ममता बनर्जी को सीएम पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं, छपरा के भाजपा विधायक ने हमला बोलते हुए मांगा इस्तीफा
बोले विधायक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज उन्हें कौन सी ताकत कोलकाता जाने से रोक रही है.
ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए वाम और राम को जिम्मेवार बताया। इससे ममता बनर्जी की हिंदू और भारतीय संस्कृति के प्रति सोच दिखती है।
chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को जिस प्रकार से वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दबाने की कोशिश की है, उसके बाद उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।
डॉक्टरो के एकदिवसीय हड़ताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी पार्टी के किसी बड़े लीडर या उनके बच्चों को बचाना चाहती है। तभी वहां की पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है। सरकार ने पुलिस जांच को सही बताया और जब हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामला सीबीआई को चला गया तो अस्पताल में सबूत को मिटने के लिए तोड़फोड़ की गई है।
विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी इस मामले को राजनीतिक करना चाहती हैं, तभी उन्होंने इस घटना के लिए वाम और राम को जिम्मेवार बताया। इससे ममता बनर्जी को हिंदू और भारतीय संस्कृति के प्रति सोच दिखती है। वह भाजपा का नाम लेतीं लेकिन उन्होंने राम का नाम लिया क्योंकि राम भारत की एक संस्कृति है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए छपरा विधायक ने कहा कि आज उन्हें कौन सी ताकत कोलकाता जाने से रोक रही है।जब हाथरस में घटना होते हैं तो राहुल कहते है कि उन्हें कोई ताकत हाथरस जाने से रोक नहीं सकती है लेकिन अब वो चुप हैं। भाजपा नेता ने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि डॉक्टरों की सुरक्षा व महिला डॉक्टरों की इज्जत से जुड़ा है।