Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के सदस्य रोट्रेक्टर निरव कुमार के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय एस के पब्लिक स्कूल नेवाजी टोला में मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने पौधारोपण करके एक अनूूठी मिशाल पेश की.

A valid URL was not provided.

इस दौरान मुख्य अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जनरेशन पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं, जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है. ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, निकुंज कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, निरव कुमार, पंकज कुमार तथा विद्यालय के सहायक निदेशक शुभम कुमार उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: ईद-उल-अजहा नजदीक आते ही बाज़ारों मे रौनक है और मार्केट सज-धज कर तैयार है. व्यापारी दूर-दूर से बकरा लेकर मार्केट पहुँच रहे है. मार्केट में बरबरी बकरों की भरमार है. एक ओर जहां बकरे चार हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक में मिल रहे हैं. ईद-उल-अजहा का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा.

कुर्बानी के लिए पालते हैं बकरे

शहर में बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो तीस-चालीस हजार की कीमत वाले बकरे नहीं खरीद सकते. ऐसे लोग बकरा मंडी से दो से तीन माह बच्चों को चार से पांच हजार रुपए में खरीद कर पालते हैं. साल भर में ये बकरे के बच्चे बड़े हो जाते हैं. वहीं पाले हुए जानवर की कुर्बानी को इस्लाम में अफजल भी बताया गया है.

शौक में खरीदते हैं मंहगे बकरे
बकरों के शौकीन शहर में कई हैं, जो यहां बिकने आए खूबसूरत व तंदुरुस्त बकरों को ही खरीदना पसंद करते हैं. अब तक बकरों के बाज़ार मे 50 हज़ार का एक बकरा बिका है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले से अपराध की योजना बनाते हुए दो कुख्यात अपराध कर्मियों समेत 5 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी समेत 5 अपराधियो को गिरफ्तार कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक महतो तथा दीपक राय कुख्यात अपराधी हैं. इन सभी को अपराध की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.
विभिन्न आपराधिक घटना में जेल गया है दीपक राय
अपराधी दीपक महतो एवं दीपक राय पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक लूट के कांडों में जेल जा चुके हैं. आपको बता दें कि हाल ही में 30 जुलाई भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हुए कैश लूट, अवतार नगर में 11 जुलाई को हुए कैश लूट एवं गरखा थाना एवं खैरा थाना अंतर्गत हुए मोटरसाइकिल लूट में इनकी संलिप्तता सामने आई है. साथ ही विभिन्न लूट मामलों में भी यह फरार चल रहे थे.
लूटी बाइक भी बरामद
गिरफ्तार अपराध कर्मी दीपक राय की निशानदेही पर गरखा थाना कांड संख्या 468/ 19 में लूटी गई टीवीएस मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया. इसके अलावा खैरा थाना अंतर्गत से भी इस गिरोह द्वारा मोटरसाइकिल लूटी गई थी जो पूर्व में नगर थाना में ही बरामद कर लिया गया था तथा उसी रात्रि इसी गिरोह द्वारा जेल में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का मोटरसाइकिल लूट के क्रम में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस गिरोह के अन्य सदस्य एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सारण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. साथ ही अपराधी दीपक राय डोरीगंज थाना अंतर्गत अवैध अग्नियास्त्र एवं लूट की घटना में फरार चल रहा था.
शहर के इन मुहल्लों के निवासी हैं अपराधी
सारण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अन्य तीन अपराधियों में प्रांजल कुमार जो छपरा के नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर का निवासी हौ. वहीं अपराधी रौशन कुमार छपरा शहर के दलदली बाजार का निवासी है. वही तीसरा अपराधी चंदन कुमार उर्फ छोटू छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ले का निवासी है. वहीं कुख्यात अपराधी दीपक राय डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद का निवासी है. साथ ही साथ दूसरा कुख्यात दीपक महतो डोरीगंज थाना क्षेत्र के ही जलालपुर का निवासी है.
कुख्यात अपराधियों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज 
अपराधी दीपक राय का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है. उसके खिलाफ सारण जिले के विभिन्न थानो क्षेत्र 12 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. जिसमें गरखा थाना, खैरा थाना, भगवान बाजार थाना, डोरिंगज थाना अवतार नगर थाना, मुफ़स्सिल थाना में एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अपराधी दीपक महतो के खिलाफ भी विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें गरखा, खैरा, भगवान बाजार थाना, अवतार नगर थाना, डोरीगंज थाना में यह मामले दर्ज हैं.
चार थानों की पुलिस व एसआईटी ने मिलकर अपराधियों को दबोचा
इन अपराधियों के पकड़ने में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, भगवान बाजार थाना के ही अमरेंद्र कुमार, महेश कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार डोरीगंज थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान , खैरा थाना अध्यक्ष अरुणंजय कुमार, एसआईटी के मिथिलेश कुमार के साथ एसआईटी के टेक्निकल आरक्षी भी शामिल रहे. इस तरह इन अपराधियों को पकड़ने में चार थानों की पुलिस व एझ आईटी की टीम लगाई गई थी.
0Shares

Chhapra: छपरा शहर के बीचों-बीच तीन मुख्य रेलवे क्रॉसिंग (जगदम् कॉलेज स्थित समपार संख्या-47E, गॉंधी चौक से आगे नेवाजी टोला अवस्थित रेलवे क्रासिंग संख्या LC47 तथा भिखारी ठाकुर चौक से आगे छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित रेलवे क्रासिंग LC41) पर ROB का निर्माण किया जाएगा. इन रेलवे ढालों पर हमेशा जाम लगने एवं स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करने के मद्देनजर जिला पदाधिकारी सारण ने प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग से अनुरोध किया गया था.

DPR हो रहा तैयार 

जिसके आलोक में पथ निर्माण विभाग द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, छपरा से संभाव्यता प्रतिवेदन की मांग की गयी है. जिसे कार्यपालक अभियन्ता द्वारा दिनांक 2 अगस्त को विभाग में उपलब्ध करा दिया गया है. इसके पश्चात् पथ निर्माण विभाग से निदेश प्राप्त होने के उपरांत उक्त तीनों ROB का DPR तैयार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

जाम से मिलेगी राहत

उक्त तीनों ROB के निर्माण हो जाने से लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर घंटो लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी.

छपरा से मेहिया तक पथ मरम्मती के लिए 60 लाख स्वीकृत 

इसके साथ ही जिलाधिकारी के अनुरोध के आलोक में पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना द्वारा छपरा-मुजफ्फरपुर पथ अंतर्गत नेवाजी टोला चौक से NH-102 ROB मेहिंया तक पथ के मरम्मति कार्य हेतु 60 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जिसके आलोक में निविदा की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. उक्त पथ की मरम्मति के उपरांत वहॉं आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से आमजनों को मुक्ति मिलेगी तथा पटना, मुजफ्फरपुर आदि स्थानों पर जाने में काफी सहूलियत भी.

0Shares

Chhapra:  सिवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के पास कांवरियों से भरी पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई. इस दौरान 10 से अधिक कांवरिया बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इस घटना में 1 कावंरिया की मौत हो गयी है.

बताया जा रहा है कि ये सभी बाबा धाम से लौट कर सिवान जा रहे थे. इसी दौरान छपरा सिवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप सुबह के समय पिकअप वैन पलट गया. जिससे 1 कांवरिया की मौत हो गई.

आनन-फानन में सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 8 की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसी दौरान 1 ने दम तोड़ दिया. वहीं दो कांवरियों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है.

इस दौरान सदर अस्पताल में चीख पुकार मची रही. एक कांवरिया ने बताया कि वह सभी बाबा धाम से अपने घर सिवान लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. उसने बताया कि गाड़ी बिल्कुल सामान्य स्पीड में चल रही थी कि अचानक देवरिया के समय सड़क किनारे बाएं तरफ गाड़ी पलट गई.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 458 महिलाओं ने बंध्याकरण कराई है। वहीं 4 पुरुषों का भी नसबंदी किया गया है। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक चलाया गया। जिले के सोनपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा महिलाओं ने बंध्याकरण करायी है।

बंध्याकरण कराने वाली एवं कॉपर टी लगवाने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के अत्यधिक इस्तेमाल पर ज़ोर देने के साथ विभिन्न गतिविधियों के जरिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया।

यहां बता दें कि 11 जुलाई से जिलों में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए चलायी जा रही सारथी जागरूकता रथ का संचालन 31 जुलाई तक किया गया परिवार नियोजन के दूरगामी फ़ायदों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लायी गई । परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर विशेष बल दिया गया ।

आशा कार्यकर्ता व एएनएम का कार्य सराहनीय

आशा एवं एएनएम के सहयोग से 15 साल से 49 साल तक के योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के विषय में भी जानकारी दी गई । परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में गति लाने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र के साथ जिला सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोंडोम ,गर्भनिरोधक गोली एवं अंतरा इंजेक्शन की उपलब्धता भी बढ़ायी गई ।

परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन धनराशि

परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रोत्साहन धनराशि दी गयी है।

 महिला नसबंदी के लिए 2000 रुपए
 पुरुष नसबंदी के लिए 3000 रुपए
 प्रसव के बाद महिला नसबंदी कराने पर 3000 रुपए
 प्रसव के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपए
 गर्भपात के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपए
अंतरा सुई लगाने पर महिला को 100 रुपए

किस प्रखंड में कितना बंध्याकरण

अमनौर 24
बनियापुर 26
लहलादपुर 18
दरियापुर 24
दिघवारा 16
एकमा 7
गड़खा 33
जलालपुर 20
नगरा 14
मांझी 30
मढ़ौरा 11
मसरक 17
पानापुर 6
परसा 30
मकेर 38
रिविलगंज 10
सदर ब्लॉक 6
सोनपुर 42
तरैया 9
इसुआपुर 7
सदर अस्पताल 16

क्या कहते है सिविल सर्जन

जिले में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया गया था। पखवाड़ा के कुल 458 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है। सोनपुर में सबसे ज्यादा बंध्याकरण किया गया है। यहां 42 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है।

डॉ. माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन सारण

0Shares

Chhapra:  भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370/ 35 A खत्म करने पर छपरा में विजय उत्सव दिवस मनाया गया. जैसे ही भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू कश्मीर के 370/ 35A को समाप्त करने का बिल पेश किया. इसके बाद से ही हर तरफ लोग खुशी का इजहार करने लगे. हालांकि विपक्ष ने इसे देश के लिए काला दिन बताया.

इस मौके पर छपरा के नगरपालिका चौक पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी की गई. साथ ही साथ सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया. सभी लोग एक स्वर में भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई दे रहे थे. वह बीजेपी के कार्यकर्ता जमकर नारा लगा रहे थे.

धारा 370 हटाये जाने के बाद छपरा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि संसद में ऐतिहासिक बिल पेश कर जम्मू कश्मीर में 370 और 35A खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने जो पूर्व की सरकार पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं कांग्रेस के द्वारा लगाया गया था उस पाप को राजनीतिक इच्छाशक्ति से शुद्ध गंगाजल द्वारा धोने का काम किया है. आज का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज होगा.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम दयाल शर्मा ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में 370/35A हटाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सहादत को बेकार नहीं जाने दिया . आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. वहीं कश्मीर में शहीद हुए जवानों का बलिदान भी बेकार नहीं गया.

छपरा बीजेपी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने जो ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाया है उसेसे पूरे देश में जश्न मन रहा है. इस दौरन नगरपालिका चौक पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पंडित वेद प्रकाश उपाध्याय, पंडित वंशीधर तिवारी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह शामिल थे. उक्त जानकरी की धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर RMS  स्पीड पोस्ट विंडो पर लोगों ने काफी हंगामा किया. एक-दो दिनों से स्पीड पोस्ट काउंटर लोगों की भीड़ उमड़ रही है.इस दौरान काउंटर धीमा चलने के कारण लोग भड़क गए और काफी हंगामा किया. भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने हस्तक्षेप किया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. लोगों ने आरोप लगाया कि वो लाइन में खड़े होकर स्पीड पोस्ट करने पहुंच रहे हैं. लेकिन वहां कार्यरत कर्मियों द्वारा काफी धीमी गति से काम किया जा रहा है. जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ जा रही है.
आपको बता दें कि छपरा डाकघर का भी यही हाल है. यहां भी स्पीड पोस्ट करने वालों की काफी ज्यादा भीड़ लगी रह रही है. लोग परेशान हैं लेकिन व्यवस्था के नाम पर लोगों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है .

आपको बता दें कि समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की बहाली प्रक्रिया चल रही है. जिस कारण स्पीड पोस्ट काउंटरों पर लोगों की भीड़ गई. वहीं रक्षाबंधन त्यौहार भी नजदीक होने से लोग दूरदराज राखी भेज रहे हैं. इस वजह से काउंटर पर तेजी से काम नहीं हो पा रहा.

0Shares

Chhapra: तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुंगालाल शास्त्री ने की.

महोत्सव के संयोजक उमाशंकर साहू ने बताया कि बैठक में तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव 21-22 सितम्बर को स्थानीय मजहरूल हक एकता भवन में आयोजित करने का निर्णय हुआ. राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आयोजन में भोजपुरी क्षेत्र के सभी सांसदों एवं विधायक सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों विद्वानों को आमंत्रित किया जायेगा. साथ ही भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए संगठित आन्दोलन की अंतिम लड़ाई के लिए गाँव के आम भोजपुरिया लोगों को जोड़ा जायेगा.

उन्होंने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने के लिए भोजपुरी के लोक कलाकारों को बुलाया जायेगा. भोजपुरी के साहित्य को समृद्ध बनाने के साहित्यिक स्मारिका रूप रंग का प्रकाशन भी इस अवसर पर किया जाएगा.
बैठक में उर्मिला श्रीवास्तव को सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजक सर्वसम्मति से बनाया गया.

इसे भी पढ़ें: खास मुलाक़ात: जीतना चाहते है तो बनना होगा श्रेष्ठ

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष सभापति बैठा, कश्मीरा सिंह, शेख नौशाद, पवन गुप्ता, नवीन कुमार, राजशेखर सिंह, पप्पू आदि मौजूद रहे.

 

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तिलक शाखा की गुरुदक्षिणा उत्सव रविवार को शिवशंकर पैलेस में आयोजित की गई.

गुरुदक्षिणा उत्सव में मौना वानगंज एवं दालदाली बाजार व मौना बानगंज मुहल्ले के स्वयंसेवक मौजूद थे. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री अरविन्द सिंह का उद्बोधन हुआ.

श्री सिंह ने वर्तमान परिस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ समाज के भिन्न -भिन्न वर्गों के बीच में काफी सराहनीय कार्य कर रहा है और लोगों में राष्ट्रीयता की भावना को पुष्ट करने का काम कर रहा है. उन्होंने ने व्यक्ति के जीवन में गुरु की महत्ता को भी विस्तार से बताते हुए कहा कि बिना गुरु के बिना ज्ञान नहीं हो सकता है. कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी स्वयंसेवकों ने अपने गुरु भगवाध्वज की पूजा-अर्चना कर राशि समर्पित की.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शम्भु कमलाकर, जटी विश्वनाथ मिश्र, हलिवंत सिंह, रामेश्वर राय, राघव प्रसाद ,रजनीश सुधाकर, नारायण कुमार, सत्यप्रकाश मिश्र, प्रह्लाद कुमार , सत्य प्रकाश गुप्ता, विपुल मिश्रा, अरविन्द गुप्ता, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, प्रेमजीत चौरसिया, प्रह्लाद जी, प्रणव कुमार ,वीरेंद्र कुमार सिंह, आदित्य, ईशु, आदि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारियों तथा जिले में चल रही विकास कार्यां की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुयी. इस बैठक में जिला के प्रभारी सचिव मनिष वर्मा भी उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार की विशेष योजनाओं और कार्यक्रमों के जो लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं उसे अधिकारी ससमय प्राप्त करें और जनहित से जुड़े कार्यों को बेहतर ढ़ग से निष्पादित करें ताकि लोग लाभांवित हो सकें.

समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक सारण एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों को बिन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि मानक एसओपी के अनुसार सभी तैयारी पूरी कर लीं गयी है. जिले के संकटग्रस्त परिवार की पहचान कर ली गयी है और 155374 परिवार का डेटाबेस तैयार कर वेवसाईट पर अपलोड कर दिया गया है. 20 हजार और परिवार का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही अपलोड करा दिया जाएगा. इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि जिन जिलों में अभी बाढ़ आयी थी वहाँ इसके डेटाबेस के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों के खातो में कैश ट्रांसफर में काफी सहुलीयत हुयी और यह तीन दिनो में हीं संपन्न करा दिया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि 449 निजी नाविकों को चिन्हित किया गया है जिसमें 239 से एकरारनामा की गयी है. अंचल स्तर पर भी नाव मालिक और सी.ओ. की बैठक कर ली गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि 376 टेन्ट की व्यवस्था रखी गयी है जिसका समय समय पर भौतिक सत्यापन किया जाता है. सामग्री आपूर्ति के लिए निविदा का कार्य पूर्ण है और आपूर्ति कर्त्ता को ससमय आपूर्ति कराने का निदेश दिया गया है. 54 तरह की मानव दवा एवं 33 तरह की पशुदवा की उपलब्धता है. पशुचारा का दर निर्धारित है. शरणस्थली के रुप में 178 स्थल चिन्हित किये गये हैं जहाँ जरुरत पड़ने पर कैम्प एवं सामुदायिक किचेन भी चलाया जा सकता है.

सभी तटबंध सुरक्षित है, तटबंधों की सूरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है. गंगा नदी खतरे के निशान से तीन मीटर और गंडक नदी 3.5 मीटर नीचे बह रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय टाक्स फोर्स का गठन कर लिया गया है जिसकी नियमित बैठक की जाती है.

सुखाड़ की स्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि जुलाई माह में वर्षा समान्य से दस प्रतिशत अधिक हुयी है. सभी प्रखंडों में वर्षामापी यंत्र कार्यरत है और प्रखंड से प्रतिदिन प्रतिवेदन प्राप्त होते हैं.

0Shares

कायाकल्प कार्यक्रम योजना के तहत किया गया कार्यतय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

Chhapra: प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को सफ़ल बनाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संक्रमण नियंत्रण हेतु कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

जिला स्तर पर 50 लाख तक का अवार्ड

सदर अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संक्रमण रोकथाम के स्तर के मूल्यांकन के लिए कुल 500 मानक तैयार किए गए हैं। जबकि प्रखंड स्तर पर कुल 250 मानक तैयार किए गए हैं। तय मानकों के अनुरूप जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों का मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कृत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किन्हीं दो जिला स्तरीय अस्पतालों को पुरस्कृत करने का प्रावधान है।

इसमें पहले स्थान पर रहने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को 50 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 20 लाख रुपए देने का प्रावधान है। राज्य स्तर पर किन्हीं दो बेहतर प्रदर्शन करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल को भी अवार्ड के रूप में धनराशि दी जाएगी। इसमें पहले स्थान पर रहने सीएचसी या एसडीएच को 15 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 10 लाख रुपए देने का प्रावधान है। साथ ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रथम स्थान पाने वाले स्वास्थ्य केंद्र को 2 लाख रुपए देने का प्रावधान है।

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान बनाया गया है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 हजार रुपए दिए जाते हैं।

25 प्रतिशत धनराशि स्वास्थ्य कर्मियों में वितरित

अवार्ड के रूप में प्राप्त कुल धनराशि का 75 प्रतिशत अस्पताल के सुदृढीकरण में खर्च किए जाते हैं। जबकि स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए कुल राशि का 25 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों के बीच वितरित किए जाते हैं।
तीन स्तर पर किया जाता है मूल्यांकन कायाकल्प अवार्ड के लिए कुल तीन स्तर पर मूल्यांकन किए जाते हैं। जिला स्तरीय अवार्ड के लिए आंतरिक मूल्यांकन के बाद जिला स्तर पर गठित गुणवत्ता मूल्यांकन टीम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाता है।

उसके बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा चिन्हित स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर केंद्रीय टीम को रिपोर्ट भेजी जाती है। केंद्रीय टीम द्वारा दौरा कर जिला स्तरीय अवार्ड को फ़ाइनल किया जाता है। जबकि प्रखंड स्तरीय पुरस्कार के लिए सर्वप्रथम आंतरिक मूल्यांकन होता है। इसके बाद पीयर मूल्यांकन होता है जिसमें दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के द्वारा चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाता है। आखिरी में जिला गुणवत्ता मूल्यांकन टीम द्वारा पुरस्कार घोषित किए जाते हैं।

इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार

• अस्पताल की आधारभूत संरचना
• साफ-सफाई एवं स्वच्छता
• जैविक कचरा निस्तारण
• संक्रमण रोकथाम
• अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
• स्वच्छता एवं साफ़-सफाई को बढ़ावा देना

0Shares