प्रतिदिन चलेगी थावे से कप्तानगंज के लिए ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

प्रतिदिन चलेगी थावे से कप्तानगंज के लिए ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन थावे से 10.20 बजे प्रस्थान कर 

नरकटिया बाजार हाल्ट से 10.26 बजे, 

सासामुसा से 10.32 बजे, 

सिपाया से 10.39 बजे, 

जलालपुर से 10.45 बजे, 

तिनफेरिया से 10.52 बजे,

तरयासुजान से 10.58 बजे, 

तमकुही रोड से 11.08 बजे, 

गौरी श्रीरामपुर से 11.16 बजे,

दुदही से 11.23 बजे,

चाफ हाल्ट से 11.30 बजे, 

कठकुइयां से 11.37 बजे, 

पडरौना से 11.46 बजे, 

बरहरागंज से 11.55 बजे,

रामकोला से 12.05 बजे, 

लक्ष्मीगंज से 12.13 बजे 

मठिया बरघाट हाल्ट से 12.20 बजे छूटकर

कप्तानगंज 12.50 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन कप्तानगंज से 13.20 बजे प्रस्थान कर 

मठिया बरघाट हाल्ट से 13.30 बजे,

लक्ष्मीगंज से 13.36 बजे, 

रामकोला से 13.44 बजे, 

बहहरागंज से 13.54 बजे, 

पडरौना से 14.03 बजे, 

कठकुइयां से 14.12 बजे, 

चाफ हाल्ट से 14.20 बजे, 

दुदही से 14.26 बजे,

गौरी श्रीराम से 14.34 बजे, 

तमकुही रोड से 14.41 बजे,

तरयासुजान से 14.51 बजे,

तिनफेरिया से 14.58 बजे, 

जलालपुर से 15.04 बजे, 

सिपाया से 15.11 बजे, 

सासामुसा से 15.17 बजे तथा

नरकटिया बाजार हाल्ट से 15.24 बजे छूटकर 

थावे 15.30 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे..

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें