ममता बनर्जी को सीएम पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं, छपरा के भाजपा विधायक ने हमला बोलते हुए मांगा इस्तीफा

बोले विधायक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज उन्हें कौन सी ताकत कोलकाता जाने से रोक रही है.

ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए वाम और राम को जिम्मेवार बताया। इससे ममता बनर्जी की हिंदू और भारतीय संस्कृति के प्रति सोच दिखती है।

chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को जिस प्रकार से वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दबाने की कोशिश की है, उसके बाद उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।

डॉक्टरो के एकदिवसीय हड़ताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी पार्टी के किसी बड़े लीडर या उनके बच्चों को बचाना चाहती है। तभी वहां की पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है। सरकार ने पुलिस जांच को सही बताया और जब हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामला सीबीआई को चला गया तो अस्पताल में सबूत को मिटने के लिए तोड़फोड़ की गई है।

विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी इस मामले को राजनीतिक करना चाहती हैं, तभी उन्होंने इस घटना के लिए वाम और राम को जिम्मेवार बताया। इससे ममता बनर्जी को हिंदू और भारतीय संस्कृति के प्रति सोच दिखती है। वह भाजपा का नाम लेतीं लेकिन उन्होंने राम का नाम लिया क्योंकि राम भारत की एक संस्कृति है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए छपरा विधायक ने कहा कि आज उन्हें कौन सी ताकत कोलकाता जाने से रोक रही है।जब हाथरस में घटना होते हैं तो राहुल कहते है कि उन्हें कोई ताकत हाथरस जाने से रोक नहीं सकती है लेकिन अब वो चुप हैं। भाजपा नेता ने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि डॉक्टरों की सुरक्षा व महिला डॉक्टरों की इज्जत से जुड़ा है।

chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं. स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर वाशेबल एप्रन के अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक ब्लाॅक लिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, आंशिक निरस्तीकरण एवं टर्मिनल परिवर्तन एवं पुनर्निधारण निम्नवत रहेगा।
शार्ट टर्मिनेशन-
– छपरा से 19 अगस्त से 17 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-

– लखनऊ जं. से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

गाड़ियों का प्लेटफार्म परिवर्तन-
– 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 3 से चलाई जायेगी, 15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 3 से चलाई जायेगी, 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 2 से चलाई जायेगी ।

 

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार से विगत एक हफ्ते से लापता बच्ची का शव शनिवार को नाले से बरामद किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि भगवान बाजार थाना के गुदरी बाजार निवासी काजल देवी, पति स्व0 सुमित चौधरी की पुत्री सरस्वती के दिनांक-11.08.2024 को सुबह 07ः30 बजे गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस संबध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-411/24, दिनांक-11.08.2024, धारा-137(2)/140(3)/96 बि0एन0एस0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही थी।

इसी क्रम में शनिवार को एक बच्ची का शव राजेन्द्र कॉलेज के पास स्थित एक नाला में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। शव के सत्यापनोपरांत ज्ञात हुआ कि शव कांड संख्या-411/24 में गुम हुई बच्ची का है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जॉच की जा रही है।

भेल्दी थानान्तर्गत हुई हत्या की घटना में 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
chhapra: विगत 16 अगस्त को भेल्दी थाना को ग्राम चॉदपुरा में एक युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना द्वारा सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतक सोनु शर्मा, उम्र-17 वर्ष, पिता-त्रिलोकी शर्मा, सा0-डीह पीर, थाना मकेर, जिला-सारण जो वर्तमान में भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम चॉदपुरा स्थित अपने नौनिहाल में आया हुआ था.  शव उसके नौनिहाल से 100-150 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
इस संबध में भेल्दी थाना कांड संख्या-264/24, दिनांक-16.08.2024, धारा-103(1)/3(5) बि0एन0एस0 अधि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. पारस महतो, पिता स्व0 मुनीलाल महतो, 2 जितेन्द्र महतो, पिता स्व0 पशुपत महतो, 3. दीपु कुमार, पिता पशुराम महतो, 4. पशुराम महतो, पिता स्व0 मुनीलाल महतो, 5. सुरीता देवी, पति जितेन्द्र महतो, 6. काजल कुमारी, पिता जितेेन्द्र महतो, सभी सा0 चॉदपुरा, थाना भेल्दी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

युवाओं के संकल्प से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत: प्रो. सुशील श्रीवास्तव

Chhapra: शहर के राजेंद्र महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कर 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। झंडोत्तोलन राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रो अशोक कुमार सिन्हा, प्रो विधान चंद्र भारती, प्रो संजय कुमार, प्रो मृदुल शरण, प्रो देवेंद्र सिंह, प्रो, चंद्रिका राय, प्रो कामेश्वर सिंह समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी, छात्र, एनसीसी कैडेट और अन्य लोग उपस्थित थे।

अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश दृढ़ता के साथ अपने विकास के पद पर तीव्र गति से अग्रसर है। देश ने स्वतंत्रता के बाद के समय में जीवन के हर क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि अर्जित की है ।विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रक्षा, आर्थिक विकास, कृषि, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और जीवन के सभी क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। शिक्षा और मानव विकास की दिशा में देश लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने आगे कहा बहुत जल्द भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा।

देश को विकसित राष्ट्र बनाने में छात्रों और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को आज एक नए संकल्प के साथ देश को विकसित राष्ट्र बनाने में लग जाना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने परेड किया और तिरंगे को सलामी दी। साथ ही उन्होंने कई साहसिक करतब भी दिखाएं।

GOPALGANJ: भारत में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। तब से हर साल 15 अगस्त को भारत में इंडिपेंडेंस डे यानि स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहे हैं। आज 15 August 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो वही बिहार के गोपालगंज जिले में आज गणतंत्रता दिवस मनाया गया। यह बड़ी चूक सिधवलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय ने की है। जहां आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की जगह गणतंत्रता दिवस मनाया गया। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गोपालगंज के सिधबलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय ने जो आमंत्रण पत्र अतिथियों को भेजा है उसमें गणतंत्र दिवस लिखा हुआ है।

गणतंत्र दिवस मनाये जाने को लेकर निमंत्रण पत्र बीडीओ, सीओ और प्रखंड प्रमुख सहित कई अतिथियों को भेजा गया है। जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गये। निमंत्रण पत्र में गणतंत्र दिवस का जिक्र एक बार नहीं बल्कि दो बार किया गया है। सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिधबलिया (गोपालगंज) लिखा हुआ है। उसके बाद लिखा गया कि मान्यवर, गणतंत्र दिवस 15 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को माननीय प्रखंड प्रमुख माला देवी के द्वारा 9 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न होना है। अत: आप महानुभावों से आग्रह है कि गणतंत्र दिवस समारोह के इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनावें।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन बांग्लादेशी पकड़े गए

जलपाईगुड़ी: जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीओपी) दाइखाता के सीमा जवानों ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम प्रसन बर्मन, यशोदा रानी बर्मन और दीपू चरण बर्मन है। तीनों बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के निवासी है। बीएसएफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

बीएसएफ के अनुसार, तीनों को उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को फ्लैग मीटिंग के जरिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंपा दिया गया।

विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को देंगे रोजगार : नीतीश कुमार

बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के लिए जताया आभार

पटना:L। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार रोजगार और नौकरी को लेकर काम कर रही है। हम विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को रोजगार देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लाख लोगों को अब तक नौकरी दी जा चुकी है जबकि दो लाख पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार का बजट केवल 28000 करोड़ रुपए था, अब बढ़ते-बढ़ते 278000 रुपए करोड़ हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग विशेष राज्य या आर्थिक मदद की मांग करते रहे हैं। हमें खुशी है कि इस बार के बजट में कई क्षेत्र में मदद मिली है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को गांधी मैदान से धन्यवाद भी दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी हम लोग देंगे। अब तक 24 लाख रोजगार लोगों को दे दिया गया है। चुनाव से पहले 10 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है। कुल मिलाकर हमारी सरकार 34 लाख लोगों को रोजगार स्थापित करने में सहयोग देगी।

आजादी में भाग नहीं लिया और कांग्रेस को नसीहत दे रहे हैं : कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी मुख्यालय में ध्वज फहराया। पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन में भाग नहीं लेने वाले आज कांग्रेस पार्टी को नसीहत दे रहे हैं। यह एक तरह से नाखून कटा कर शहीद बनने की कोशिश जैसा है।

अपने संबोधन में खरगे ने कहा कि क्रांतिवीरों के योगदान को याद करने और उनके विजन पर चलने की जगह आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। वे केवल नफरत फैलाने की मंशा से “विभाजन विभीषिका दिवस” मनाते हैं। ये ऐतिहासिक सच है कि उनकी नफ़रत भरी राजनीति ने ही देश को दो टुकड़े में बाँट दिया। ये विभाजन उनके ही कारण हुआ।

इससे पहले खरगे ने देश के नाम एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि संवैधानिक और स्वायत संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी, भ्रष्टाचार और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ़ लड़ती रहेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने वीडियो संदेश में कहा कि विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है। सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है। लोकतंत्र और संविधान ही हमारे 140 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है। आख़िरी दम तक हम इसकी हिफ़ाज़त करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज जरूरी है कि हम सभी संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पद्धति और किसी भी हिस्से में आने-जाने की आज़ादी के प्रति सजग रहें। संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें। यही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इसुआपुर में झंडा मेला 3 सितम्बर को

इसुआपुर:  जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला आगामी 3 सितंबर को है। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है।

इसी क्रम में रविवार को आतानगर गांव स्थित नागराजिन माता के स्थान परिसर में रविवार को लाइसेंस धारी नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दुसरी बैठक आयोजित हुई।

जिसमें मेला को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित किए जाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में नागेंद्र सिंह, बद्रीनारायण सिंह, धीरज सिंह, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, मोगल महतो, खजांची सिंह, अशोक सिंह, परमेश्वर सिंह, मनोज सिंह व अन्य ने विचार रखे।

बारिश से बेहाल हुआ छपरा शहर, सड़कों पर फैला रहा कचड़ा ना एजेंसी के कर्मी दिखे ना निगम के

Chhapra: शनिवार की देर रात से शुरू हुई बारिश ने शहर की सूरत को बिगाड़ के रख दिया है. शहर की मुख्य व्यवसाय मंडी से लेकर कई मुख्य सड़क भी पूरी तरह से जलमग्न रही. वहीं कई मोहल्ले में भी बारिश का पानी जमा रहा.

रविवार को आलम यह रहा कि कई लोग जब सुबह रात के बाद नींद से जागे तो उनके घर के अंदर तक कमरे में भी बारिश का पानी जमा था. घर के अंदर के साथ-साथ बाहर की पूरी सड़के भी जलमग्न थी. हालांकि रविवार की दोपहर बाद कोई सड़कों से पानी निकाला इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

शहर के मौना चौक के सलेमपुर, मौना मोहल्ला, ब्राह्मण स्कूल, हुस्से छपरा, कचहरी स्टेशन की रेलवे कॉलोनी, दर्शन नगर सहित राजेंद्र कॉलेज, गुदरी, भगवान बाजार, थाना रोड, अस्पताल चौक के साथ-साथ प्रभुनाथ नगर, हेमनगर, शक्तिनगर के कई मोहल्ले में भी सड़कों पर घुटने तक पानी जमा रहा.

सबसे विकट परिस्थिति सांढा बस स्टैंड से लेकर पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 शक्ति नगर होते हुए जगदम कॉलेज के रोड तक रही. जहां स्थित एक विद्यालय में परीक्षा केंद्र होने के बावजूद परीक्षार्थी किसी तरह बचते बचते अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.

घुटनों तक पानी में चलकर महिला एवं पुरुष परीक्षार्थी किसी तरह अपने भविष्य को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षा में शामिल हुए. इसके अलावा मौना सांढा रोड, मोना चौक, तिनकोनिया सहित कई व्यवसायिक मंडियों में दुकानों के अंदर पानी चला गया जिसके कारण लोगों के सामानों की बर्बादी हुई. जलजमाव के कारण उत्पन्न स्थिति से लोग रविवार की सुबह घरों में दुबके रहे.

वही सफाई कार्य करने वाले कर्मी नदारद रहे. सड़कों पर जलजमाव के बाद कीचड़ से सनी रही वही जगह जगह पर कचड़ा बिखरा रहा. जिसे उठाने ना एजेंसी के कर्मचारी आए ना निगम के. सड़कों पर झाड़ू लगना तो दूर की बात रही.

अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शतरंज में आरुष, वेदांश, समर्थ, रेयांश और अर्शी ने मारी बाजी

kishanganj: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स ने प्रशिक्षुओं के बीच एक निःशुल्क ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें विदेश के 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने-अपने विभागों में दुबई के आरुष चौधरी, यूएसए के वेदांश शर्मा, कनाडा के समर्थ आनंद, बेल्जियम के रेयांश वैश्य एवं शारजाह के आरशी तिवारी ने बाजी मारी।

यह जानकारी जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में विजेताओं के अलावा दुबई की नीतू छोरिया, हृहान, विन्मयी सूर्वे, ज्ञान आकाश, कनाडा के निकितेश बदानी, ईशान रेड्डी, रिशान दाश, जियाना रहमान, आर्या अम्बष्ठ, सिद्धार्थ अय्यर, अयांश गुप्ता, यूएसए के अनाया साह, सुब्रया किजक्कर, श्रुति कुट्टीगड्डे, वेदांत उमेश, अथर्व शर्मा, आरिन गुप्ता एवं अन्य ने भी भाग लिया।

जिला शतरंज संघ परिवार के जिला शतरंज संघ परिवार के आसिफ इकबाल, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, डॉ. अशोक प्रसाद, डॉ. केके कश्यप, अविनाश अग्रवाल, डॉ. शैलेंद्र, रफी अहमद, रिंकी झा, सुरेश तामांग, बासुकी नाथ गुप्ता, आयेशा खातून, विशाल जैन, एजाज सोहेल, राकेश रंजन जायसवाल, निशान सिंह, हृदय रंजन घोष, सुजीत कुमार सहित कई अन्य लोगों ने इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सफलता की शुभकामनाएं दी।