अगर आप रखते है स्टाइलिश बाल तो ये खबर है आपके लिए. गर्मी के दिनों स्टाइलिश बालों को अच्छा और सुन्दर  बनाये रखने के लिए निचे दिए गये उपाए आजमा सकते है. गर्मी के दिनों में स्टाइलिश बालों को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है.
आयरन, विटामिन डी-2 और विटामिन-डी जरूर लें. कमियों को दूर करें और अपना प्रोटीन इंटेक भी बढ़ाएं. अंडे या सोया अपनी डाइट में शामिल जरूर करें. साथ ही हरी सब्जियां खाना भी बहुत फायदेमंद होता है.

आपको ऐसा हेयर कलर चुनना चाहिए जो आपकी परसनेलिटी पर पर जंचे और स्किन टोन के साथ मैच करे. अपनी आंखों के रंग अनुसार भी हेयर कलर चुना जा सकता है. कुछ एक्सपर्ट्स हालांकि सलाह देते हैं कि ग्रे कवर करने के लिए या स्टाइलिश लुक के लिए स्ट्रीकिंग अब आम है. कलरिंग एजेंट्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इन्हें कमजोर बना सकते हैं और हेयरफॉल का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए बार-बार कलर करने से बचें.

कंडीशनर बालों को पोषण देते हैं. अलग-अलग हेयर टाइप्स के हिसाब से बाजार में बहुत-से कंडीशनर्स मिल जाएंगे जो केमिकल वाले बालों के ट्रीटमेंट के अनुसार भी होते हैं. अपने हेयर टाइप के मुताबिक कंडीशनर चुनें और बीच में हेयर स्पा भी लें.

बालों को ग्लॉसी लुक और शाइन देने के लिए होते हैं सीरम. जब भी बाल धोएं तब सीरम यूज करें. इन्हें बालों के सतह पर लगाया जाता है. जब भी बाल धोएं तब सीरम लगाएं. बाल धोने के बाद सीरम लगाने से उनमें टेक्चर और शाइन बढ़ जाती है.

वेट जेल और हेयर वैक्स जैसे प्रॉडक्ट्स जो स्टाइलिश लुक के साथ बालों को होल्ड भी करते हैं अब ज्यादा चलन में हैं. बालों को वॉल्यूम देने वाले प्रॉडक्ट्स भी मशहूर हो रहे हैं. अगर आपको लगता है कि जेल ड्राय हो जाते हैं तो बाजार में ऐसे प्रॉडक्ट्स भी हैं जो बालों को शेप में रखते हैं. उन्हें वेट लुक देते हैं और सॉफ्ट बनाए रखते हैं.

मेल-बॉल्डिंग का दूसरा नाम है ऐन्ड्रोजेनेटिक एलोपेशिया. बॉल्डिंग के भी बहुत से तरीके हैं. अगर बाल लगातर झड़ रहे हैं तो पहले इसे कम करने की कोशिश करें और अगर ज्यादा ही झड़ चुके हैं तो फिर बॉल्डिंग को फ्लॉन्ट करना शुरू कर दें. एक और तरीका है ट्रांसप्लांटिंग करवा लें.

अगर पूरी तरह से बॉल्ड नहीं है तो हेयर वीविंग का विकल्प भी है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अगर उम्र 60 से कम हैं तो ट्रांसप्लांट ही बेहतर रहेगा.  बॉल्ड लुक भी ट्रेंड में और ये बुरा भी नहीं लगता है. पूरे बॉल्ड लुक के साथ फ्रेंच बियर्ड रख सकते हैं.

अलग-अलग तरह के हेयर प्रॉडक्ट्स के साथ आप अपने बाल स्टाइल कर सकते हैं. बालों को स्टाइल करने के लिए भी बहुत से हेयर प्रॉडक्ट्स हैं. हेयर स्टाइल किसी के भी फेस-कट और परसनेलिटी से तय होती है, स्किन टोन से नहीं. हेयर स्टाइल चुनते हुए स्टाइलिस्ट से भी सलाह ली जा सकती है. ऐसी स्टाइल चुनें जो आपके फेस-कट पर सबसे ज्यादा जंचती हो.

बहुत से एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि हफ्ते में कम से कम एक बार बालों में तेल डालकर स्कैल्प की मसाज करें. वहीं कुछ कहते हैं कि तेल से ज्यादा फायदा स्कैल्प की मसाज करने से फायदा होता है. ब्लड सर्क्युलेशन बेहतर होता है जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है. इसलिए स्कैल्प की रेग्युलर मसाज करें.

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-9 में का कारवां हैदराबाद की शानदार जीत के साथ ख़त्म हुआ. पुरे सीजन मैदान में धमाल मचाने वाले खिलाडियों फाइनल के दिन सम्मानित किया गया.
 
विराट कोहली (ओरेंज कैप): टूर्नामेंट के 16 मैचों में 4 रिकॉर्ड शतकों के दम पर 963 रन बनाने वाले बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ओरेंज कैप मिली.

विराट कोहली (एमवीपी ऑफ टूर्नामेंट): टूर्नामेंट का मोस्ट वेलुएबल प्लेयर (एमवीपी) या कहें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी विराट कोहली को मिला. इसमें उनके 963 रनों के योगदान के साथ रिकॉर्ड चार शतक अहम साबित हुए.

विराट कोहली (सर्वाधिक छक्के): टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का अवॉर्ड भी विराट कोहली ने हासिल किया. उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 38 छक्के जड़े.

भुवनेश्वर कुमार (पर्पल कैप): टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप (बेस्ट बॉलर) मिली। भुवी ने 17 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट हासिल किए.

बेन कटिंग (मैन ऑफ द मैच- फाइनल): फाइनल मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की शानदार पारी खेलने व 2 विकेट लेने वाले हैदराबाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग को को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वो इसके साथ ही आईपीएल फाइनल में ये अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं.

मुस्तफिजुर रहमान (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ आइपीएल 2016): पहली बार आइपीएल में खेल रहे बांग्लादेश के युवा गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टूर्नामेंट के 16 मैचों में 17 विकेट लेकर सबका दिल जीता और उन्हें टूर्नामेंट का उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया.

क्रिस मॉरिस (सबसे तेज अर्धशतक): दिल्ली डेयरडेविल्स के द.अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 17 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के लिए अवॉर्ड मिला.

एबी डीविलियर्स (बेस्ट फील्डर): बैंगलोर की टीम के द.अफ्रीकी धुरंधर एबी डीविलियर्स को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया. उन्होंने टूर्नामेंट के 16 मैचों में सबसे ज्यादा 19 कैच लपके.

सुरेश रैना (बेस्ट कैच): टूर्नामेंट में सबसे अच्छा कैच लेने का पुरस्कार गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना को मिला.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ इलियाना डिक्रूज आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी. अक्षय कुमार के साथ इलियाना डिक्रूज पहली बार फिल्म कर रही हैं. इसमें अक्षय नौसेना के अधिकारी के किरदार में हैं.

‘मैं तेरा हीरो’ की एक्ट्रेस ने कहा, ‘अक्षय के साथ काम करना बेहद लाजवाब अनुभव रहा है. मैंने खासतौर पर उनकी कॉमेडी फिल्में देखी हैं. इनमें मुझे वह काफी पसंद आए. वह विविध तरह की फिल्में कर चुके हैं. उनका ग्राफ वास्तव में बेहद शानदार है। हालांकि उनके काम को कम करके आंका गया है.

फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

छपरा: पंचायत चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पहुँच चूका है. आज अंतिम चरण का मतदान होगा. इस चरण में मढ़ौरा के 21 पंचायतों और इसुआपुर के 13 पंचायतों में मतदान होगा. दोनों प्रखंडों में 7 बजे प्रातः से 5 बजे अपराह्न तक मतदान होगा.

मतदान के लिए मढ़ौरा में कुल 300 मतदान केंद्र बनाये गए है जबकि इसुआपुर में 193 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या मढ़ौरा में 18 तथा इसुआपुर में 05 बनाए गए हैं.

मढ़ौरा मे कुल मतदाताओं की संख्या 146831 है. जिसमें 79269 पुरूष, 67559 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं. जबकि इसुआपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 101016 है. जिसमें 54996 पुरूष, 46018 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है.

10वें एवं अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करते हुए विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. एसटीएफ की विशेष गश्ती इस चुनाव में रहेगी.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. रविवार को खैरा थाना क्षेत्र के छितरौली गांव में एक ठेकेदार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. मृतक ठेकेदार छपरा शहर के दहियावां मोहल्ला निवासी के चाँद मोहम्मद के 35 वर्षीय गुलाम गौस बताया गया जाता है.

जानकारी के अनुसार ठेकेदार गुलाम गौस के मोबाईल पर एक फोन आया की खैरा में साइड देखना है और मेटल (स्टोन चिप्स) गिराना है. जिसके बाद वे अपने मुंशी लड्डू सिंह के साथ निकले. जबवे छितरौली गांव पहुंचे तो पहले से वहां दो मोटरसाइकल से चार अपराधी मौजूद थे. उसके बाद उनलोगो ने ठेकेदार को साईट दिखाने के बहाने कच्ची रास्ता में ले जाकर पैर व सर में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुँच मामले की जाँच में जूट गई. पुलिस ठेकेदार के मुंशी को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. खैरा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया की हत्या साजिश के तहत की गयी है.

भोपाल: 24 मई को जवाहर लाल नेहरू स्कूल के छात्र आयुष परिहार ने फेल होने के डर से आत्महत्या कर ली थी. सीबीएसई ने जब शनिवार को दसवीं की रिजल्ट की घोषित हुई तो पता चला कि वो स्कूल की मेरिट लिस्ट में शामिल है. आयुष को 10 में से 9 सीजीपीए मिले. उसके सभी विषय में 8 से लेकर 8.5 ग्रेड प्वाइंट हैं. आयुष के पिता वीरेंद्र सिंह परिहार भेल में सीनियर लैब असिस्टेंड हैं. उनका इकलौता बेट आयुष जवाहर स्कूल में दसवी का छात्र था. उसने 24 मई को फांसी लगा ली थी. उसके पास मिले सुसाइड नोट में परीक्षा में फेल होने के डर की बात लिखी थी, लेकिन शनिवार को जब उसका नतीजा मिला, तो परिवार का गम एक बार फिर हरा हो गया. उनका लाडला अच्छे नंबरों से पास हुआ था.

पास हुआ या फेल, हमें तो जिंदगी भर का गम दे गया

आयुष के पिता बेटे की अस्थियां विसर्जन करने इलाहाबाद गए हैं. शनिवार को आयुष के परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने की जानकारी मिलने पर कुछ लोगों ने उसके परिजनों से बात करने की कोशिश की. इस पर रुंधे गले और आंसू भरी आंखों से उसकी मां सिर्फ इतना बोल पाई. मेरा बेटा पास हुआ या फेल, हमें तो वह जिंदगी भर नहीं भूलने वाला गम दे गया.

आयुष ने ये लिखा था सुसाइड नोट में

मैं जानता हूं कि मैं गलत हूं. मैं अपनी असफलताओं से थक चुका हूं. हो सकता है कि मैं पढ़ाई में ठीक हूं, लेकिन मेरे फाइनल एग्जाम बड़े ही डरावने बीते हैं. मैं इसे आगे तक नहीं ले जा सकता. जानता हूं कि मैं एक अच्छा बेटा नहीं बन सका. आई लव यू मॉम, डैड. प्लीज मेरे जाने के बाद मत रोना. मैं किसी तरह से भी अच्छा नहीं हूं. गुड बाय…

सीवान: विगत कई वर्षों से अपनी आपराधिक गतिविधियों के कारण चर्चित सीवान का कुख्यात अपराधी रईस खान और उसके साथी कुख्यात आफ़ताब मियां को सीवान पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सिसवन थानाक्षेत्र के ग्यासपुर से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्र में हथियार और रूपए बरामद हुए हैं.

सीवान पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को रईस खान की तालाश काफी दिनों से थी.उन्होंने बताया कि रईस की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है.

बरामद हथियारों की सूची:
रेगुलर कारबाइन-1
कारबाइन का मैगजीन-2
पिस्टल-1
पिस्टल का मैगजीन-3
हैण्ड ग्रेनेड-2
गोली-51

इसके साथ पुलिस ने 1 लाख 12 हजार रूपए नगद, 4 मोटरसाइकल एवं मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.

विदित हो कि रईस खान सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है, जिसपर पूर्व से भी आर्म्स एक्ट की कई धाराएं लगी थीं. सीवान पुलिस को रईस खान की काफी दिनों से तालाश थी. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मास्टर माइंड लड्डन मियां भी रईस खान का शागिर्द बताया जा रहा है. रईस का बड़ा भाई कुख्यात अयूब खान पूर्व में ही सीवान जेल में कैद है.

बंगलुरु: वार्नर की शेरदिल कप्तानी और जाबाज़ बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद को आईपीएल सीजन-9 का ख़िताब जीताने में कामयाब रहे. आईपीएल के हर मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले हैदराबाद के गेंदबाज फाइनल में भी अपना दबदबा बनाये रखा और टीम को अन्तः जीत दिलाई. 

टॉस जीतकर पहले बल्ल्बजी करते हुए 208 रन बनाये. पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोये 59 रन बनाये थे. सलामी बल्लेबाजी और हैदराबाद टीम के कप्तान ने फ़ाइनल में भी अपनी बल्लेबाजी से खेल प्रमियों का मन मोह लिया. वार्नर ने मात्रक 38 गेंद में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 69 रन बनाये और हैदराबाद की टीम को ठोस शुरुआत दी. शिखर धवन ने 28, हेनरीकेज ने 4, युवराज सिंह ने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 23 गेंदों में 38 रन बनाये. अंत के तीन ओवेरों में तेज़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 का आंकड़ा पार करने में कटिंग ने 4 चक्के और 3 चौके जड़ के 39 रन बनाये. हूडा 3, ओझा 7, बिपुल 5, और भुवनेश्वर ने 1 रन बनाये.
बंगलुरु की और से अरविन्द ने 2, चहल ने 1 और जॉर्डन ने 3 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलुरु की टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले 6 ओवर में 59 रन बनाये, पुरे सीजन में खामोश रहने वाले गेल का बल्ला फाइनल में बोला और 38 गेंद में 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 76 रन की पारी खेली. कप्तान कोहली ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली. एबी और राहुल ने कुछ खास ना कर सके एबी 5 और राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए.

 

Team:

Royal Challengers Bangalore (From): Chris Gayle, Virat Kohli(c), AB de Villiers, Lokesh Rahul(w), Shane Watson, Stuart Binny, Sachin Baby, Iqbal Abdulla, Chris Jordan, Sreenath Aravind, Yuzvendra Chahal, David Wiese, Varun Aaron, Vikramjeet Malik, Abu Nechim, Kane Richardson, Kedar Jadhav, Harshal Patel, Mandeep Singh, Vikas Tokas, Travis Head, Akshay Karnewar, Sarfaraz Khan, Praveen Dubey, Tabraiz Shamsi, Parvez Rasool

Sunrisers Hyderabad (From): David Warner(c), Shikhar Dhawan, Moises Henriques, Yuvraj Singh, Deepak Hooda, Ben Cutting, Naman Ojha(w), Bipul Sharma, Bhuvneshwar Kumar, Barinder Sran, Trent Boult, Karn Sharma, Abhimanyu Mithun, Siddarth Kaul, Eoin Morgan, Kane Williamson, Mustafizur Rahman, Aditya Tare, Tirumalsetti Suman, Ashish Reddy, Vijay Shankar, Ricky Bhui

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने रिजल्ट को जारी किया. मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. परीक्षा में आरा की बबिता और दुल्हिन बाजार की तृषा तन्वी संयुक्त रुप से टॉपर हुई हैं. दोनों को 483 नंबर मिले है. दोनों छात्राएं सिमुलता आवासीय विद्यालय की छात्रा है.

माध्यमिक परीक्षा में इस बार 46.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में इस बार पिछली बार की तुलना में 28 फीसदी कम छात्र पास हुए है. परीक्षा में इस बार पिछली बार से कम परीक्षार्थियों का पास करना बोर्ड द्वारा परीक्षा में कदाचार को रोकने का असर बताया जा रहा है.

