पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से पूजा विशेष गाड़ियों का किया जायेगा संचलन, देखिए समय सारिणी

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से पूजा विशेष गाड़ियों का किया जायेगा संचलन, देखिए समय सारिणी

वाराणसी, 27 अक्टूबर, 2025: भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की यात्रा सुगम बना रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

इसी क्रम में वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा ।

आरक्षित विशेष गाड़ी सं-05615/05616 छपरा-दिल्ली-छपरा
गाड़ी सं-05615 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर,2025 को छपरा से 23:25 बजे प्रस्थान कर वाया बलिया,युसुफपुर,गाजीपुर सिटी,औडिहार,वाराणसी सिटी,वाराणसी जं,शाहगंज के रास्ते दिल्ली के लिए चलाई जाएगी ।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05616 दिल्ली-छपरा- विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर,2025 को दिल्ली से 04:00 बजे प्रस्थान कर शाहगंज,वाराणसी जं,वाराणसी सिटी,औडिहार,गाजीपुर सिटी,युसुफपुर,बलिया के रास्ते छपरा के लिए चलाई जाएगी ।

इस आरक्षित विशेष गाड़ी में 04 सामान्य श्रेणी,05 शयन यान श्रेणी,02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी,06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी,01 पावर यान तथा 01 एस एल आर कोचों समेत कुल 22 कोच से चलेगी ।

अनारक्षित विशेष गाड़ियाँ :-
1. गाड़ी सं-05171 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर,2025 को छपरा से 15:00 बजे प्रस्थान कर वाया मसरख,दिघवादुबौली,थावे,पडरौना,रामकोला,कप्तानगंज,गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलाई जाएगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05272 आनंद विहार टर्मिनल –छपरा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर,2025 को आनंद विहार टर्मिनल से 13:00 बजे प्रस्थान कर वाया गोरखपुर,कप्तानगंज,रामकोला,पडरौना,थावे, दिघवादुबौली, मसरख के रास्ते छपरा के लिए चलाई जाएगी । यह गाड़ी 15 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस एल आर के साथ 17 कोचों से चलेगी ।

2. गाड़ी सं-05051 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर,2025 को छपरा से 20:00 बजे प्रस्थान कर वाया मसरख, दिघवादुबौली,थावे,पडरौना,रामकोला,कप्तानगंज,गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलाई जाएगी । यह गाड़ी 18 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस एल आर के साथ 20 कोचों से चलेगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05052 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 14:00 बजे प्रस्थान कर गोमतीनगर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी ।

3. गाड़ी सं-05652 छपरा-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर,2025 छपरा से 22:00 बजे प्रस्थान कर वाया सोनपुर,हाजीपुर के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी के लिए चलाई जाएगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05651 न्यू जलपाईगुड़ी- छपरा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर,2025 को न्यू जलपाईगुड़ी से 15:00 प्रस्थान कर वाया हाजीपुर,सोनपुर के रास्ते छपरा के लिए चलाई जाएगी । यह गाड़ी 19 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस एल आर के साथ 21 कोचों से चलेगी ।

4. गाड़ी सं-05614 सीवान-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर,2025 को सीवान से 14:15 बजे प्रस्थान कर वाया थावे, गोपालगंज,रतनसराय,दिघवादुबौली,मसरख, मढ़ौरा,खैरा,छपरा ग्रामीण के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी के लिए चलाई जाएगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05613 न्यू जलपाईगुड़ी-सीवान विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर,2025 को न्यू जलपाईगुड़ी से 11:00 बजे प्रस्थान कर वाया छपरा ग्रामीण,खैरा,मढ़ौरा, मसरख, दिघवादुबौली, रतनसराय,गोपालगंज,थावे के रास्ते सीवान के लिए चलाई जाएगी । यह गाड़ी 16 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस एल आर के साथ 18 कोचों से चलेगी ।

रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील है की वे:-
 प्लेटफार्म पार करने हेतु फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें, रेलवे लाइन को पार न करें।
 अपने ट्रेन की प्रतीक्षा यात्री आश्रय स्थल में करें, धैर्य रखें, ट्रेन में चढ़ने में आपका पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
 ट्रेन में अथवा रेल परिसर में किसी भी लावारिस वस्तुओं को ना छुएँ, इसकी सूचना RPF/GRP को अवश्य दें।
 ट्रेन के आने के समय रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनायें रखें।
 ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर अथवा पावदान पर लटक कर यात्रा ना करें, यह जानलेवा साबित हो सकता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें