छपरा के रास्ते चलेगी आनंद विहार नाहरलागून विशेष ट्रेन, दो दिन होगा परिचालन

छपरा के रास्ते चलेगी आनंद विहार नाहरलागून विशेष ट्रेन, दो दिन होगा परिचालन

Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04076/04075 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन 29 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से तथा 31 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को नाहरलागुन से किया जायेगा.

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04076 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक

प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को

आनन्द विहार टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर 

कानपुर सेन्ट्रल से 21.45 बजे, 

लखनऊ से 23.20 बजे, 

दूसरे दिन गोरखपुर से 04.15 बजे,

सीवान से 06.05 बजे, 

छपरा से 07.20 बजे, 

हाजीपुर से 08.40 बजे, 

बरौनी से 10.15 बजे, 

कटिहार से 14.25 बजे, 

न्यू जलपाईगुड़ी से 18.15 बजे, 

न्यू कूचबिहार से 20.07 बजे,

न्यू बोगाईगांव से 22.05 बजे, 

तीसरे दिन रंगिया से 00.15 बजे,

उदलागुड़ी से 01.03 बजे, 

रंगापाड़ा नार्थ से 02.45 बजे तथा

हरमुती सेे 05.15 बजे छूटकर

नाहरलागुन 06.40 बजे पहुॅचेगी.

 

वापसी यात्रा में 04075 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 31 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक 

प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को

नाहरलागुन से 21.50 बजे प्रस्थान कर 

हरमुती से 22.18 बजे, दूसरे दिन 

रंगापाड़ा नार्थ से 00.40 बजे, 

उदलागुड़ी से 01.42 बजे, 

रंगिया से 02.55 बजे, 

न्यू बोगांईगांव से 05.20 बजे, 

न्यू कूचबिहार से 07.02 बजे, 

न्यू जलपाईगुड़ी से 10.00 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, 

बरौनी से 16.30 बजे, 

हाजीपुर से 18.00 बजे,

 छपरा से 19.55 बजे, 

सीवान से 20.55 बजे, 

गोरखपुर से 23.25 बजे, 

तीसरे दिन लखनऊ से 04.20 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल 06.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.30 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11, पेन्ट्रीकार के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें