किसान आंदोलन के कारण यह ट्रेन हुई रद्द, इनका हुआ शार्ट टर्मिनेशन

किसान आंदोलन के कारण यह ट्रेन हुई रद्द, इनका हुआ शार्ट टर्मिनेशन

Gorakhpur: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब में किसान का प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

यह ट्रेन है निरस्त

– कानपुर सेन्ट्रल से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04668 काठगोदाम-कानपुर विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है.

– सहरसा से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त कर दी गयी है.

इनका हुआ है शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं0 से चलाई गयी. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही.

– गोरखपुर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी रूड़की जाएगी. यह गाड़ी रूड़की से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी लुधियाना से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लुधियाना के बीच निरस्त रहेगी.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें