NCC के भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए 200 छात्र

छपरा: राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 7/7 कम्पनी रामजयपाल कॉलेज में नामांकन के लिए शानिवार को सातवीं बिहार बटालियन NCC के कमांडिंग अफसर कर्नल एस बी सिंह के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया हुई. इस भर्ती परीक्षा में दो सौ छात्रों ने भाग लिया. सबसे पहले छात्रों की शारीरिक परीक्षा हुई, फिर मेडिकल जांच किया गया और अंत में छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई. इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल सिंह ने कहा कि NCC के माध्यम से छात्रों को एक बेहतर नागरिक बनने का मौका मिलता है साथ ही रोज़गार के नए अवसर भी मिलते हैं.nccc

ज्ञात हो कि इसके पूर्व राजेंद्र महाविद्यालय एवं जगदम महाविद्यालय में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. शहर के तीन ही महाविद्यालय में NCC की इकाई कार्यरत है. जानकारी कैप्टेन डॉ शकील अहमद अता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

0Shares
A valid URL was not provided.