मकेर थानान्तर्गत पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 ली0 विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

मकेर थानान्तर्गत पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 ली0 विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

मकेर थानान्तर्गत पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 ली0 विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 15.08.2024 को मकेर थाना को एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब लाये जाने तथा जिलान्तर्गत शराब कारोबारियों को सप्लाई किये जाने की आसूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना के आधार पर मकेर पुलिस टीम द्वारा एन0एच0-722 स्थित दादनपुर बांध के पास सघन वाहन चेकिंग के क्रम में 01 पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिकअप एवं 24 बंडल नारियल का रस्सी जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबध में मकेर थाना कांड संख्या-216/24, दिनांक-15.08.2024, धारा-30(ए) बि0म0नि0 उ0अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. छोटु कुमार, पिता-नगीना राय, सा0-महुआ, थाना-महुआ, जिला-वैशाली।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-
01. विदेशी शराब:-792 ली0, 02. पिकअप-01 03. नारियल का रस्सी-24 बंडल।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु0अ0नि0 रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष, मकेर थाना, पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, मकेर, एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें