एक हजार वोट डाल कर मास्टर प्रशिक्षकों ने किया इवीएम का मॉक पोल टेस्ट

लोड टेस्टिंग में 240 बीयू के 60 सेट मशीनें हुईं पास

छपरा: लोक सभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत इवीएम वीवी पैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को मॉक पोल किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने सम्पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि जिले में उपलब्ध 6210 बीयू, 4993 सीयू और 6134 वीवी पैट का एफएलसी सोमवार को पूर्ण कर लिया गया था. जिसमें 111 बीयू, 45 सीयू और 57 वीवी पैट को रद्द कर दिया गया. शेष 6099 बीयू, 4948 सीयू और 6077 वीवी पैट चुनाव में उपयोग के लिए सही पायी गयी हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि एफएलसी ओके और रिजेक्ट का सर्टिफिकेट चुनाव आयोग को प्रेषित किया जा चुका है. वहीं दैनिक आधार पर राजनीतिक दलों को भी सूची प्राप्त करायी गयी है.

लोड टेस्टिंग रहा सफल
मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि लोड टेस्टिंग के लिए 240 बीयू को चार-चार की संख्या में सीरीज कर सीयू और वीवी पैट के साथ कुल 60 सेट बनाए गए. वीवी पैट में 64 डमी सिम्बल लोड किया गया. जबकि बीयू में 64 डमी बैलेट पेपर लगाए गए. इस टेस्टिंग का तात्पर्य 16 से अधिक अभ्यर्थी की स्थिती में मशीन की क्षमता जाँचना होता है. लोड टेस्टिंग में कोई भी समस्या या त्रुटि नहीं आयी. सभी प्रक्रिया को इसीआईएल के इंजीनियरों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न किया.

सौ मशीनों पर किया गया मॉक पोल
इवीएम सेल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि लोड टेस्ट संपन्न होने के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कुल एफएलसी ओके में से 100 मशीनों का याच्छादृत रूप से चयन किया गया. जिनपर एक हजार मॉक पोल प्रारम्भ किया गया. इस कार्य के लिए 90 मास्टर ट्रेनर की अलग से प्रतिनियुक्ति की गयी है. पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. किसी मशीन में अंत तक कोई त्रुटि नहीं हुई.

12 सौ और पांच सौ की मॉक पोल आज
नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश ने बताया कि मैनुअल ऑफ इवीएम के प्रावधान के अनुसार कुल एफएलसी ओके सीयू के पांच प्रतिशत पर मॉक पोल किया जाना है. जिसमें 100 मशीन पर आज मॉक पोल हो गया. वहीं 50 मशीन पर 12 सौ और 100 मशीन पर एक हजार मत डाल कर जांच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोल समाप्त होने पर वीवी पैट की पर्ची से सीयू का रिजल्ट मिलान किया जाता है. सभी मशीनों की सूची चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड किया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के सत्यानंद सिंह, बीएसपी के मनोज राम, आरजेडी के उपेन्द्र कुमार, जदयू के प्रभाष शंकर, सीपीआई एमएल के हिमांशु कुमार, एलजेपी के दीपक कुमार सिंह तथा आरएलएसपी के डॉ अशोक कुशवाहा उपस्थित थे.

बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर, प्रत्येक 4-5 दिन में पकड़ा जा रहा भ्रष्टाचारी

– वर्ष 2025 में अबतक 150 दिनों में 34 भ्रष्ट लोकसेवकों पर कार्रवाई, घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए 27

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। निगरानी ब्यूरो के स्तर से इस वर्ष जनवरी से अब तक यानी करीब 150 दिनों में 34 भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। यानी प्रत्येक 4 से 5 दिन में घूस लेते रंगे हाथ या पद का दुरुपयोग करने वाले किसी न किसी पदाधिकारी या कर्मी को दबोचा जा रहा है।

इसमें ट्रैप से संबंधित मामले में 27 लोकसेवकों को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिसमें 12 लाख 46 हजार रुपये रिश्वत की कुल राशि बरामद की गई है। विभिन्न पदों पर तैनात 27 लोक सेवकों को ट्रैप, 4 के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामला और 3 पदाधिकारी के खिलाफ अपने पद के दुरुपयोग करने के मामले में कार्रवाई की गई है। रंगे हाथ घूस लेते ट्रैप में पकड़े गए लोक सेवकों को निगरानी कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

निगरानी ब्यूरो के स्तर से भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का औसत पिछले 4-5 वर्षों में कहीं अधिक है। 2024 में 15, 2023 में 36, 2022 में 72, 2021 में 58 और 2020 में 37 भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष के शुरुआती 5 महीने में ही 34 पदाधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जा चुकी है। यह औसत पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। 2022 में पूरे वर्ष में ट्रैप, डीए और पद के दुरुपयोग करने वाले 72 लोकसेवकों पर कार्रवाई की गई थी। 2022 औसतन 5 से 6 दिन में किसी न किसी भ्रष्ट लोक सेवक पर गाज गिर रही थी। परंतु वर्तमान वर्ष में कार्रवाई के इस औसत की रफ्तार अधिक है।

निगरानी ब्यूरो में अब सीधे शिकायत करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर के अलावा ब्यूरो कार्यालय के मुख्य गेट पर एक शिकायत पेटी भी रखी गई है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इसकी समीक्षा करने के बाद संबंधित शिकायतकर्ता को बुलाकर पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद कार्रवाई कराई जाती है। प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई भी त्वरित गति से की जाती है। इसके मद्देनजर भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ कार्रवाई की रफ्तार तेज हुई है।

निगरानी ब्यूरो के महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस बाबत बातचीत में बताया कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार जारी है। कहीं से किसी स्तर के पदाधिकारी या कर्मी के बारे में घूस मांगने से संबंधित शिकायत मिलने पर तुरंत इसका सत्यापन कराकर कार्रवाई की जाती है। जिन लोक सेवकों ने भ्रष्टाचार की बदौलत अकूत संपत्ति जमा कर ली है, ऐसे कर्मियों पर भी नजर है। इनकी समुचित जांच कर डीए केस करके कार्रवाई की जाती है।

पटना: बिहार में रेलवे नेटवर्क को सशक्त बनाने के साथ ही यहां के पर्यटन और सामाजिक महत्व के स्थानों को जोड़ने की पहल की गई है। इसे लेकर राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को छह अहम प्रस्ताव भेजे हैं।

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस संबंध में एक पत्र रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजा है। इस विशेष पत्र में उन्होंने बिहार में रेल परिवहन का जिक्र करते हुए लिखा है कि रेल परिवहन न केवल यात्रियों एवं वस्तुओं के परिवहन का एक सुविधाजनक माध्यम है, बल्कि यह किसी भी राज्य, विशेषकर बिहार जैसे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर : दोहरीकरण और नई ट्रेन की मांग

मुख्य सचिव मीणा ने बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर की विशेष चर्चा की है। उन्होंने लिखा है कि पटना-गया-तिलैया-राजगीर- फतुहा (बख्तियारपुर-तिलैया दोहरीकरण की स्वीकृति) रेल मार्ग पर एक सर्कुलर ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है। इससे बोधगया और राजगीर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क : अतिरिक्त रेल लाइन की मांग

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क की मजबूती पर भी जोर दिया है और बक्सर, भोजपुर, रोहतास, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई तथा बांका जिले को राजधानी पटना से बेहतर तरीके से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने मुम्बई की तरह लोकल ट्रेन सेवा चलाने के संबंध में लिखा है और तीसरी तथा चौथी अतिरिक्त रेल लाइन निर्माण की मांग की है।

उत्तर बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क : अतिरिक्त रेल लाइन की मांग मुख्य सचिन ने यह भी लिखा है कि उत्तर बिहार के सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों को राजधानी पटना से जोड़ने के लिए एक उपनगरीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।

इसके लिए सीवान-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर अतिरिक्त रेल लाइनों का निर्माण आवश्यक है। सीवान-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार खंड में यात्रियों की संख्या अत्यधिक है, लिहाजा इस खंड में तीसरी और चौथी रेल लाइन का विकास बेहद जरूरी है।

पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क : फतुहा-बिदुपुर के बीच रेल पुल की मांग

मुख्य सचिव ने फतुहा और बिदुपुर के बीच रेल पुल निर्माण की भी मांग की है और कहा है कि फतुहा और बिदुपुर के बीच एक रेल पुल का निर्माण फतुहा स्टेशन के डाउन साइड में किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पटना-पटना साहिब-फतुहा-बिदुपुर-हाजीपुर-सोनपुर-पाटलिपुत्र-पटना मार्ग पर पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।

उच्च घनत्व नेटवर्क में अतिरिक्त रेलवे लाइन: अतिरिक्त रेल लाइन की मांग

इसके साथ ही बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने लिखा है कि दीन दयाल उपाध्याय(डीडीयू)-बक्सर-आरा-पटना-किउल खंड पर यात्रियों की संख्या अधिक है, लिहाजा यात्री सुविधाओं को विस्तार देते हुए तीसरी और चौथी रेलवे लाइनों को शीघ्र मंजूरी की आवश्यकता है।

आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर नया रेल पुल बनाने की मांग :

मुख्य सचिव ने आरा और छपरा के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में जेपी सेतु, राजेंद्र सेतु, मुंगेर घाट पुल रेल पुल के रूप में कार्यरत हैं। कहलगांव के पास एक नए रेल पुल के निर्माण की योजना है। इसके अतिरिक्त आरा और छपरा के बीच एक नया रेल पुल बनने से शाहाबाद और सारण के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो सकेगा।

मुख्य सचिव ने इन परियोजनाओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है और कहा है कि राज्य सरकार सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में जरूरी और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगी।

फर्जी मैसेज के जरीये बिजली उपभोक्ताओं को जाल में फंसा रहे साइबर ठग

नालंदा,बिहारशरीफ:  नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड मेंसाइबर ठगों का एक रैकेट संचालित हो रहा है,जहां वे भिन्न-भिन्न तरह के प्रलोभन देकर भोलीभाली जनता को ठगी का शिकार बनाते है।इनकी नजर अब बिजली उपभोक्ताओं पर है। आज मंगलवार काे कई उपभोक्ताओं को फर्जी मैसेज और कॉल के जरिए ठगा गया है। ये अपराधी उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल या नए कनेक्शन की प्रक्रिया के नाम पर फर्जी लिंक भेजते हैं और उन्हें डराते हैं कि समय पर भुगतान नहीं होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा या नया कनेक्शन शुरू नहीं किया जाएगा।जैसे ही उपभोक्ता दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं कॉल काट दी जाती है और तुरंत दूसरा मैसेज आता है जिसमें लिंक पर क्लिक कर भुगतान करने को कहा जाता है। उपभोक्ता जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं, उन्हें ओटीपी देने को कहा जाता है, जिसके बाद बैंक खाते से राशि उड़ा ली जाती है।

जानकारी के मुताबिक साइबर ठग उपभोक्ताओं को स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स डाउनलोड करने को कहते हैं। जैसे ही उपभोक्ता इन ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं उनके मोबाइल पर साइबर अपराधियों का पूरा नियंत्रण हो जाता है। इसके बाद कुछ छोटे ट्रांजैक्शन के बहाने वे बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी हासिल कर बड़ी रकम ट्रांसफर कर लेते हैं।पुलिस एवं साइबर सेल ने जनता को आगाह किया है कि ऐसे किसी भी मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें। बिजली विभाग कभी भी मोबाइल लिंक के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश नहीं देता है। किसी भी संदेहजनक कॉल या मैसेज की तुरंत निकटतम थाना या साइबर क्राइम शाखा में सूचना दें।बिजली उपभोक्ताओं नें जिला प्रशासन के पास आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़ने वाली निर्माणाधीन टनल का मंगलावर को निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के पास टनल निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने टनल से बिहार संग्रहालय में प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग, पर्यटकों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने वाली सुरंग करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी और 8 मीटर चौड़ी होगी। इसे जमीन से 15 मीटर नीचे बनाया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टनल निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि टनल का बेहतर ढंग से निर्माण कराएं ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के साथ-साथ पैदल पर्यटक आसानी से पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय आवागमन कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं। पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण और उन्नयन कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है। पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय के बीच टनल निर्माण कार्य पूर्ण होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किंग और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करें।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय एवं उसके विस्तारीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सभागार, संग्रह भंडार, गंगा दीर्घा सहित पटना संग्रहालय के विभिन्न भागों के उन्नयन एवं विस्तारीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भाग बन गया है, वह अच्छा बना है और जो बचा हुआ है उसको भी बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करें। यह पुराना संग्रहालय है। उन्होंने कहा कि यहां पर कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक प्रदर्श रखे गए हैं, उनका रखरखाव और बेहतर ढंग से हो इसलिए भवन का विस्तारीकरण किया जा रहा है।

