एकमा थानांतर्गत अपहृत युवक माहिल कुमार को बरामद कर अपहरणकर्ता बंटी सिंह को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

एकमा थानांतर्गत अपहृत युवक माहिल कुमार को बरामद कर अपहरणकर्ता बंटी सिंह को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

एकमा थानांतर्गत अपहृत युवक माहिल कुमार को बरामद कर अपहरणकर्ता बंटी सिंह को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का सफल उद्वेदन

chhapra: विगत 15 अगस्त को एकमा थानान्तर्गत ग्राम बिशुनपुरा कलां निवासी माहिल कुमार, पिता-विगन प्रसाद का अपहरण करने की घटना घटित हुई। इस संबंध में इनके परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा थाना कांड संख्या-297/24, दिनांक-16.08.2024, धारा-137/140(3) बी०एन०एस० दर्ज कर घटना के उद्‌भेदन एवं अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु एकमा थाना द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एकमा थाना द्वारा उक्त घटना का सफल उद्‌भेदन करते हुए अपहरणकर्ता बंटी सिंह, पिता-स्व० भोला सिंह, सा० निख्ती कलां, थाना-रघुनाथपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार कर अपहृत माहिल कुमार को सिसवन थाना, सिवान से सकुशल बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि अपहृत माहिल कुमार बंटी सिंह के लिए Online App में काम करता था। माहिल कुमार के द्वारा बंटी सिंह का मोबाईल / लैपटॉप तथाकथित रूप से कुछ दिन पहले किसी को लाइनिंग करके छिनवाया गया था. जिसमें बंटी सिंह का Online App का डीटेल और पैसा था। मोबाईल/लैपटॉप को प्राप्त करने के नियत से बंटी सिंह के द्वारा अपहृत को कल दिनांक 15.08.2024 को शाम 04.00 बजे एकमा हाई स्कूल के पास हेलमेट लेकर बुलाया गया एवं वहीं से उक्त अपहृत को जबरदस्ती अपने साथ घर ले जाकर कैद कर दिया गया था तथा रिहाई के बदले मोबाईल/लैपटॉप की मांग की जा रही थी।

अपहृत का नाम एवं पता

माहिल कुमार, पिता विगन प्रसाद, सा०-बिशुनपुरा कलां, थाना-एकमा, जिला- सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-

बंटी सिंह, पिता-स्व० भोला सिंह, सा०-निख्ती कलां, थाना-रघुनाथपुर, जिला- सारण।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०नि०

उदय कुमार, थानाध्यक्ष एकमा थाना, पु०अ०नि० शंकर दास, प्र०पु०अ०नि० कुणाल कुमार, एकमा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें