Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस व राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष्य में छपरा के प्रेक्षागृह में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में कला, खेल, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया व वही पीछले दिनों अपने स्थापना के वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा किया गया था। जिसमें अव्वल स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्रों के द्वारा नृत्य प्रदर्शन गायकी, भाषण, कविता एवं अन्य चीजों का प्रदर्शन किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह, नगर अध्यक्ष प्रो.जया पांडे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्रा, छपरा नगर निगम उप महापौर रागिनी कुमारी, समाजसेवी इंजीनियर अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
डॉ.पूनम सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्र हित, समाज हित, राष्ट्रहित के मुद्दों को लेकर अग्रणी रहने वाला एकमात्र छात्र संगठन है, विद्यार्थी परिषद अपने रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर मंच प्रदान करते रहती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पुरूषोत्तम कुमार, जिला संयोजक निरज यादव, आशीष कुमार, सोनम कुमारी, अर्पित कुमार, राजन सिंह, सचिन कुमार चौरसिया, अंकित राज, अजीत कुमार, कुंदन कुमार, प्रवीण प्रभाकर, रॉबिंस राज, धीरज कुमार, शिवम कुमार, रितेश प्रकाश, धनंजय कुमार गोलू, रजनीश सुधाकर अभिषेक कुमार, विवेक कुमार, आर्यण कुमार, कविता कुमारी, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, प्रियंका रानी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।