MDM डीपीओ हो सकते है निलंबित, डीएम ने दिया निर्देश

छपरा: समाहरणालय सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहना एमडीएम के डीपीओ को महंगा पड़ सकता है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बैठक में अनुपस्थित रहे डीपीओ (एमडीएम) अजित कुमार सिंह से अनुपस्थित रहने का कारण पूछते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रपत्र ‘क’ गठित करने तथा शिक्षा विभाग को अजित सिंह के निलंबन के लिए पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया है. शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम दीपक आनंद शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली से संतुष्ट नही दिखे. उन्होंने डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह को प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने तथा इसकी सूचना देने को कहा साथ ही वेतन मद में राशि की कमी होने पर राज्य कार्यालय से आवंटन प्राप्त करने को कहा गया. छात्रवृति, पोशाक एवं साइकिल की राशि को ससमय विद्यालय को भेजने का निर्देश डीपीओ लेखा योजना को दिया गया. DSC09932

जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में सभी पदाधिकारियों को ससमय कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढने वाली छात्राओं का खाता खुलवाने का कार्य 30 सितम्बर तक पूरा करने तथा अमनौर, एकमा, मशरक एवं रिविलगंज में निर्माणाधीन केजीवीपी का निर्माण कार्य 30 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश जारी किया जिससे की 2 अक्टूबर के दिन इन विद्यालयों का उद्घाटन किया जा सके. उन्होंने डीईओ को CWJC एवं MJC से जुड़े सभी मामलों का तवरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीईओ चन्द्र किशोर यादव, डीपीओ अवधेश बिहारी, डीपीओ दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ धनञ्जय पासवान, पीओ राजेंद्र सिंह उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.