छपरा: गहमागहमी और शोरशराबे के बीच जिला परिषद् की पहली सामान्य बैठक जिला परिषद् के सभागार में आयोजित की गई. उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बैठक के प्रारम्भ में सभी निर्वाचित सदस्यों को नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी सदस्यों से सरकार की योजनाओं का जिलापरिषद् के माध्यम से सफल क्रियान्वयन की अपील की.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से विकास कार्य को गति प्रदान की जाएगी, वहीँ उपाध्यक्ष सुनील राय ने पारदर्शिता के साथ जिला परिषद् के कार्यों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही.
जिला परिषद् के इस नए कार्यकाल में अधिकतर सदस्य पहली बार चुनकर आये हैं. सभी नए चयनित सदस्यों के चेहरे पर आज एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था. सबने पूरी गंभीरता के साथ सभागार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
हालांकि इस पहली बैठक में कई मुद्दों को लेकर विवाद भी हुआ. जिला परिषद् के अनुभवी सदस्य विजय प्रताप सिंह ‘चुन्नु’ ने दाउदपुर में प्रस्तावित औषधालय के निर्माण में हो रही लापरवाही का मुदा उठाया तो सभागार में काफी गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई,वहीँ जिला परिषद् सदस्या प्रियंका कुमारी ने बुलंद स्वर में कार्यावली में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग उठाई.
इस बैठक में नए प्रस्तावों के साथ-साथ पूर्व के किये गए कार्यों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया. वहीँ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कृषि की योजनाओं से जिप सदस्यों को अवगत कराने की बात कही ताकि सरकार द्वारा प्रायोजित कृषि योजनाओं का सफलतापूर्वक निष्पादन हो सके.