छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर शहर में निकलने वाली शोभा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्य गुरुवार देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे.

शोभा यात्रा में शामिल होने वाली झांकियों को कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा था. झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की 15 फिट ऊँची प्रतिमा, हनुमान की भव्य प्रतिमा, साथ साथ भारत माता की प्रतिमा भी शामिल की गयी है. शोभायात्रा में 15 झांकियां शामिल होंगी. 383c13c9-1ec4-47b7-89d8-3d0a34ebad44

शोभा यात्रा शुक्रवार को जनक यादव पुस्तकालय से शुरू होकर राम राज्य चौक, नारायण चौक, थानाचौक, साहेबगंज चौक, कटहरी बाग़, मौन चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, भगवान बाज़ार, गुदरी बाज़ार, कटरा अस्पताल चौक होते हुए पुनः जनक यादव पुस्तकालय पहुँच कर समाप्त हो जाएगी.

शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है. शोभा यात्रा के साथ साथ और प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है.

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक युवती अपने कथित पति की शादी रुकवाने की मांग लेकर थाना परिसर में पहुंची. युवती अपनी माँ के साथ थाने के मुख्य द्वार को रोककर खड़ी हो गयी. पुलिसकर्मियों के लाख समझाने के बावजूद वे गेट से हटने को तैयार नहीं थी.

इस संबंध में चिन्तामनपुर गाँव निवासी शंकर सिंह की पुत्री राखी कुमारी ने बताया कि चकिया गाँव निवासी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र शैलेन्द्र सिंह के साथ उनकी 15 जून 2014 को थावे मंदिर में शादी हुई थी. राखी का कहना है कि ससुराल जाने की बात करने पर शैलेन्द्र मुकर गया. मजबूरन हमें क़ानून का सहारा लेना पड़ा. राखी के आवेदन पर स्थानीय थाने में 9 सितम्बर 2014 को एक पंचायती हुई थी. जिसमें सुरेन्द्र सिंह ने राखी को अपनी बहू स्वीकार कर विजयादशमी को घर ले जाने की बात कही थी. लेकिन बाद में वे मुकर गये. अंततः पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी एवं शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा.

जिसके बाद हाईकोर्ट से जमानत पर छूटे शैलेन्द्र की इधर शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही है. उसकी शादी 17 अप्रैल को होने वाली है. इस शादी को रोकवाने के लिये राखी अपनी माँ के साथ स्थानीय थाने पहुँच पुलिस से गुहार लगाया है. 

वही इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि न्यायालय से उसे जमानत मिल चुकी है. ऐसे में शादी रोकवाने का पुलिस के पास कोई आधार नही है.

समाचार प्रेषण तक राखी अपनी माँ के साथ थाने के मुख्य द्वार पर खड़ी थी.

छपरा: भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाई गयी. बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गया. 

स्थानीय अम्बेडकर स्मारक भवन के प्रांगन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सारण के डीडीसी समेत कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. सभी ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला.

वही दूसरी ओर इस अवसर पर शहर में रैली निकाली गयी. रैली में बड़ी संख्या में छात्रों ने बाबा साहेब अमर रहे नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया. 

छपरा: भीषण गर्मी और तेज हवाओं के कारण जिले में बढ़ती अगलगी की घटना के रोकथाम और पीड़ितों के बचाव के लिए अग्निशमन बल सदैव तत्पर है. सीमित संसाधनों के साथ फायरकर्मी लोगों को आग के प्रकोप से बचाने की हर संभव कोशिश करेंगे. जिंदगियां बचाना और आग बुझाना हमारा प्रथम कर्तव्य है.

उक्त बातें सारण जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ के आरम्भ होने पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के एक समुद्री जहाज में लगी भयंकर आग को बुझाने के दौरान लगभग 300 फायरकर्मीयों की जान चली गयी थी. इसी घटना के उपरांत हर वर्ष 14 अप्रैल के दिन उन मृतकों की याद में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन देश भर में किया जाता है.

अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों को आग से बचाव को लेकर एक वृहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिस दौरान विभिन्न स्कूलों, शॉपिंग मॉल, सरकारी कार्यालयों एवं ग्रामीणों को आग से बचने के उपाय एवं इसके रोकथाम के तरीकों से अवगत कराया जाएगा.

जागरूकता रैली के साथ मॉक-ड्रील का हुआ प्रदर्शन

अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर फायर कर्मियों द्वारा अग्निशमन कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई और मॉक-ड्रील का प्रदर्शन भी किया गया. फायरकर्मियों ने भिखारी ठाकुर चौक स्थित एक कॉलेज में मॉक-ड्रील किया जिसके तहत आग से बचाव और उसके रोकथाम करने से जुड़े कई तरीकों से लोगों को अवगत कराया गया. 338e89c0-783e-429f-b900-e63409817aaa

आग के रोकथाम के लिए कैसे बरतें सावधानी

*कहीं भी यत्र-तत्र बीड़ी,सिगरेट इत्यादि पीकर ना फेंकें
*रसोई-गैस के रेगुलेटर को भोजन बनाने के उपरांत बंद कर दें
*खाना बनाते समय चूल्हा के पास बाल्टी में पानी भर कर रखें ताकि आग लगने की स्थिति में जल्द ही काबू पाया जा सके.
*फूस के मकान में गोबर-माटी का लेप जरूर लगाएं
*आतिशबाजी का प्रयोग ना करें

आग लग जाने पर क्या करें

*आग लग जाय तो घबराएं मत
*शोर मचा कर आस-पास के लोगों को सतर्क कर दें
*पहले घर से बाहर निकलें फिर सहायता मांगे
*आग लगने पर सीढ़ियों का उपयोग करें लिफ्ट का नही
*ज्यादा आग फ़ैल रहा हो तो जमीन पर लेट जाएं और सरककर कमरे से बाहर निकलें

सारण जिलें में वैसे तो अग्निशमन विभाग के पास संसाधनों का काफी आभाव है किन्तु सीमित संसाधनों के साथ पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए फायरकर्मी हमेशा तत्पर रहते हैं.फायरकर्मी कुमार गौरव ने बताया कि हमारी टीम की यही कोशिश रहती है की जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल पर पंहुच कर लोगों की सहायता की जाए.सड़क मार्ग से घटना स्थल पर पहुँचने में जब देर होने लगती है तो हमारा मन भी बेचैन हो जाता है.हमारी टीम जान की बाजी लगाकर बचाव कार्य करती है.

छपरा में है संसाधनों का आभाव

जिले में इन दिनों भयंकर गर्मी और तेज हवाओं की वजह से अगलगी की घटना बढ़ गई है. आग का प्रकोप सबसे ज्यादा ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है. खेत-खलिहान आग में झुलस कर बर्बाद हो रहे है. अग्निशमन विभाग के पास जज्बा तो है पर संसाधनों के आभाव में चाह कर भी फायरकर्मी पर्याप्त सहायता उपलब्ध नहीं करा पाते. फायरब्रिगेड की कमी, कर्मचारियों का आभाव, हाई-डेंट की अपर्याप्त व्यवस्था से सहायता उपलब्ध कराने में दिक्कत होती है.

अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि छपरा एवं आस-पास के इलाकों में बढ़ती अगलगी की घटनाओं को देखते हुए बिहार राज्य अग्निशमन महानिदेशक पी.एन.राय ने 20 ट्रेनी फायरकर्मियों को पटना से छपरा भेजा है जो आग बुझाने में विभाग की मदद करेंगे.

अग्निशमन पदाधिकारी ने किसानों और ग्रमीणों से भी अपील करते हुए कहा कि फायरब्रिगेड वाहनों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने में फायरकर्मियों की मदद करें ताकि भीषण दुर्घटनाओं पर जल्दी काबू पाया जा सके.

कहाँ करें संपर्क

अगर आपके आसपास कहीं भी आग लगने की घटना हुई हो तो निःसंकोच इन नंबरों पर कॉल करें
*06152-233233
*101
विशेष परिस्थिति में नजदीकी थाना को भी सूचित किया जा सकता है.

छपरा: अग्निशमन विभाग के निर्देश पर गुरुवार को अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया. विभाग के द्वारा स्थानीय ए एन डी बी एड कॉलेज में मॉक ड्रिल कर वहां के शिक्षकों को आग लगने की स्थिति से निपटने की जानकारी दी गयी.
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि इन दिनों जिले में लगभग प्रतिदिन अगलगी की घटना ही रही है. जिसके लिए जागरूकता जरूरी है. विभाग के महानिदेशक और सारण के जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा. 110e6437-c40f-495f-acad-a9a8edc6138f
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर रणजीत कुमार, अनिल कुमार तिवारी, कुमार गौरव, शैलेश तिवारी, रामदेव राम, अमरेंद्र कुमार, रामसागर पासवान, महेश यादव, अनुराग कुमार आदि जवान शामिल थे.

रिविलगंज: सरयू नदी के किनारे सेमरिया नई बस्ती में गुरुवार को मिट्टी धंसने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी पर घर लिपने के लिए सभी सभी लडकियां मिट्टी लाने गई थी. तभी पहले से खुदी गई मिट्टी से बने गुफा में मिट्टी खोदने के दौरान उपर का हिस्सा टूट कर गिर गया. जिसमें दब जाने से ये हादसा पेश आया. rivilganj

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर चारो बच्चियों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी.

गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चियों को रिविलगंज PHC ले जाया गया, जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सक उनकी स्थिति पर नज़र बनाये हुए है. मृतकों में बारह साल की सोना कुमारी और सोलह साल की शोभा कुमारी शामिल हैं.

