J&K में धारा 370 खत्म होने पर छपरा में मना विजय उत्सव, जानिए किसने क्या कहा

J&K में धारा 370 खत्म होने पर छपरा में मना विजय उत्सव, जानिए किसने क्या कहा

Chhapra:  भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370/ 35 A खत्म करने पर छपरा में विजय उत्सव दिवस मनाया गया. जैसे ही भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू कश्मीर के 370/ 35A को समाप्त करने का बिल पेश किया. इसके बाद से ही हर तरफ लोग खुशी का इजहार करने लगे. हालांकि विपक्ष ने इसे देश के लिए काला दिन बताया.

इस मौके पर छपरा के नगरपालिका चौक पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी की गई. साथ ही साथ सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया. सभी लोग एक स्वर में भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई दे रहे थे. वह बीजेपी के कार्यकर्ता जमकर नारा लगा रहे थे.

धारा 370 हटाये जाने के बाद छपरा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि संसद में ऐतिहासिक बिल पेश कर जम्मू कश्मीर में 370 और 35A खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने जो पूर्व की सरकार पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं कांग्रेस के द्वारा लगाया गया था उस पाप को राजनीतिक इच्छाशक्ति से शुद्ध गंगाजल द्वारा धोने का काम किया है. आज का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज होगा.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम दयाल शर्मा ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में 370/35A हटाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सहादत को बेकार नहीं जाने दिया . आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. वहीं कश्मीर में शहीद हुए जवानों का बलिदान भी बेकार नहीं गया.

छपरा बीजेपी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने जो ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाया है उसेसे पूरे देश में जश्न मन रहा है. इस दौरन नगरपालिका चौक पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पंडित वेद प्रकाश उपाध्याय, पंडित वंशीधर तिवारी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह शामिल थे. उक्त जानकरी की धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें