सीमित संसाधनों के साथ लोगों की सहायता को तत्पर अग्निशमन दल

सीमित संसाधनों के साथ लोगों की सहायता को तत्पर अग्निशमन दल

छपरा: भीषण गर्मी और तेज हवाओं के कारण जिले में बढ़ती अगलगी की घटना के रोकथाम और पीड़ितों के बचाव के लिए अग्निशमन बल सदैव तत्पर है. सीमित संसाधनों के साथ फायरकर्मी लोगों को आग के प्रकोप से बचाने की हर संभव कोशिश करेंगे. जिंदगियां बचाना और आग बुझाना हमारा प्रथम कर्तव्य है.

उक्त बातें सारण जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ के आरम्भ होने पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के एक समुद्री जहाज में लगी भयंकर आग को बुझाने के दौरान लगभग 300 फायरकर्मीयों की जान चली गयी थी. इसी घटना के उपरांत हर वर्ष 14 अप्रैल के दिन उन मृतकों की याद में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन देश भर में किया जाता है.

अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों को आग से बचाव को लेकर एक वृहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिस दौरान विभिन्न स्कूलों, शॉपिंग मॉल, सरकारी कार्यालयों एवं ग्रामीणों को आग से बचने के उपाय एवं इसके रोकथाम के तरीकों से अवगत कराया जाएगा.

जागरूकता रैली के साथ मॉक-ड्रील का हुआ प्रदर्शन

अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर फायर कर्मियों द्वारा अग्निशमन कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई और मॉक-ड्रील का प्रदर्शन भी किया गया. फायरकर्मियों ने भिखारी ठाकुर चौक स्थित एक कॉलेज में मॉक-ड्रील किया जिसके तहत आग से बचाव और उसके रोकथाम करने से जुड़े कई तरीकों से लोगों को अवगत कराया गया. 338e89c0-783e-429f-b900-e63409817aaa

आग के रोकथाम के लिए कैसे बरतें सावधानी

*कहीं भी यत्र-तत्र बीड़ी,सिगरेट इत्यादि पीकर ना फेंकें
*रसोई-गैस के रेगुलेटर को भोजन बनाने के उपरांत बंद कर दें
*खाना बनाते समय चूल्हा के पास बाल्टी में पानी भर कर रखें ताकि आग लगने की स्थिति में जल्द ही काबू पाया जा सके.
*फूस के मकान में गोबर-माटी का लेप जरूर लगाएं
*आतिशबाजी का प्रयोग ना करें

आग लग जाने पर क्या करें

*आग लग जाय तो घबराएं मत
*शोर मचा कर आस-पास के लोगों को सतर्क कर दें
*पहले घर से बाहर निकलें फिर सहायता मांगे
*आग लगने पर सीढ़ियों का उपयोग करें लिफ्ट का नही
*ज्यादा आग फ़ैल रहा हो तो जमीन पर लेट जाएं और सरककर कमरे से बाहर निकलें

सारण जिलें में वैसे तो अग्निशमन विभाग के पास संसाधनों का काफी आभाव है किन्तु सीमित संसाधनों के साथ पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए फायरकर्मी हमेशा तत्पर रहते हैं.फायरकर्मी कुमार गौरव ने बताया कि हमारी टीम की यही कोशिश रहती है की जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल पर पंहुच कर लोगों की सहायता की जाए.सड़क मार्ग से घटना स्थल पर पहुँचने में जब देर होने लगती है तो हमारा मन भी बेचैन हो जाता है.हमारी टीम जान की बाजी लगाकर बचाव कार्य करती है.

छपरा में है संसाधनों का आभाव

जिले में इन दिनों भयंकर गर्मी और तेज हवाओं की वजह से अगलगी की घटना बढ़ गई है. आग का प्रकोप सबसे ज्यादा ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है. खेत-खलिहान आग में झुलस कर बर्बाद हो रहे है. अग्निशमन विभाग के पास जज्बा तो है पर संसाधनों के आभाव में चाह कर भी फायरकर्मी पर्याप्त सहायता उपलब्ध नहीं करा पाते. फायरब्रिगेड की कमी, कर्मचारियों का आभाव, हाई-डेंट की अपर्याप्त व्यवस्था से सहायता उपलब्ध कराने में दिक्कत होती है.

अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि छपरा एवं आस-पास के इलाकों में बढ़ती अगलगी की घटनाओं को देखते हुए बिहार राज्य अग्निशमन महानिदेशक पी.एन.राय ने 20 ट्रेनी फायरकर्मियों को पटना से छपरा भेजा है जो आग बुझाने में विभाग की मदद करेंगे.

अग्निशमन पदाधिकारी ने किसानों और ग्रमीणों से भी अपील करते हुए कहा कि फायरब्रिगेड वाहनों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने में फायरकर्मियों की मदद करें ताकि भीषण दुर्घटनाओं पर जल्दी काबू पाया जा सके.

कहाँ करें संपर्क

अगर आपके आसपास कहीं भी आग लगने की घटना हुई हो तो निःसंकोच इन नंबरों पर कॉल करें
*06152-233233
*101
विशेष परिस्थिति में नजदीकी थाना को भी सूचित किया जा सकता है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें