छपरा: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनी. सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने दरोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय का जन्म 2 सितम्बर 1922 को सारण जिले में हुआ था. वे बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे. 16 फ़रवरी 1970 से 22 दिसम्बर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.