नई दिल्ली: इस बार आईपीएल में दो धुरंधर जब एक दूसरे के आमने-सामने दिखे तो चौंकिएगा नही. जी हाँ, आईपीएल सीजन 9 में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जब गुजरात और पुणे एक दूसरे से टकराएंगे. भारतीय वनडे टीम के कप्तान धोनी जब पुणे टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे तो वहीँ 8 सालों से एक साथ चेन्नई सुपर किंग में साथ खेल रहे सुरेश रैना नई टीम गुजरात टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
इस बार ऑक्शन में पुणे की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को ख़रीदा तो गुजरात की टीम ने सुरेश रैना को ख़रीदा. आईपीएल में अब तक दोनों टीम ने अपना अपना मैच जीता है.