UGC-NET परीक्षा में राजेश चंद्र ने हासिल की सफलता

छपरा: शहर के कटहरीबाग रोड निवासी राजेश चन्द्र ने दिसम्बर 2015 में UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में सामाजिक कार्य विषय (सोशल वर्क) में सफलता प्राप्त की है.

राजेश चन्द्र जे.पी विश्वविद्यालय के पी.जी राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. लालबाबू यादव के द्वितीय पुत्र है. राजेश चन्द्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय जोधपुर (राजस्थान) तथा स्नातक प्रतिष्ठा की पढाई देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज (MCC) से की है. वही पी.जी की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय पटना से पास की है.

छपरा टुडे से बातचीत में राजेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. राजेश की इस सफलता पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय शोध विद्यार्थी संगठन के संयोजक विश्वजीत सिंह चंदेल, धीरज कुमार सिंह, बबलू दास एवं सुनील कुमार यादव उर्फ़ झोझा राय ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares
A valid URL was not provided.