भाजपा के जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 13 लोगों ने किया नामांकन

भाजपा के जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 13 लोगों ने किया नामांकन

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के सारण जिलाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया हुई. अध्यक्ष पद के लिए मौजूदा अध्यक्ष पंडित वेदप्रकाश उपाध्याय समेत 13 लोगों ने नामांकन किया.

नामांकन करने वालों में पंडित वेदप्रकाश उपाध्याय, रणजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, श्रीनिवास  सिंह, रमेश प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निरंजन सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, सुरेश विश्वकर्मा, श्रीकांत पाण्डेय, सुदामा तिवारी, सुशिल कुमार गुप्ता, और मनोज सिंह शामिल है.

इतनी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा नामांकन करने से मौजूदा अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने की अटकलों पर विराम लग गया है. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव को नियुक्त किया गया था जो नामांकन प्रक्रिया के बाद 31 मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों से रायशुमारी कर प्रदेश नेतृत्व को अवगत करायेंगे. जिसके बाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनय सिंह, पूर्वविधायक जनक सिंह छपरा नगर के प्रतिनिधि श्याम बिहारी अग्रवाल आदि अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें