छपरा शहर से कुख्यात अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, दर्जनों आपराधिक घटनाओं को दिया था अंजाम

छपरा शहर से कुख्यात अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, दर्जनों आपराधिक घटनाओं को दिया था अंजाम

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले से अपराध की योजना बनाते हुए दो कुख्यात अपराध कर्मियों समेत 5 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी समेत 5 अपराधियो को गिरफ्तार कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक महतो तथा दीपक राय कुख्यात अपराधी हैं. इन सभी को अपराध की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.
विभिन्न आपराधिक घटना में जेल गया है दीपक राय
अपराधी दीपक महतो एवं दीपक राय पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक लूट के कांडों में जेल जा चुके हैं. आपको बता दें कि हाल ही में 30 जुलाई भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हुए कैश लूट, अवतार नगर में 11 जुलाई को हुए कैश लूट एवं गरखा थाना एवं खैरा थाना अंतर्गत हुए मोटरसाइकिल लूट में इनकी संलिप्तता सामने आई है. साथ ही विभिन्न लूट मामलों में भी यह फरार चल रहे थे.
लूटी बाइक भी बरामद
गिरफ्तार अपराध कर्मी दीपक राय की निशानदेही पर गरखा थाना कांड संख्या 468/ 19 में लूटी गई टीवीएस मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया. इसके अलावा खैरा थाना अंतर्गत से भी इस गिरोह द्वारा मोटरसाइकिल लूटी गई थी जो पूर्व में नगर थाना में ही बरामद कर लिया गया था तथा उसी रात्रि इसी गिरोह द्वारा जेल में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का मोटरसाइकिल लूट के क्रम में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस गिरोह के अन्य सदस्य एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सारण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. साथ ही अपराधी दीपक राय डोरीगंज थाना अंतर्गत अवैध अग्नियास्त्र एवं लूट की घटना में फरार चल रहा था.
शहर के इन मुहल्लों के निवासी हैं अपराधी
सारण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अन्य तीन अपराधियों में प्रांजल कुमार जो छपरा के नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर का निवासी हौ. वहीं अपराधी रौशन कुमार छपरा शहर के दलदली बाजार का निवासी है. वही तीसरा अपराधी चंदन कुमार उर्फ छोटू छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ले का निवासी है. वहीं कुख्यात अपराधी दीपक राय डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद का निवासी है. साथ ही साथ दूसरा कुख्यात दीपक महतो डोरीगंज थाना क्षेत्र के ही जलालपुर का निवासी है.
कुख्यात अपराधियों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज 
अपराधी दीपक राय का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है. उसके खिलाफ सारण जिले के विभिन्न थानो क्षेत्र 12 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. जिसमें गरखा थाना, खैरा थाना, भगवान बाजार थाना, डोरिंगज थाना अवतार नगर थाना, मुफ़स्सिल थाना में एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अपराधी दीपक महतो के खिलाफ भी विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें गरखा, खैरा, भगवान बाजार थाना, अवतार नगर थाना, डोरीगंज थाना में यह मामले दर्ज हैं.
चार थानों की पुलिस व एसआईटी ने मिलकर अपराधियों को दबोचा
इन अपराधियों के पकड़ने में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, भगवान बाजार थाना के ही अमरेंद्र कुमार, महेश कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार डोरीगंज थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान , खैरा थाना अध्यक्ष अरुणंजय कुमार, एसआईटी के मिथिलेश कुमार के साथ एसआईटी के टेक्निकल आरक्षी भी शामिल रहे. इस तरह इन अपराधियों को पकड़ने में चार थानों की पुलिस व एझ आईटी की टीम लगाई गई थी.
0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें