रिविलगंज: सरयू नदी के किनारे सेमरिया नई बस्ती में गुरुवार को मिट्टी धंसने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी पर घर लिपने के लिए सभी सभी लडकियां मिट्टी लाने गई थी. तभी पहले से खुदी गई मिट्टी से बने गुफा में मिट्टी खोदने के दौरान उपर का हिस्सा टूट कर गिर गया. जिसमें दब जाने से ये हादसा पेश आया.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर चारो बच्चियों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चियों को रिविलगंज PHC ले जाया गया, जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सक उनकी स्थिति पर नज़र बनाये हुए है. मृतकों में बारह साल की सोना कुमारी और सोलह साल की शोभा कुमारी शामिल हैं.