छपरा: नगर थाना क्षेत्र के दहियावां जगदम्बा रोड में छापा मार कर पुलिस ने एक सौ लीटर देशी शराब के साथ टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार टेम्पो चालक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिवबाजार मुहल्ले के निवासी पप्पू प्रसाद बताया जाता है.
पुलिस ने नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर टेम्पो पर शराब लादकर कटरा ले जा रहे टेम्पो को जब्त किया. छापेमारी बुधवार की शाम को की गयी. इस संबंध में पुलिस ने नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
A valid URL was not provided.