नई दिल्ली: पुणे और गुजरात के बीच खेले गये मैच में गुजरात की टीम ने पुणे को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात के कप्तान रैना पुणे के कप्तान धोनी पर भारी पड़े. टॉस जीतकर पहले धोनी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. पहले 6 ओवर में पुणे की टीम ने 57 रन बनाये. शुरुआत अच्छी रही लेकिन अंत में अच्छी बल्लेबाजी नही करने के कारण पुणे की टीम 5 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा फाफ डू प्लेसिस ने 69 रन की शानदार पारी खेली.
लक्ष्य का पिच्छे करने उतरी गुजरात की टीम ने 18 वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हाशिल कर लिया. गुजरात के सलामी बल्लेबाज फिंच और मैकुलम ने धुआं धर बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में 62 रन ठोक डाले. फिंच ने 50 और मैकुलम ने 49 रनों की पारी खेली. आश्विन ने 2 और इशांत ने एक विकेट लिए.