कथित पति की शादी रुकवाने थाने पहुंची युवती

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक युवती अपने कथित पति की शादी रुकवाने की मांग लेकर थाना परिसर में पहुंची. युवती अपनी माँ के साथ थाने के मुख्य द्वार को रोककर खड़ी हो गयी. पुलिसकर्मियों के लाख समझाने के बावजूद वे गेट से हटने को तैयार नहीं थी.

इस संबंध में चिन्तामनपुर गाँव निवासी शंकर सिंह की पुत्री राखी कुमारी ने बताया कि चकिया गाँव निवासी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र शैलेन्द्र सिंह के साथ उनकी 15 जून 2014 को थावे मंदिर में शादी हुई थी. राखी का कहना है कि ससुराल जाने की बात करने पर शैलेन्द्र मुकर गया. मजबूरन हमें क़ानून का सहारा लेना पड़ा. राखी के आवेदन पर स्थानीय थाने में 9 सितम्बर 2014 को एक पंचायती हुई थी. जिसमें सुरेन्द्र सिंह ने राखी को अपनी बहू स्वीकार कर विजयादशमी को घर ले जाने की बात कही थी. लेकिन बाद में वे मुकर गये. अंततः पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी एवं शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा.

जिसके बाद हाईकोर्ट से जमानत पर छूटे शैलेन्द्र की इधर शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही है. उसकी शादी 17 अप्रैल को होने वाली है. इस शादी को रोकवाने के लिये राखी अपनी माँ के साथ स्थानीय थाने पहुँच पुलिस से गुहार लगाया है. 

वही इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि न्यायालय से उसे जमानत मिल चुकी है. ऐसे में शादी रोकवाने का पुलिस के पास कोई आधार नही है.

समाचार प्रेषण तक राखी अपनी माँ के साथ थाने के मुख्य द्वार पर खड़ी थी.

0Shares
A valid URL was not provided.