छपरा: छात्र लोक समता पार्टी के स्थानीय कार्यालय में शनिवार को वार्ड स्तरीय बैठक की कई. बैठक में उपस्थित छात्र नेताओं ने कहा कि सूबे में गिरती शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आन्दोलन की जरुरत है. संगठन के राष्ट्रीय सचिव राहुल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा विभाग की पोल खुली है, उससे मेधावी छात्रों के करियर पर प्रभाव पड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की परीक्षा में भारी अनियमितता हुई है.
सूबे में शिक्षा की गिरावट को देखते हुए आगामी बुधवार को छात्र लोक समता पार्टी द्वारा आक्रोश मार्च निकला जायेगा. जिलाध्यक्ष प्रद्धुमन सिंह ने अपने हक़ और अधिकार के लिए छात्रों को एक जुट होने का अहवाह्न किया. इस अवसर पर संदीप सिंह, विशाल सिंह, रजनीश बाबा, साकेत श्रीवास्तव, नितेश जयसवाल, रंजन कुमार, नितेश राय आदि अन्य छात्रों ने अपने विचार रखे.