छपरा: अग्निशमन विभाग के निर्देश पर गुरुवार को अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया. विभाग के द्वारा स्थानीय ए एन डी बी एड कॉलेज में मॉक ड्रिल कर वहां के शिक्षकों को आग लगने की स्थिति से निपटने की जानकारी दी गयी.
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि इन दिनों जिले में लगभग प्रतिदिन अगलगी की घटना ही रही है. जिसके लिए जागरूकता जरूरी है. विभाग के महानिदेशक और सारण के जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा. 
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर रणजीत कुमार, अनिल कुमार तिवारी, कुमार गौरव, शैलेश तिवारी, रामदेव राम, अमरेंद्र कुमार, रामसागर पासवान, महेश यादव, अनुराग कुमार आदि जवान शामिल थे.
A valid URL was not provided.