जागरूकता के लिए अग्निशमन के जवानों ने दौड़ और मॉक ड्रिल का किया आयोजन

जागरूकता के लिए अग्निशमन के जवानों ने दौड़ और मॉक ड्रिल का किया आयोजन

छपरा: अग्निशमन विभाग के निर्देश पर गुरुवार को अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया. विभाग के द्वारा स्थानीय ए एन डी बी एड कॉलेज में मॉक ड्रिल कर वहां के शिक्षकों को आग लगने की स्थिति से निपटने की जानकारी दी गयी.
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि इन दिनों जिले में लगभग प्रतिदिन अगलगी की घटना ही रही है. जिसके लिए जागरूकता जरूरी है. विभाग के महानिदेशक और सारण के जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा. 110e6437-c40f-495f-acad-a9a8edc6138f
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर रणजीत कुमार, अनिल कुमार तिवारी, कुमार गौरव, शैलेश तिवारी, रामदेव राम, अमरेंद्र कुमार, रामसागर पासवान, महेश यादव, अनुराग कुमार आदि जवान शामिल थे.
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें