JPU शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने किया बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष का स्वागत
Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की ओर से बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह का स्वागत किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष हरिहर मोहन , प्रक्षेत्रीय सचिव अभिषेक कुमार एवं अभय रंजन सिंह, राजेश कुमार , सूरज, लव कुमार, अशोक कुमार एवं अन्य ने पुष्प गुच्छा एवं अंग वस्त्र के द्वारा किया गया।
संघ के सदस्यों ने मुलाकात के दौरान अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। डॉ सिंह के द्वारा सभी समस्याओं को बहुत जल्द दूर करने के संबंध में आश्वासन प्राप्त हुआ। मुख्य रूप से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित प्रोन्नति और कर्मचारियों का स्थानांतरण जिला से बाहर नहीं करने के संबंध में चर्चा हुई।