जिला एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा अमनौर
Chhapra: 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 21 और 22 सितंबर को अमनौर में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स संघ के पत्रांक तीन दिनांक 14 अगस्त के अनुसार अमनौर को मेजबानी सौंपी गयी है। स्टुडेंट स्पोर्ट्स क्लब इसका आयोजन करेगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग-अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्टुडेंट क्लब की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष नवीन पूरी, सचिव ब्रजकिशोर सिंह समेत चमन तिवारी, दिनेश प्रसाद, कमलजीत, अंबिका बाबु, संतोष, निशांत सिंह, पप्पू सिंह, चंद्रकेत जी आदि उपस्थित थे।
मौके पर जिला भर से जुटने वाले खिलाडियों के आवासन, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे। चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के साथ आने का निर्देश दिया गया है।