छपरा: बाढ़ से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च पथ 19 की मरम्मति शीघ्र होगी. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि विगत दिनो आयी भीषण बाढ़ के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त हो गया है. यह जिला का प्रमुख पथ है, जो प्रमंडलीय मुख्यालय को पटना से जोड़ता है. पथ के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस पर आवागमन में अत्यन्त कठिनाई हो रही है.
उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल 19, गुलजार बाग पटना परियोजना पदाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाजीपुर को यथाशीघ युद्ध स्तर पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 की मरम्मति कराकर इस पथ को अविलम्ब यातायात हेतु सुगम बनाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.