10 नवनियोजित महिला पर्यवेक्षिका को मंगलवार को दिया जायेगा नियोजन पत्र
Chhapra: समाज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।
इनमें से 27 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है। इन सब महिला पर्यवेक्षिकाओं ने योगदान भी दे दिया है।
10 अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी- किशोर प्रसाद सुमन, बबीता कुमारी, कुमारी श्वेता सिंह,अर्चना देवी,कुसुम शर्मा, विजया रानी, रितु कुमारी, कुमारी अंजली, कुमारी मुदिता रानी एवं ज्योति नवीन को मंगलवार को नियोजन पत्र वितरित किया जायेगा।