पटना:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव दादा बन गए हैं। उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। तेजस्वी यादव के पिता बनने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए लिखा, ‘श्री तेजस्वी यादव जी को पुत्र के जन्म पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ‘तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता में पुत्र को जन्म दिया है।

ममता बनर्जी की बधाईपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता में लालू परिवार से अस्पताल में मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। ममता बनर्जी ने कहा, “तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बच्चे के आगमन की खुशी में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी को और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मां और बच्चा दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत खुशी हुई।”

ममता बनर्जी ने आगे कहा, “मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे के आगमन की खबर दी थी। मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलूंगी और आज मैं उनसे मिलने गई, मेरे दिल में स्नेह और आशीर्वाद है। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने।”

तेजस्वी यादव ने भी मंगलवार सुबह बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए लिखा, ” सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान! “

बेसिक स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टेन कोर्स का हुआ समापन

प्रत्येक विद्यालय में गठन होगा भारत स्काउट और गाइड का यूनिट — डीईओ

छपरा: भारत स्काउट और गाइड सारण द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टेन कोर्स का विधिवत समापन किया गया।ग्रैंड कैम्प फायर में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण विद्यानन्द ठाकुर शामिल हुए।सात दिवसीय आवसीय शिविर में जिले के 65 उच्च/उच्चतर विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिका शामिल हुए।सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिका प्रशिक्षण लेने के पश्चात अपने अपने विद्यालयो में भारत स्काउट और गाइड का दल गठन करके बच्चो को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने अपने संबोधन में कहा की भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण बच्चो के अंदर शारीरिक,मानसिक एवम नैतिक विकास करता है।जिले के सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि अनिवार्य रूप से संचालित किया जाएगा।

वही जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रशिक्षण के पश्चात जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि को गति देने में आसानी होगी और प्रत्येक विद्यालय को स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टेन मिल जाने से विद्यालयो में बच्चो को प्रशिक्षण बेहतर ढंग से दिया जा सकता है।समापन समारोह को संबोधित करते हुए भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० हरेंद्र सिंह ने कहा कि सारण बिहार में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि में अव्वल जिला है,और यह प्रशिक्षण आने वाले समय में बेहतर और कारगर साबित होगी।शिविर में शिविर प्रधान के रूप में अध्या कुमार शर्मा,कैलाश कुमार,सत्यवती कुमारी वही सहायक के रूप में कमलेश्वर ओझा,अजय कुमार सिंह,अमन राज,रीतिका सिंह,कंचन कुमारी को राज्य मुख्यालय द्वारा नियुक्त किया गया था।जो लगातार सात दिनों तक शिक्षक शिक्षिकाओ को प्रशिक्षण देने का कार्य किए।

Chhapra: नियोजन कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LTD के द्वारा कुल रिक्त सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं होना आवश्यक होगा।

नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, काजरिया टाईल्स के सामने) छपरा के द्वारा दिनांक 30.05.2025 को नियोजन कैम्प का आयोजन नियोजन कार्यालय, छपरा में किया जाएगा।

सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

इस नियोजन कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LTD के द्वारा जॉब लोकेशन छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जॉब लोकेशन के लिए रिक्त सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

योग्यता 

नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक होगा। वेतन -10,000 से 14500 रुपये TA ओर DA भी देय होगा।

निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है 

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

 Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर मीठा बाजार महावीर स्थान एकमा में  स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक आभूषण दुकानदार गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार से छह की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार से छह की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले बाजार में अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे चारों ओर अफरातफरी मच गई। कई राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। https://www.facebook.com/share/r/18xBcfG736/

अपराधियों ने लूटपाट की और दुकान संचालक पंकज कुमार को गोली मार दी

अपराधियों ने राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में लूटपाट की और दुकान संचालक पंकज कुमार को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

घटना की सूचना मिलते ही सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी निलेश कुमार, एसएसपी डॉ. आशीष कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही FSL की टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर रही है

इस लूट की घटना में लूट की कुल राशि या आभूषणों कितना है इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। इस घटना के बाद से बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा आज आसन्न विधानसभा आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वेयर हाउस गोदाम में पूर्ण किए जा रहे सभी इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कल से प्रारंभ किए जानेवाले लोड टेस्टिंग एवं मॉक पोल कार्य के सफल संचालन हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया है।

Entertenment: परेश रावल के ‘हेरा फेरी-3’ छोड़ने से हर कोई हैरान रह गया। परेश रावल इस फैसले से ‘हेरा फेरी-3’ बनेगी या नहीं? इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। दर्शकों की पसंदीदा तिकड़ी बाबूभैया, श्याम और राजू ‘हेरा फेरी-3’ के लिए फिर से एक साथ आने वाले थे, लेकिन अब परेश रावल के बाहर होने पर सुनील शेट्टी की भावनात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है।

हमने हेरा फेरी-3 का प्रोमो शूट किया था- सुनील शेट्टी

एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, “हमने हेरा फेरी-3 का प्रोमो शूट किया था। मैं, परेश और अक्षय उस समय वहां थे। यह अविश्वसनीय था कि 25 साल बाद हम तीनों हेरा फेरी-3 के लिए प्रियदर्शन के साथ आ रहे हैं। हम तीनों के बीच की केमिस्ट्री और समझ कमाल की है। इसलिए, परेश जी के फैसले ने मुझे चौंका दिया।”

किसी कारणवश हेरा फेरी नहीं कर रहे हैं परेश रावल 

“परेश जी ने खुद मुझसे कहा कि किसी कारणवश वे हेरा फेरी नहीं कर रहे हैं। हम इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थे। सिर्फ़ मैं ही नहीं, बल्कि हमारा परिवार, हमारे प्रशंसक भी बहुत उत्साहित थे। मेरे बेटे अहान ने मुझे न्यूज कटिंग भेजी और मुझसे पूछा- पापा, क्या हुआ? क्यों?” अब जब परेश रावल ने ‘हेरा फेरी-3’ छोड़ दी है तो हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि उनकी जगह कौन सा अभिनेता लेगा, क्या ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग होगी या फिर फिल्म बंद कर दी जाएगी।

Chhapra: विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए वट सावित्री व्रत किया। सुबह से ही महिलाओं के द्वारा वट वृक्ष के पास पहुंच पूजन किया गया। शहर से लेकर गांव तक हर जगह महिलाओं के द्वारा व्रत किया गया और वट वृक्ष के पास जाकर पूजन किया गया।

वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाया जाता है।

इस दिन महिलाएँ वट (बरगद) वृक्ष की पूजा करती हैं, जो त्रिमूर्ति – ब्रह्मा, विष्णु और महेश – का प्रतीक माना जाता है।

व्रत का महत्व:
यह व्रत सावित्री और सत्यवान की कथा पर आधारित है, जिसमें सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों को अपने तप, श्रद्धा और बुद्धिमानी से वापस पाया था। इसलिए इसे सतीत्व, नारी शक्ति और पतिव्रता धर्म का प्रतीक माना जाता है।