रामनवमी आज, शहर में निकाली गयी श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर शहर में निकलने वाली शोभा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्य गुरुवार देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे.

शोभा यात्रा में शामिल होने वाली झांकियों को कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा था. झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की 15 फिट ऊँची प्रतिमा, हनुमान की भव्य प्रतिमा, साथ साथ भारत माता की प्रतिमा भी शामिल की गयी है. शोभायात्रा में 15 झांकियां शामिल होंगी. 383c13c9-1ec4-47b7-89d8-3d0a34ebad44

शोभा यात्रा शुक्रवार को जनक यादव पुस्तकालय से शुरू होकर राम राज्य चौक, नारायण चौक, थानाचौक, साहेबगंज चौक, कटहरी बाग़, मौन चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, भगवान बाज़ार, गुदरी बाज़ार, कटरा अस्पताल चौक होते हुए पुनः जनक यादव पुस्तकालय पहुँच कर समाप्त हो जाएगी.

शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है. शोभा यात्रा के साथ साथ और प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है.

0Shares
A valid URL was not provided.