पाकिस्तान की जेल में लंबे समय तक कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सरबजीत’ का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए एक बहन के जदोजहद को दिखाया गया है.

कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था. रणदीप इस फिल्म में सरबजीत की भूमिका में है.

इसे भी पढ़े: फिल्म ‘सरबजीत’ का नया पोस्टर रिलीज़, साथ दिख रहे है ऐश और रणदीप  

गौरतलब है कि इस फिल्म में ऐश सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म ‘सरबजीत’ के निर्देशक ओमंग कुमार हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी.

मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर के जीवन पर बन रही फिल्म “सचिन’ का टीजर रिलीज हुआ है.

इस फिल्म का निर्माण रवि भाग्चंदका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने किया है. फिल्म का निर्देशन जेम्स रस्किन ने किया है. फिल्म को ए. आर. रहमान ने अपने संगीत से सजाया है.

छपरा: शहर के कटहरीबाग रोड निवासी राजेश चन्द्र ने दिसम्बर 2015 में UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में सामाजिक कार्य विषय (सोशल वर्क) में सफलता प्राप्त की है.

राजेश चन्द्र जे.पी विश्वविद्यालय के पी.जी राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. लालबाबू यादव के द्वितीय पुत्र है. राजेश चन्द्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय जोधपुर (राजस्थान) तथा स्नातक प्रतिष्ठा की पढाई देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज (MCC) से की है. वही पी.जी की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय पटना से पास की है.

छपरा टुडे से बातचीत में राजेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. राजेश की इस सफलता पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय शोध विद्यार्थी संगठन के संयोजक विश्वजीत सिंह चंदेल, धीरज कुमार सिंह, बबलू दास एवं सुनील कुमार यादव उर्फ़ झोझा राय ने उन्हें बधाई दी है.

छपरा: पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने की. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाची पदाधिकारी मतपत्रों का विखण्डण सावधानी पूर्वक एवं सतकत्र्तापूर्वक करेंगे क्योंकि पंचायत चुनाव में पुनमर्तदान का मुख्य कारण मतपत्रों के विखण्डीकरण में लापरवाही होती है. विखण्डीकरण में लापरवाही के कारण एक मतदान केन्द्र का मतपत्र दूसरे मतदान केन्द्र पर चला जाता है. अतः इसमें पूर्ण सतकत्र्ता बरतने का निर्देश दिया.
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रति मतदान केन्द्र 5 पेपरसील दिए जाएंगे. वहीं 600 से ज्यादा वोटर वाले मतदान केन्द्रों पर एक बड़ा एवं एक छोटा मतदान पेटिका दी जाएगी तथा 600 से ज्यादा वोटर वाले मतदान केन्द्रों पर एक बड़ा एवं दो छोटा मतदान पेटिका दी जाएगी.

डीडीसी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने अपने प्रखंड में मतदान पेटिकाओं की ग्रिसींग चेक करवा लें और जहां सामग्री वितरण स्थल बनाया गया है, वहां स्टोर करा दें. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो.

बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी समेत वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीके शुक्ला ने दी.

छपरा: जिला परिषद सदस्य के लिये इसुआपुर भाग 1 से बुधवार को संत सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने अनुमंडल कार्यालय पहुंच मढौरा अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दखिल किया.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि इसुआपुर का चहुमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता हैं इस कार्य के लिए वह संकल्पित हैं. श्री सिंह ने कहा कि जनता अपने बहुमूल्य मत से अपने क्षेत्र के विकास के लिए नेता चुनती हैं लेकिन जीत के साथ ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है और वह ठगी जाती हैं. इसलिए उन्हें जागरूक बनना होगा. सही और गलत की पहचान करके ही अपने अधिकार का प्रयोग करना होगा.

उन्होंने इसुआपुर की जनता से आग्रह किया कि वह एक बार अपनी सेवा करने का मौका दे वह उनके विश्वास पर पूरी तरह खड़ा उतरेंगे.

विदित हो कि श्री सिंह ने छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हैं. कई वर्षों तक एसएफआई के जिलाध्यक्ष रहने के बाद उनका यह पहला चुनाव है जब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

पानापुर: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चैती छठ बुधवार को संपन्न हो गया. प्रखंड के रामपुररुद्र, मथुरा धाम, डाकबंगला, भोरहां, बसहियां आदि स्थानों पर गंडक नदी के के किनारे हजारों श्रद्धालुओं ने उदीयमान व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

कार्तिक छठ पूजा की अपेक्षा चैती छठ में प्रशासन की गतिविधि शून्य रही. कार्तिक छठ में प्रशासन छठ घाटों पर सफाई, नदी में बैरिकेटिंग कराती है. परन्तु चैती छठ में प्रशासनिक गतिविधि शून्य रही.