पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की डीडीसी ने की समीक्षा

पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की डीडीसी ने की समीक्षा

छपरा: पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने की. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाची पदाधिकारी मतपत्रों का विखण्डण सावधानी पूर्वक एवं सतकत्र्तापूर्वक करेंगे क्योंकि पंचायत चुनाव में पुनमर्तदान का मुख्य कारण मतपत्रों के विखण्डीकरण में लापरवाही होती है. विखण्डीकरण में लापरवाही के कारण एक मतदान केन्द्र का मतपत्र दूसरे मतदान केन्द्र पर चला जाता है. अतः इसमें पूर्ण सतकत्र्ता बरतने का निर्देश दिया.
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रति मतदान केन्द्र 5 पेपरसील दिए जाएंगे. वहीं 600 से ज्यादा वोटर वाले मतदान केन्द्रों पर एक बड़ा एवं एक छोटा मतदान पेटिका दी जाएगी तथा 600 से ज्यादा वोटर वाले मतदान केन्द्रों पर एक बड़ा एवं दो छोटा मतदान पेटिका दी जाएगी.

डीडीसी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने अपने प्रखंड में मतदान पेटिकाओं की ग्रिसींग चेक करवा लें और जहां सामग्री वितरण स्थल बनाया गया है, वहां स्टोर करा दें. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो.

बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी समेत वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीके शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें