पाकिस्तान की जेल में लंबे समय तक कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सरबजीत’ का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए एक बहन के जदोजहद को दिखाया गया है.
कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था. रणदीप इस फिल्म में सरबजीत की भूमिका में है.
इसे भी पढ़े: फिल्म ‘सरबजीत’ का नया पोस्टर रिलीज़, साथ दिख रहे है ऐश और रणदीप
गौरतलब है कि इस फिल्म में ऐश सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म ‘सरबजीत’ के निर्देशक ओमंग कुमार हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी.