रेलवे क्रॉसिंग के जाम से अब मुक्त होगा छपरा शहर, तीन जगहों पर बनेगा ओवेरब्रिज

रेलवे क्रॉसिंग के जाम से अब मुक्त होगा छपरा शहर, तीन जगहों पर बनेगा ओवेरब्रिज

Chhapra: छपरा शहर के बीचों-बीच तीन मुख्य रेलवे क्रॉसिंग (जगदम् कॉलेज स्थित समपार संख्या-47E, गॉंधी चौक से आगे नेवाजी टोला अवस्थित रेलवे क्रासिंग संख्या LC47 तथा भिखारी ठाकुर चौक से आगे छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित रेलवे क्रासिंग LC41) पर ROB का निर्माण किया जाएगा. इन रेलवे ढालों पर हमेशा जाम लगने एवं स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करने के मद्देनजर जिला पदाधिकारी सारण ने प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग से अनुरोध किया गया था.

DPR हो रहा तैयार 

जिसके आलोक में पथ निर्माण विभाग द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, छपरा से संभाव्यता प्रतिवेदन की मांग की गयी है. जिसे कार्यपालक अभियन्ता द्वारा दिनांक 2 अगस्त को विभाग में उपलब्ध करा दिया गया है. इसके पश्चात् पथ निर्माण विभाग से निदेश प्राप्त होने के उपरांत उक्त तीनों ROB का DPR तैयार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

जाम से मिलेगी राहत

उक्त तीनों ROB के निर्माण हो जाने से लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर घंटो लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी.

छपरा से मेहिया तक पथ मरम्मती के लिए 60 लाख स्वीकृत 

इसके साथ ही जिलाधिकारी के अनुरोध के आलोक में पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना द्वारा छपरा-मुजफ्फरपुर पथ अंतर्गत नेवाजी टोला चौक से NH-102 ROB मेहिंया तक पथ के मरम्मति कार्य हेतु 60 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जिसके आलोक में निविदा की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. उक्त पथ की मरम्मति के उपरांत वहॉं आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से आमजनों को मुक्ति मिलेगी तथा पटना, मुजफ्फरपुर आदि स्थानों पर जाने में काफी सहूलियत भी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें