Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज में मजाक मजाक में एक दोस्त द्वारा दूसरे दोस्त को चाकू मार घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत सामान्य है.

घायल युवक का नाम गुड्डू कुमार है जो सोनारपट्टी का निवासी है. घायल युवक के अनुसार कुछ दोस्त आपस मे बैठे थे. अचानक किसी बात को लेकर दोस्तो के बीच मज़ाक हो गया जिसमें देखते ही देखते एक दोस्त द्वारा चाकू दिखाकर मारने की बात कही गयी.

इसी बीच अचानक युवक के हाथ से चाकू लग गया. जिसमे गुड्डू को पेट और हाथ मे चाकू लग गया. आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

वाराणसी: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन, शार्ट टर्मिनेशन किसान आन्दोलन समाप्त हो जाने पर रेक की अनुउपलब्धता के कारण निम्नवत किया गया है.

यह ट्रेन रहेगी निरस्त

– कटिहार से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रही.

शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रही.

– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के मध्य निरस्त रही.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन थावे से 10.20 बजे प्रस्थान कर 

नरकटिया बाजार हाल्ट से 10.26 बजे, 

सासामुसा से 10.32 बजे, 

सिपाया से 10.39 बजे, 

जलालपुर से 10.45 बजे, 

तिनफेरिया से 10.52 बजे,

तरयासुजान से 10.58 बजे, 

तमकुही रोड से 11.08 बजे, 

गौरी श्रीरामपुर से 11.16 बजे,

दुदही से 11.23 बजे,

चाफ हाल्ट से 11.30 बजे, 

कठकुइयां से 11.37 बजे, 

पडरौना से 11.46 बजे, 

बरहरागंज से 11.55 बजे,

रामकोला से 12.05 बजे, 

लक्ष्मीगंज से 12.13 बजे 

मठिया बरघाट हाल्ट से 12.20 बजे छूटकर

कप्तानगंज 12.50 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन कप्तानगंज से 13.20 बजे प्रस्थान कर 

मठिया बरघाट हाल्ट से 13.30 बजे,

लक्ष्मीगंज से 13.36 बजे, 

रामकोला से 13.44 बजे, 

बहहरागंज से 13.54 बजे, 

पडरौना से 14.03 बजे, 

कठकुइयां से 14.12 बजे, 

चाफ हाल्ट से 14.20 बजे, 

दुदही से 14.26 बजे,

गौरी श्रीराम से 14.34 बजे, 

तमकुही रोड से 14.41 बजे,

तरयासुजान से 14.51 बजे,

तिनफेरिया से 14.58 बजे, 

जलालपुर से 15.04 बजे, 

सिपाया से 15.11 बजे, 

सासामुसा से 15.17 बजे तथा

नरकटिया बाजार हाल्ट से 15.24 बजे छूटकर 

थावे 15.30 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे..

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है.

इसमे यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन अवश्य करना होगा.

यह ट्रेन 05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर थावे 10.00 बजे पहुॅचेगी.

05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेष तक प्रतिदिन छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.10 बजे, खैरा से 05.17 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 05.25 बजे, बहुआरा हाल्ट से 05.30 बजे, पटेरही से 05.़36 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.49 बजे, मढ़ौरा से 05.55 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.03 बजे, आगोथर से 06.08 बजे, शाम कौड़िया से 06.14 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 06.24 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.29 बजे, मसरख से 06.45 बजे, सागर सुल्तानपुर से 07.03 बजे, बसन्तपुर से 07.18 बजे, बड़का गांव से 07.31 बजे, सरहरी से 07.45 बजे, बिशनपुर महुआरी से 08.00 बजे, महाराजगंज से 08.15 बजे, दुरौंधा से 08.40 बजे, पचरूखी से 08.53 बजे, सीवान से 09.10 बजे, सीवान कचहरी से 09.22 बजे, अमलोरी सरसर से 09.32 बजे तथा हथुआ से 09.43 बजे छूटकर थावे 10.00 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन थावे से 16.15 बजे प्रस्थान कर हथुआ से 16.30 बजे, अमलोरी सरसर से 16.41 बजे, सीवान कचहरी से 16.51 बजे, सीवान से 17.10 बजे, पचरूखी से 17.20 बजे, दुरांैधा से 17.30 बजे, महराजगंज से 17.48 बजे, बिषनपुर महुआरी से 18.01 बजे, सरहरी से 18.18 बजे, बड़कागांव से 18.33 बजे, बसन्तपुर से 18.48 बजे, सागर सुल्तानपुर से 19.03 बजे, मसरख से 19.33 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.44 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 19.49 बजे, शाम कौड़िया से 20.00 बजे, आगोथर से 20.10 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.15 बजे, मढ़ौरा से 20.22 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.29 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 20.34 बजे, पटेरही से 20.40 बजे, बहुआरा हाल्ट से 20.47 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 20.52 बजे, खैरा से 20.58 बजे तथा तेनुआ डुमरिंया हाल्ट से 21.06 बजे छूटकर छपरा कचहरी 21.30 बजे पहुॅचेगी

05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी थावे से 16.15 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी 21.30 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी में GS के 8 व SLR के 2 कोच लगेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर विक्षिप्त ट्रांसजेंडर ने आग लगाने की वारदात को अंजाम देते हुए खुद भी विद्युत स्पर्शाघात से बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक इलाज किया गया. इस दौरान ट्रांसजेंडर की हालत नाजुक बताई गई.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत रात्रि करीब 9 बजे छपरा जंक्शन के पूर्वी यार्ड स्थित सिग्नल विभाग के स्टोर रूम में एक विक्षिप्त ट्रांसजेंडर द्वारा आग लगा दी गयी. जिसकी सूचना सिग्नल विभाग के जेई द्वारा छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ प्रभारी को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर आरपीएफ प्रभारी अनिरूद्ध राय, दिनेश केरकेटा, मर्यादा सिंह सहित अन्य आरपीरफ एवं जीआरपी पुलिस ने पहुंच कर अग्निशमन को सूचित करते हुए रेलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.

इसी बीच विक्षिप्त ट्रांसजेंडर जंक्शन के लाइन नंबर 8 पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार की चपेट में आकर झुलसकर नीचे गिर गया. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पुलिस कर्मियों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा ट्रांसजेंडर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन विभागीय कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. जिसके आधार पर आगलगी में हुए नुकसान की जानकारी मिलेगी.

0Shares

Chhapra: जिले में विधि व्यवस्था के मद्देनजर सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अपराध नियंत्रण, अनुसंधान को दृष्टिगत रखते हुए 2 वर्षों की पदस्थापना की अवधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एसपी ने कर दिया. प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य हित में सारण में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पदस्थापित 84 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. नवपदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर उक्त स्थान पर योगदान देने का देने का निर्देश एसपी ने जारी किया है.

जिले में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. ऐसे में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों की तबादला विधि व्यवस्था को संधारण करने के उद्देश्य से किया गया है. सोनपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दिनेश शर्मा को एकमा थाना के अनुसंधान, दिघवारा थाना अनुसंधान में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम को एकमा थाना अनुसंधान और मलखाना, नगर थाना के विधि व्यवस्था शाखा में पदस्थापित प्रदीप कुमार मुखर्जी को एकमा थाना के विधि व्यवस्था में पदस्थापित किया गया है. डोरीगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक लाली प्रसाद को एकमा थाना के विधि व्यवस्था, नयागांव थाना के अनुसंधान व मलखाना प्रभारी सुनील कुमार को खैरा थाना के अनुसंधान व थाना लेखक बनाया गया है. परसा थाना के विधि व्यवस्था शाखा में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक उमाकांत यादव को इसुआपुर थाना के विधि व्यवस्था शाखा में, डोरीगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुनील प्रसाद सिंह को बनियापुर थाना के अनुसंधान पर शाखा, सोनपुर थाना के अनुसंधान में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राधामोहन पंडित को बनियापुर थाना के अनुसंधान शाखा में पदस्थापित किया गया है.

सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना में पदस्थापित 84 सहायक निरीक्षक तथा पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला किया गया है. उन्हें 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापना के स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Varanasi: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल ट्रैक पर यातायात बाधित है. जिस कारण कई ट्रेन को रद्द एवं कई ट्रेन को नियत रेलवे स्टेशन के पहले से चलाने का दिशा निर्देश मिला है.

यह ट्रेन हुई है रद्द

– अमृतसर से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. 

– कटिहार से 28 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया है शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी बरेली से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से बरेली के मध्य निरस्त रहेगी.

– जम्मूतवी से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी गई. यह गाड़ी श्री जम्मूतवी से लक्सर के बीच निरस्त रही.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं से चलाई गयी. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रही

0Shares

Varanashi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित साप्ताहिक विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि विस्तार किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए कई साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार अगले आदेश तक निम्नवत् किया गया है.

इन ट्रेनों का हुआ है विस्तार

– 09057 ऊधना-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा.

– 09058 बनारस-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा.

– 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा.

– 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 06 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 38 जिलों में पंचायत चुनाव 11 चरण में आयोजित किए जाएंगे.

मंगलवार को बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए तिथियों की घोषणा की गई. जिसके अनुसार पहले चरण का मतदान 24 सितंबर, दूसरा चरण 29 सितंबर, तीसरा चरण 08 अक्टूबर, चौथा चरण 20 अक्टूबर, पांचवां चरण 24 अक्टूबर, छठा चरण 03 नवंबर, सातवां चरण 15 नवंबर, आठवां चरण 24 नवंबर, नौवां चरण 29 नवंबर, 10वां चरण 08 दिसंबर, 11वां अंतिम चरण 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.

राज्य के 38 जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के बाद गहमागहमी तेज हो गई है. पंचायत चुनाव 2021 में 38 जिलों के कुल 534 प्रखंड के 8072 पंचायतों में चुनाव का आयोजन किया जा रहा है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार 9 करोड़ 28 लाख 9 हजार 194 जनसंख्या (वर्ष 2011) वाले इस क्षेत्र के 1 लाख 13 हजार 891 मतदान केंद्रों पर 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता अपने-अपने पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का चयन करेंगे.

पंचायत चुनाव में तीन करोड़ 35 लाख 80 हजार 487 पुरुष मतदाता एवं 3 करोड़ 3 लाख 11 हजार 779 महिला मतदाताओं के साथ साथ 2471 अन्य मतदाता भी इस चुनाव में शामिल होंगे.

राज्य के और 30 जिलों में कुल 2 लाख 55 हजार 22 पदों के लिए यह चुनाव आयोजित किया जाएगा.जिसमें

8072 मुखिया पद,

1 लाख 13 हजार 307 ग्राम पंचायत सदस्य

11 हजार 104 पंचायत समिति सदस्य

1160 जिला परिषद सदस्य

8072 सरपंच पद एवं

1 लाख 13 हजार 307 पंच
के पदों के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में (शहर को छोड़कर) आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सारण में भी पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 चरणों में होगा मतदानसारण जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे.
जिनमें दूसरे चरण 29 सितंबर को मांझी
तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को गरखा
चतुर्थ चरण में 20 अक्तूबर को मशरख और पानापुर
पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को इसुआपुर और तरैया
षष्ठम चरण में 3 नवम्बर को दिघवारा और सोनपुर 
सप्तम चरण में 15 नवम्बर को रिविलगंज, जलालपुर, नगरा प्रखण्ड
अष्ठम चरण में 24 नवम्बर को लहलादपुर और बनियापुर
नवम चरण में 29 नवम्बर को छपरा सदर, एकमा
दशम चरण में 8 दिसम्बर को अमनौर और मढ़ौरा
ग्यारहवें चरण में 12 दिसम्बर को परसा, दरियापुर और मकेर प्रखंड

Bihar Panchayat Election 

0Shares

Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04076/04075 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन 29 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से तथा 31 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को नाहरलागुन से किया जायेगा.

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04076 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक

प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को

आनन्द विहार टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर 

कानपुर सेन्ट्रल से 21.45 बजे, 

लखनऊ से 23.20 बजे, 

दूसरे दिन गोरखपुर से 04.15 बजे,

सीवान से 06.05 बजे, 

छपरा से 07.20 बजे, 

हाजीपुर से 08.40 बजे, 

बरौनी से 10.15 बजे, 

कटिहार से 14.25 बजे, 

न्यू जलपाईगुड़ी से 18.15 बजे, 

न्यू कूचबिहार से 20.07 बजे,

न्यू बोगाईगांव से 22.05 बजे, 

तीसरे दिन रंगिया से 00.15 बजे,

उदलागुड़ी से 01.03 बजे, 

रंगापाड़ा नार्थ से 02.45 बजे तथा

हरमुती सेे 05.15 बजे छूटकर

नाहरलागुन 06.40 बजे पहुॅचेगी.

 

वापसी यात्रा में 04075 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 31 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक 

प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को

नाहरलागुन से 21.50 बजे प्रस्थान कर 

हरमुती से 22.18 बजे, दूसरे दिन 

रंगापाड़ा नार्थ से 00.40 बजे, 

उदलागुड़ी से 01.42 बजे, 

रंगिया से 02.55 बजे, 

न्यू बोगांईगांव से 05.20 बजे, 

न्यू कूचबिहार से 07.02 बजे, 

न्यू जलपाईगुड़ी से 10.00 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, 

बरौनी से 16.30 बजे, 

हाजीपुर से 18.00 बजे,

 छपरा से 19.55 बजे, 

सीवान से 20.55 बजे, 

गोरखपुर से 23.25 बजे, 

तीसरे दिन लखनऊ से 04.20 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल 06.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.30 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11, पेन्ट्रीकार के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Gorakhpur: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब में किसान का प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

यह ट्रेन है निरस्त

– कानपुर सेन्ट्रल से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04668 काठगोदाम-कानपुर विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है.

– सहरसा से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त कर दी गयी है.

इनका हुआ है शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं0 से चलाई गयी. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही.

– गोरखपुर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी रूड़की जाएगी. यह गाड़ी रूड़की से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी लुधियाना से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लुधियाना के बीच निरस्त रहेगी.

0Shares