छपरा: जिले के कुछ इलाकों में बुधवार की रात हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया  है. हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आयी है. मौसम के बदले मिजाज ने ठण्ड के आगमन का अहसास करा दिया है. दिन भर आसमान में बदल छाए रहे. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी महसूस कर रहे लोगों ने मौसम में हुए इस बदलाव से राहत की सांस ली है.

नयी दिल्ली: भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन का आज चौथा और अंतिम दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को याद करते हुए कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की संस्कृति में काफी समानताएं हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘1.25 अरब भारतीयों और 1.25 अरब अफ्रीकियों के दिलों की धड़कन एक है. यह सिर्फ भारत और अफ्रीका की मुलाकात नहीं है आज एक-तिहाई मानव जाति के सपने एक छत के नीचे इकट्ठा हुए हैं.’’ http://

 शिखर सम्मेलन में विभिन्न अफ्रीकी देशों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम दुनिया में एक सुर में बोले हैं और हमने आपस में समृद्धि के लिए साझेदारी की है. भारत और अफ्रीका के संबंध सामरिक एवं आर्थिक हितों से ऊपर हैं. भारत और अफ्रीका के बीच संबंध चार हजार साल पुराना है. इस सम्मेलन में 54 अफ्रीकी देश हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल है. अफ्रीका में 20 लाख से ज्यादा प्रवासी भारतीय रहते है.

मुंबई: मांझी फिल्म के बाद बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.  बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘हरामखोर’ में जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. पोस्टर में नवाज के साथ फिल्म ‘मसान’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी नजर आ रही हैं. श्वेता फिल्म में नवाज के अपोजिट लीड रोल में दिखेंगी.

फिल्म में नवाज एक शादीशुदा स्कूल टीजर का किरदार निभा रहे हैं जिसे अपनी छात्रा से प्यार हो जाता है और फिल्म की पूरी कहानी टीचर और छात्रा के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी. मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए सलैक्ट हो चुकी ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और आपका फिल्म ‘हरामखोर’ का लुफ्त ले सकेंगे.

नई दिल्ली:  फिरकी गेंदबाजी हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा ने जालंधर में रचाई शादी. धुरंधर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदबाजी से नचाने वाले भज्जी अब खुद किसी और की उंगलियों पर नाचेंगे.

हरभजन सिंह 3 करोड़ की रॉल्स रॉयस में सवार होकर गीता से शादी करने पहुंचे, वहीं गीता मर्सडीज से पहुंचीं. गीता लाल रंग के लंहगे में बेहद सुन्दर नजर आ रही थीं.  पिछले 2 दिनों से शादी के फंक्शन हो रहे थे. 29 तारीख को शादी के बंधन में बंध ही गये.

इससे पहले उन्होंने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. सबकुछ बिलकुल शाही अंदाज़ में हुआ. कबाना नाम के एक पांच सितारा होटल में दोनों के बीच मंगनी की रस्म हुई. इस मौक़े पर पारिवारिक सदस्यों के अलावा लगभग 500 मेहमान मौजूद थे. भज्जी और गीता लंबे समय से दोस्त हैं, सालों से एक दूसरे को जानते हैं, दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और पिछले 3-4 साल से शादी करना चाहते थे. सात सालों की दोस्ती के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को नाम दिया है.
शादी में शामिल होने कई नामी-गिरामी लोग पहुंचे और मेहमानों में क्रिकेटर आर पी सिंह, पार्थिव पटेल पहुंचे. रिसेप्शन एक नवंबर को दिल्ली में होगा.

मुंबई: भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की शानदार हैट्रिक के दम पर मुंबई सिटी एफसी ने आईएसएल-2 में नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी पर 5-1 से बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है. स्टार फुटबॉलर छेत्री ने 25वें, 40वें और 48वें मिनट में गोल दागे, जबकि टीम के दो अन्य गोल हैती के सोनी नोर्डे और फ्रांज बर्टिन के नाम रहे.
छेत्री ने इस हैट्रिक के साथ अपने गोलों की संख्या छह पहुंचा दी और वह स्टीवन वेलेंसिया मेंदोजा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर बन गए हैं. नार्थ ईस्ट युनाइटेड की ओर से एकमात्र गोल भारतीय मिडफील्डर बोईथांग हाओकिप ने किया.

काठमांडू: विद्या देवी भंडारी को नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है. वे नेपाल के सत्तारूढ़ दल CPN-UML की नेता है. उन्होंने चुनाव में 327 वोट हासिल किए, जबकि उनके विरोधी नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुल बहादुर गुरूंग को 214 वोट मिले.

विद्या देवी निवर्तमान राष्ट्रपति रामबरन यादव की जगह लेंगी, जिन्हें नेपाल को एक गणराज्य घोषित किए जाने के बाद 2008 में देश का पहला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया था. गत 20 सितंबर को नेपाल के संविधान के लागू होने के साथ ही संसद सत्र शुरू होने के एक महीने के अंदर नए राष्ट्रपति का निर्वाचन जरूरी था.

विद्या देवी भंडारी CPN-UML की उपाध्यक्ष व पार्टी के दिवंगत महासचिव मदन भंडारी की पत्नी हैं. उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत 1979 में एक वामपंथी छात्र आंदोलन से की.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी नेपाल की राष्ट्रपति को शुभकामनायें दी है.

छपरा: जिले की दस विधानसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.  जिले के लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. मतदान संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी एवं एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की.

SONY DSC
प्रेस वार्ता करते जिलाधिकारी एसपी 

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सारण के सभी दस सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में विधान सभा चुनाव संपन्न हुआ. लोगों ने निडर होकर मतदान किया. कही से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. मतदाताओं ने बिना किसी बाधा के मतदान किया.

जिले में कुल 58.29 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछली बार हुए विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार 5 प्रतिशत वोटों का इजाफा हुआ है. आम वोटरों में मॉडल मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र बना रहा साथ ही प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाता को ‘My first vote’ सर्टिफिकेट दिया गया. सभी दस विधान सभा क्षेत्र के लिए मतगणना 8 नवम्बर को जय प्रकाश इंजिनीरिंग कॉलेज में संपन्न होगी.   वहीँ सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है. सभी बूथों पर अर्ध्द सैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने भयमुक्त वातावरण में उत्साहपूर्वक मतदान किया. चुनाव संपन्न होने के बाद EVM मशीन को प्रशासन की निगरानी में जय प्रकाश इंजिनीरिंग कॉलेज में बनाये गए  वज्र गृह में रखा जायेगा.

देखें सारण के किस विधानसभा क्षेत्र पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

113-एकमा 54.94
114-मांझी 57.31
115-बनियापुर 57.56
116-तरैया 57.32 
117-मढ़ौरा 63.71 
118-छपरा 57.87
119-गरखा 59.81
120-अमनौर 56.62
121-परसा 60.22
122-सोनपुर 57.62

5:00 PM- खत्म हुआ तीसरे चरण का चुनाव  

3:00 PM- जिले में मतदान का प्रतिशत 48 प्रतिशत पहुंचा. 

2:30 PM-शाम होते ही एक बार फिर मतदाता बड़ी बड़ी लाइनों में लग कर मतदान को पहुँच रहे है।

वोट देने जाती महिलाएं
वोट देने जाती महिलाएं

1:20 PM- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन का भी किया जा रहा है  इस्तेमाल आसमान से की ज रहीं मतदान केन्द्रों की निगरानी .

आसमान से निगरानी करता ड्रोन .
आसमान से निगरानी करता ड्रोन .

1:10 PM- शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान जारी रखने के लिए  कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी पल पल की खबर पर बनाय हुए है नज़र.

कंट्रोल रूम से चुनाव के हर एक पहलु पर नज़र रखते कर्मचारी
कंट्रोल रूम से चुनाव के हर एक पहलु पर नज़र रखते कर्मचारी

 

1:05 PM- मतदान ख़त्म  होने में चार घंटों से भी काम का वक्त रह गया है फिरभी मतदाता लम्बी कतार में लगकर अपनी बारी का कर रहे इंतज़ार.  सारण जिले में शांतिपूर्ण  ढंग से  मतदान जारी .

मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए खड़े मतदाता
मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए खड़े मतदाता

1:00 PM- सारण जिले में 1 बजे तक 38 फिसिदी वोटिंग

12:00 PM- छपरा विधानसभाक्षेत्र  में 12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान.

12:00 PM- बिहार विधानसभा क्षेत्र के तीसरे चरण की वोटिंग ज़ारी है ,जिसमे महिलाएं भी बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहीं हैं .वे अपने  काम- काज छोर कर मतदान केन्द्रों की ओर मतदान करने जा रहीं हैं.

वोट करने के लिए कतार में खरीं महिलाएं
गुदरी बूथ पर वोट करने के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं

 

11:30 AM- बूथ संख्या 211 विशेश्वर सेमिनरी में वरिष्ठ मतदाता का नाम डिलीट होने से वोट देने से हुए वंचित.

वोट न दे पाने से निराश हो वापस घर जाते मतदाता
वी सेमिनरी बूथ से वोट न दे पाने से निराश हो वापस घर जाते मतदाता

बूथ संख्या 211 विशेश्वर सेमिनरी स्कूल पर मतदान करने पहुंचे वृद्ध दंपत्ति  वोटर लिस्ट में नाम काट दिए जाने से वोट नहीं दे सके. 85 वर्षीय चन्द्र भूषण सिंह अपनी पत्नी राम कुमारी सिंह के साथ सुबह 10 बजे मतदान केंद्र पहुँच लाइन में लग कर वोट डालने पहुंचे जहाँ मतदान अधिकारीयों ने उनका नाम लिस्ट में ना होने की बात कही.

11:00 AM- सारण जिले में 11 बजे तक 23.94 फीसदी वोटिंग.

11:00 AM- चुनाव में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम से सभी मतदान बूथों की निगरानी की जा रही .निगरानी में ड्रोन और  वायुसेना के हेलीकाप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है .

 

कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते अधिकारी
कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते अधिकारी

10:00 AM-  सुबह 9 बजे तक सारण में मतदान का प्रतिशत 10.29 दर्ज किया गया.

9:30 AM- वोट को ले बुजुर्ग भी निभा रहे इस खास पर्व में भागीदारी.

9:20 AM- ये नज़ारा है बूथ संख्या 141 का जहाँ सुबह से  बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध होकर अपने मतदान का इंतज़ार कर  रहे हैं.

मतदान करने को लम्बी कतार में खरे मतदाता
मतदान करने को लम्बी कतार में खड़े मतदाता

9:00 AM-  मतदान को ले महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा.

8:30 AM- बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव में सारण जिले में 8:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत  5.43% दर्ज किया गया.

8:20 AM- छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 142 पर EVM ख़राब होने से आधे घंटे देरी से  शुरू हुआ मतदान.

8:10 AM- छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 216 गंगा सिंह कॉलेज का EVM ख़राब, मतदान बाधित.

8:00 AM- हेलीकाप्टर से हो  रही निगरानी ,सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.

8:05 AM- मतदान करने पर मतदाताओं को मिल रहा मतदान सर्टिफिकेट.

मतदान सर्टिफिकेट के साथ युवा
मतदान सर्टिफिकेट के साथ युवा

 

7:05 AM- बूथ संख्या 252 पर पहले वोटर राहुल कुमार ने किया मतदान.

बूथ संख्या 252 पर सबसे पहला मतदाता
बूथ संख्या 252 पर सबसे पहला मतदाता

6:45 AM– वोटिंग के लिए मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की मतदान केन्द्रों पर  लगी कतार.

छपरा विधान सभा के बूथ संख्या 252 पर लाइन में खड़े मतदाता
छपरा विधान सभा के बूथ संख्या 252 पर लाइन में खड़े मतदाता

पटना:  बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 6 जिलों के 50 विधान सभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस चरण में सारण, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, पटना और वैशाली जिलों के विधान सभा सीटों के प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद हो गयी. तीसरे चरण में सारण जिले के 10, नालंदा जिले के 7, पटना जिले के 14, भोजपुर जिले के 7, वैशाली जिला के 8 और बक्सर जिले के 4 विधान सभा सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण कुल 808 प्रत्याशी मैदान में है.

404 मॉडल बूथ बनाये गए:

तीसरे चरण के चुनाव में सारण में 201, वैशाली में 100, नालंदा में 36, पटना में 25, भोजपुर में 26 और बक्सर में 16 मॉडल बूथ बनाये गए है.

सुरक्षा बलों की 1107 कम्पनी की हुई तैनाती:

इस चरण में सुरक्षा के लिए चुनाव केन्द्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के 1107 कंपनियों को लगाया गया है. वहीँ मतदान के लिए 75 हज़ार 149 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.

1909 बूथ नक्सल प्रभावित:

इस चरण में 1909 बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है. जिनमे सारण में 219, वैशाली में 354, नालंदा में 226, पटना में 671, भोजपुर में 325 और बक्सर के 114 शामिल है. इस सभी बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए है.

कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है:

भाजपा–34 

जदयू–18 

राजद–25

कांग्रेस–07

लोजपा–10

रालोसपा–02

हम–04

भाकपा–19

माकपा–07

बसपा–47

राकांपा–02 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

छपरा: विधान सभा चुनाव में जिले की जनता ने 125 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है. सभी की किश्मत EVM में बंद हो चुकी है. 8 नवम्बर को मतगणना के बाद साफ़ होगा की किसकी बनेगी सरकार.

देखें सारण के किस विधानसभा क्षेत्र पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

113-एकमा 54.94
114-मांझी 57.31
115-बनियापुर 57.56
116-तरैया 57.32 
117-मढ़ौरा 63.71 
118-छपरा 57.87
119-गरखा 59.81
120-अमनौर 56.62
121-परसा 60.22
122-सोनपुर 57.62

छपरा: लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदान कराने मतदानकर्मी अपने अपने निर्धारित बूथों पर मंगलवार को रवाना हुए. जय प्रकाश प्रौधोगिकी संस्थान से EVM और अन्य सामग्री के साथ मतदानकर्मी रवाना हुए. मतदान कर्मियों के साथ पुलिस बल भी बूथों पर रवाना हुए.

जिले के 2585 मतदान केन्द्रों के लिए 2585 मतदान दलों का गठन किया गया है. इसके अतिरिक्त सुरक्षित पीठासीन एवं मतदान  पदाधिकारी रखे गए है. जिनका उपयोग मतदान दल में प्रतिनियुक्त पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारी के अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थिति की दशा में किया जायेगा.

इसके अतिरिक्त 118 छपरा विधान सभा क्षेत्र हेतु अलग से भीभी पैट कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

 

छपरा: चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर आप अपने निजी वाहन से जा सकेंगे. इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने निजी वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के परिचालन को चुनाव के दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया है. इस के लिए आप को वाहन के जरुरी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस पास में रखना होगा.

 

निम्न वाहनों के परिचालन की होगी अनुमति:-

  1. निजी कार्य के प्रयोजनार्थ वहां मालिक द्वारा अपने निजी वाहन का उपयोग
  2. वाहन मालिक द्वारा स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के मताधिकार का प्रयोग हेतु मतदान केंद्र पर जाने के लिए. इस कार्य में लाये जाने वाले वाहन मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में प्रवेश नहीं करेंगे.
  3. आवश्यक सेवाएँ जैसे-अस्पताल की गाड़ी, एम्बुलेंस, डेयरी, पानी का टैंकर, आपातकालीन विद्युत् सम्बन्धी वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिस वाहन तहत चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी सेवक की गाड़ी.
  4. यात्रियों के आवागमन के लिए एक निश्चित स्थान से दूसरे निश्चित स्थान तक जाने वाली पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जाने वाली गाड़ियां.   

 

निजी वाहन चालकों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के जरुरी कागजात रखने आवश्यक है.

 

छपरा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव के लिए बनाए गए ब्रांड एम्बेस्डर वाॅलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक एवं म्यूजिक डायरेक्टर शशि सुमन ने सोमवार को छपरा पहुंचकर मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एक वोट का महत्व है और एक वोट से जीत एवं हार होती है और मतदान करना हर एक मतदाता का नैतिक दायित्व है.

लिंक पर क्लिक कर सुनिए शशि के गए गीत..

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दीपक आनंद के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए शशि सुमन ने आशा व्यक्त की कि सारण जिला डीएम के द्वारा निर्धारित कम से कम 70 प्रतिशत के लक्ष्य को जरूर पूरा करेगा। शशि ने मीडिया के समक्ष फिल्मों में अपने गाये हुए गानों “मोरे पिया मोसे बोलत नाही“ तथा मेरी काॅम फिल्म की सुपरहिट गीत ‘दिल ये जिद्दी है’ के माध्यम से मीडिया का मन मोह लिया। उन्होंने अपने गीतों के बोल के माध्यम से सारणवासियों से वोट की अपील की।

इसके पूर्व डीएम ने शशि सुमन के छपरा आकर मीडिया से बात करने एवं अपना संदेश लोगों तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाने संबंधी कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सारण जिला में पिछलें तीने महीनों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है और हम निश्चित रूप से 70 प्रतिशत मतदान कराने में सफल होगा।