IAS PCS की तैयारी के लिए छात्रों को छपरा में ही बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहे सक्सेस सारण IAS एकेडमी के निदेशक मनंजय कुंवर से खास मुलाकात की हमारे कंटेंट एडिटर कबीर ने. खास मुलाक़ात में मनंजय कुंवर ने अपनी संस्थान के लक्ष्य के साथ साथ सारण के प्रतिभावान छात्रों को श्रेष्ठ बनाने की बातें की.
उनसे इस ख़ास मुलाक़ात के अंश हम प्रस्तुत कर रहे है. यहाँ देखिये
खास मुलाक़ात के माध्यम से जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कार्य रहे लोगों से हम आपको रूबरू कराते है. खास मुलाक़ात की पूरी सीरिज देखने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe कीजिये. https://www.youtube.com/c/ChhapraToday/