छपरा: राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 7/7 कम्पनी रामजयपाल कॉलेज में नामांकन के लिए शानिवार को सातवीं बिहार बटालियन NCC के कमांडिंग अफसर कर्नल एस बी सिंह के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया हुई. इस भर्ती परीक्षा में दो सौ छात्रों ने भाग लिया. सबसे पहले छात्रों की शारीरिक परीक्षा हुई, फिर मेडिकल जांच किया गया और अंत में छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई. इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल सिंह ने कहा कि NCC के माध्यम से छात्रों को एक बेहतर नागरिक बनने का मौका मिलता है साथ ही रोज़गार के नए अवसर भी मिलते हैं.nccc

ज्ञात हो कि इसके पूर्व राजेंद्र महाविद्यालय एवं जगदम महाविद्यालय में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. शहर के तीन ही महाविद्यालय में NCC की इकाई कार्यरत है. जानकारी कैप्टेन डॉ शकील अहमद अता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

0Shares

छपरा: समाहरणालय सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहना एमडीएम के डीपीओ को महंगा पड़ सकता है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बैठक में अनुपस्थित रहे डीपीओ (एमडीएम) अजित कुमार सिंह से अनुपस्थित रहने का कारण पूछते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रपत्र ‘क’ गठित करने तथा शिक्षा विभाग को अजित सिंह के निलंबन के लिए पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया है. शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम दीपक आनंद शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली से संतुष्ट नही दिखे. उन्होंने डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह को प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने तथा इसकी सूचना देने को कहा साथ ही वेतन मद में राशि की कमी होने पर राज्य कार्यालय से आवंटन प्राप्त करने को कहा गया. छात्रवृति, पोशाक एवं साइकिल की राशि को ससमय विद्यालय को भेजने का निर्देश डीपीओ लेखा योजना को दिया गया. DSC09932

जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में सभी पदाधिकारियों को ससमय कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढने वाली छात्राओं का खाता खुलवाने का कार्य 30 सितम्बर तक पूरा करने तथा अमनौर, एकमा, मशरक एवं रिविलगंज में निर्माणाधीन केजीवीपी का निर्माण कार्य 30 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश जारी किया जिससे की 2 अक्टूबर के दिन इन विद्यालयों का उद्घाटन किया जा सके. उन्होंने डीईओ को CWJC एवं MJC से जुड़े सभी मामलों का तवरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीईओ चन्द्र किशोर यादव, डीपीओ अवधेश बिहारी, डीपीओ दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ धनञ्जय पासवान, पीओ राजेंद्र सिंह उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नदी का जलस्तर घटने लगा है पर बाढ़ ने इस बार जिले में चारों ओर जो तबाही मचाई उसने हर किसी को सोंचने पर मजबूर कर दिया. हर तरफ पानी के सैलाब के बीच लाखों प्रभावित लोगों की दयनीय स्थिति ने भयावहता का जो मंजर खड़ा किया उसने हर किसी को विवश कर दिया. हजारों लोगों के आशियाने इस भीषण तबाही की भेंट चढ़ गए और हजारों लोग आज भी सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.

हालाँकि नदी के जलस्तर में काफी तेजी से कमी आने लगी है. ऐसे में निचले इलाकों में रहने वाले लोग जिनके घर पानी में डूब गए हैं या बाढ़ के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इन लोगों के पास बाढ़ के तबाही के बाद अपने घरों को फिर से खड़ा करने की चुनौती बनी हुई है. जलस्तर घटने के बाद सड़कों एवं रेलवे लाइन के किनारे सहारा लिए हुए लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों की और लौट रहे हैं पर इन पीड़ितों का घर इस प्रकोप में जमींदोज हो गया है. कुछ लोग घर के टूटे हुए अवशेष को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे है और कुछ लोग सरकारी मुआवजे के सहारे अपने आशियाने को फिर से बनाने के प्रयास में तमाम कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.

सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की झोंपड़ी क्षतिग्रस्त होने पर 4100 रूपए जबकि कच्चा मकान के आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर 3200 रूपए के अनुदान की व्यवस्था की है पर गंगा, घाघरा और सोन में आये उफान से प्रभावित बाढ़ पीड़ितों के डूब चुके घर को बनाने के सरकार ने जिस अनुदान राशि की व्यवस्था की है वो इन पीड़ितों के लिए नाकाफी साबित हो रही है.

0Shares

छपरा: बाढ़ में प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण कराकर अनुग्रह राशि वितरण एवं बाढ़ से क्षति एवं उनके पुर्नस्थापन पर होने वाले व्यय के आकलन के संबंध में जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को आरटीजीएस के माध्यम से ही अनुग्रह राशि की भुगतान की जायेगी.

10 सितम्बर तक पीड़ितों की सूची तैयार करे अंचलाधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित अंचल छपरा सदर, रिविलगंज, सोनपुर, दिघवारा, गड़खा, दरियापुर, मांझी एवं जलालपुर के अंचल के अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हालत में 10 सितम्बर 2016 तक बाढ़ पीड़ितों की सूची तैयार कर ली जाय. अंचलाधिकारियों का यह महत्वपूर्ण दायित्व है. वैसे बाढ़ पीड़ितो की सूची जिनका मकान एवं फसल की क्षति हुयी है, तैयार करें. जिन बाढ़ पीड़ितो का खाता नहीं खुला है, अभियान चलाकर उनका खाता खुलवा दें. जिनका खाता खुला हुआ है, वैसे बाढ़ पीड़ितो के अनुग्रह राशि का वितरण भी साथ-साथ आरटीजीएस के माध्यम से कराये.

बिचौलियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो से यह शिकायत आ रही है कि बाढ़ पीड़ितो को मकान क्षति या फसल क्षति के लिए अनुग्रह राशि दिलवाने के हेतु सूची में नाम जोड़ने के लिए अवैध रूप से बिचैलियों के द्वारा राशि की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधि या बिचौलियों बाढ़ पीड़ितो को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए अवैध राशि की मांग करते है, वैसे बिचौलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी ऐसे मामलों की जांचकर अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिदिन संध्या 6 बजे तक जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन देंगे. वे यह भी प्रतिवेदन देंगे कि कितने लोगो को जी0आर0 दिया गया है.

इसे भी पढ़े: बिचौलियों से सावधान रहें बाढ़ पीड़ित: जिलाधिकारी

उन्होंने कहा बाढ़ प्रभावित वैसे अंचल के अंचलाधिकारी, जिन्होंने सूखा राहत पैकेट का वितरण नहीं किया है, वे आपदा प्रबंधन विभाग से आवंटित सूखा राहत प्राप्त कर बाढ़ पीड़ितो के बीच बटवां देंगे. उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपना-अपना प्रतिवेदन अनुमंडलाधिकारी को देंगे. अनुमंडलाधिकारी जिलाधिकारी को रिर्पोट करेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे अंचल जिन्होंने बाढ़ पीड़ितो को बरतन एवं वस्त्र के लिए 600 रूपये प्रति बाढ़ पीड़ित बांटे है, उसका वास्तविक राशि की मांग करेंगे. किसी भी स्थिति में बढ़ा-चढ़ा कर बिल प्रस्तुत नहीं करेंगे. वहीं राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त की जायेगी. अनुमंडलाधिकारी सदर एवं सोनपुर यह प्रमाणित करेंगे कि किस तारीख को कितनी नाव चली है, एक दिन का एक नाविक का भुगतान 252 रूपया किया जाना है. अंचलाधिकारी यह भी देखेंगे कि वैसे बाढ़ पीड़ितों का नाम अनुग्रह राशि भुगतान की सूची में न छुट जाय, जो बाढ़ प्रभावित रहें है. वैसे लोगो का नाम न जुड़े, जो बाढ़ प्रभावित नही है. जिस पंचायत में जितने लोग प्रभावित हुए है, उन्हीं का नाम निष्पक्ष तरीको से तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चूड़ा, गुड़, सतू, पाॅलीथीन सिट्स का वितरण तो हो चुका है, अब बाढ़ पीड़ितो के बीच अनुग्रह राशि (जी0आर0) का वितरण होगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वितरण के आकड़ों को आपदा प्रबंधन विभागीय आॅन-लाईन पोर्टल पर अद्यतन आईटी प्रबंधक के माध्यम से करवाया जाय.

बाढ़ राहत से संबंधित शिकायतों का निष्पादन अनुमंडल और अंचल स्तर से 48 घंटो के अंदर किया जाय. उन्होंने कहा कि हर हालत में बाढ़ से हुयी आधारभूत संरचना, जानमाल एवं फसल क्षति का आकलन 10 सितम्बर तक कर बाढ़ पीड़ितो की सूची बनाकर अनुग्रह राशि वितरित की जाय.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अनुमंडल अधिकारी सदर एवं सोनपुर सभी अंचल के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के युवा नेता धीरज कुमार सिंह को छपरा सदर का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है.

मंडल अध्यक्ष चुने जाने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उनको सौंपी गयी दायित्व पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

धीरज कुमार सिंह छात्रों के हित के लिए आन्दोलन करते रहे है. इनके नेतृत्व में जेपीयू में सीट वृद्धि आन्दोलन और अनशन किया गया था. यूथ पार्लियामेंट में 2013 में संसद भवन में सम्मानित भी हो चुके है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके समर्थकों में हर्ष है.

0Shares

छपरा: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनी. सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने दरोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 

पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आयुक्त.
पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आयुक्त.                                        Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today   

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे.  

पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय का जन्म 2 सितम्बर 1922 को सारण जिले में हुआ था. वे बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे. 16 फ़रवरी 1970 से 22 दिसम्बर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

0Shares

छपरा: बाढ़ से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च पथ 19 की मरम्मति शीघ्र होगी. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि विगत दिनो आयी भीषण बाढ़ के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त हो गया है. यह जिला का प्रमुख पथ है, जो प्रमंडलीय मुख्यालय को पटना से जोड़ता है. पथ के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस पर आवागमन में अत्यन्त कठिनाई हो रही है.

उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल 19, गुलजार बाग पटना परियोजना पदाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाजीपुर को यथाशीघ युद्ध स्तर पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 की मरम्मति कराकर इस पथ को अविलम्ब यातायात हेतु सुगम बनाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के दहियावां जगदम्बा रोड में छापा मार कर पुलिस ने एक सौ लीटर देशी शराब  के साथ टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार टेम्पो चालक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिवबाजार मुहल्ले के निवासी पप्पू प्रसाद बताया जाता है.

पुलिस ने नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर टेम्पो पर शराब लादकर कटरा ले जा रहे टेम्पो को जब्त किया. छापेमारी बुधवार की शाम को की गयी. इस संबंध में पुलिस ने नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.

0Shares

छपरा: मोटर साईकिल चालकों को अपने वाहन के प्रदूषण जाँच को लेकर अब महज 30 रूपये जाँच केंद्र पर देने होंगे.

प्रदुषण जाँच केन्द्रों पर वाहन मालिकों से ली जाने वाली राशि को लेकर बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर इसकी सूचना दी हैं.

बिहार मोटर साईकिल नियमावली 2003 के नियम 163(ग) के अनुसार अनुज्ञप्तिधारी प्रदूषण जाँच केन्द्रों के लिए नई दर निर्धारित की गयी हैं.

ई निर्धारित दर  

दो पहिया और तिपहिया वाहन- 30 रुपयें
हल्का मोटर वाहन- 50 रुपयें
अन्य के लिए- 75 रूपये की राशि निर्धारित की गयी हैं.

0Shares

छपरा: गहमागहमी और शोरशराबे के बीच जिला परिषद् की पहली सामान्य बैठक जिला परिषद् के सभागार में आयोजित की गई. उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बैठक के प्रारम्भ में सभी निर्वाचित सदस्यों को नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी सदस्यों से सरकार की योजनाओं का जिलापरिषद् के माध्यम से सफल क्रियान्वयन की अपील की.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से विकास कार्य को गति प्रदान की जाएगी, वहीँ उपाध्यक्ष सुनील राय ने पारदर्शिता के साथ जिला परिषद् के कार्यों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही.

जिला परिषद् के इस नए कार्यकाल में अधिकतर सदस्य पहली बार चुनकर आये हैं. सभी नए चयनित सदस्यों के चेहरे पर आज एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था. सबने पूरी गंभीरता के साथ सभागार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

हालांकि इस पहली बैठक में कई मुद्दों को लेकर विवाद भी हुआ. जिला परिषद् के अनुभवी सदस्य विजय प्रताप सिंह ‘चुन्नु’ ने दाउदपुर में प्रस्तावित औषधालय के निर्माण में हो रही लापरवाही का मुदा उठाया तो सभागार में काफी गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई,वहीँ जिला परिषद् सदस्या प्रियंका कुमारी ने बुलंद स्वर में कार्यावली में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग उठाई.

इस बैठक में नए प्रस्तावों के साथ-साथ पूर्व के किये गए कार्यों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया. वहीँ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कृषि की योजनाओं से जिप सदस्यों को अवगत कराने की बात कही ताकि सरकार द्वारा प्रायोजित कृषि योजनाओं का सफलतापूर्वक निष्पादन हो सके.

0Shares

छपरा: शिविरो में नहीं रह रहें बाढ़ पीड़ितों को सूखा राहत के रूप में चूड़ा के बदले सूखा राहत पैकेट 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 नमक का पैकेट, 1 हल्दी का पैकेट दिया जायेगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि सदर प्रखंड बरहाड़ा महाजी में 1,000 पैकेट, रिविलगंज में 300 पैकेट तथा जलालपुर में 50 सूखा राहत पैकेट का वितरण हो चुका है.

जिलाधिकारी ने बताया कि 31 बाढ़ राहत शिविरों में 46,412 बाढ़ राहत पीड़ितों को पका भोजन कराया जा रहा है. बाढ़ राहत शिविर में नहीं रह रहें बाढ़ पीड़ितों को अबतक 2729 क्विंटल चूड़ा, 481.80 क्विंटल गुड, 26 क्विंटल सतू एवं 15459 पाॅलीथिन सिट्स बाढ़ प्रभावित अंचल सदर छपरा, रिविलगंज, गड़खा, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, मांझी एवं जलालपुर में दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सदर छपरा में 350 क्विंटल पशुचारा, रिविलगंज में 100 क्विंटल पशुचारा, गड़खा में 200 क्विंटल पशुचारा, दिघवारा में 200 क्विंटल पशुचारा, सोनपुर में 400 क्विंटल पशुचारा, कुल 1250 क्विंटल पशुचारा का वितरण किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों में विस्थापित एवं अन्य प्रभावित परिवारो के चिकित्सा व्यवस्था असैनिक शल्य सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण के नेतृत्व में की गयी है. 21 मेडिकल कैम्पों में एक-एक चिकित्सकों एवं एक-एक एएनएम की प्रतिनियुक्ति मानव दवाओं के साथ की गयी है. अभी तक 12745 व्यक्तियों का ईलाज किया गया है. साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में 13 पशु कैम्प कार्यरत है, जिसमें 7309 पशुओ की चिकित्सा करायी गयी है. उन्होंने कहा कि 23 नये चापाकल गाड़े गये है. 52 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है. 50 शौचालयों का निर्माण कराया गया है. राहत कैम्पों में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के अतिरिक्त हैलोजन टैबलेट एवं 3500 क्लोरीन टैबलेट उपलब्ध कराया गया है.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के सारण जिलाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया हुई. अध्यक्ष पद के लिए मौजूदा अध्यक्ष पंडित वेदप्रकाश उपाध्याय समेत 13 लोगों ने नामांकन किया.

नामांकन करने वालों में पंडित वेदप्रकाश उपाध्याय, रणजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, श्रीनिवास  सिंह, रमेश प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निरंजन सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, सुरेश विश्वकर्मा, श्रीकांत पाण्डेय, सुदामा तिवारी, सुशिल कुमार गुप्ता, और मनोज सिंह शामिल है.

इतनी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा नामांकन करने से मौजूदा अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने की अटकलों पर विराम लग गया है. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव को नियुक्त किया गया था जो नामांकन प्रक्रिया के बाद 31 मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों से रायशुमारी कर प्रदेश नेतृत्व को अवगत करायेंगे. जिसके बाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनय सिंह, पूर्वविधायक जनक सिंह छपरा नगर के प्रतिनिधि श्याम बिहारी अग्रवाल आदि अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान ने दी.

0Shares