परीक्षार्थी इस लिंक http://www.biharboard.ac.in/ पर क्लिक कर परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है. 

सफल छात्रों को छपरा टुडे की ओर से शुभकामनायें! 

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर परिक्षार्थियों में बेचैनी बढ़ गई है.रिजल्ट दोपहर 3 बजे प्रकाशित किया जाना है पर शहर के विभिन्न साइबर कैफे में रिजल्ट जानने के लिए परीक्षार्थी अभी से ही आने लगे हैं.

प्रकाशित परिणाम को दिखाने के लिए विभिन्न साइबर कैफे के संचालकों ने भी खास तैयारी कर रखी है.नियत समय पर इंटरनेट सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये इसके लिए हाई स्पीड इण्टरनेट एवं अतिरिक्त सिस्टम भी लगाए गए हैं.

विदित हो कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम को रविवार दोपहर 3 बजे सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा.परिणाम आप biharboardac.in पर देख सकते हैं.

पटना: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई), बिहार की प्रदेश कार्यसमिति की शनिवार को हुई बैठक में सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की निर्मम हत्या पर आक्रोशपूर्ण दुख व्यक्त किया गया. बैठक में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले औऱ हिंसा की घटनाओं पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की गई.

एनयूजेआई, बिहार के प्रदेश महासचिव राकेश प्रवीर और अध्यक्ष आर के बिभाकर ने बताया कि बैठक में वर्तमान हालात की चर्चा के बाद ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ की तीव्र आवश्यकता महसूस की गई. पत्रकार सुरक्षा कानून को बनवाने और उसे सख्ती से लागू कराने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने हेतु राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि हत्या के शिकार सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन के पीड़ित परिजनों को राज्य सरकार और ‘हिन्दुस्तान प्रबंधन’ अविलम्ब 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दें.

पत्रकार हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने तथा राज्य सरकार द्वारा अब तक मुआवजा की घोषणा नहीं किए जाने पर जहां दुख व्यक्त किया गया वहीं तय किया गया कि आगामी 13 जून, 2016 को प्रदेश के सभी जिलों में धरना का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा. इस ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलम्ब लागू करने, हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने, पत्रकार हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारों को अविलम्ब सजा दिलाने और पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जायेगी.

इसके पूर्व 10 जून, 2016 को एनयूजेआई, बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल हिन्दुस्तान प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंप कर हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, मृतक पत्रकार के बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने और उनकी शेष सेवा अवधि का पूर्ण वेतन उनकी पत्नी को प्रति माह देने की मांग की जायेगी.

{साभार: DNMS}

छपरा: छपरा नगर परिषद में इन दिनों पर्याप्त रूप में संसाधन उपलब्ध हैं, लेकिन उपलब्ध संसाधनों के अनुपात में सफाई व्यवस्था शून्य है.

पिछले कुछ दिनों में दर्जनों ट्रैक्टर, सफाई एवं कचड़ा ढोने उठाने वाली मशीनों की खरीदारी की गई है. जिससे शहर साफ़ और स्वास्थ्य रहे. लेकिन कुछ संसाधनों को छोड़कर कई मशीन कार्यालय परिसर में खड़े होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शोभा की वस्तु बन गई है.

मुख्य रूप से कुछ जगहों को छोड़कर शहर में कोई ऐसा स्थान नहीं जहाँ इन मशीनों से काम लिया जाए . शहर में ऐसे भी कई जगह है जहां इन मशीनों से सफाई व्यवस्था नहीं हो सकती है लिहाज़ा वहा बड़ी मशीनों की आवश्यकता है.

ऐसे में इन मशीनों को किन उदेश्यो की पूर्ति के लिये खरीदा गया है यह आम लोगों की समझ से परे है. शहर के कुछ लोगों से नगरपालिका की कार्य प्रणाली के बारे में बातचीत की गई अममून सभी लोगों ने नगरपालिका को स्वयं के स्वार्थ का साधन करार दिया. उपर से लेकर नीचे तक जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के कर्मचारी प्रत्यक्ष तौर पर दोषारोपण और अप्रत्यक्ष रुप से मिली भगत से काम करते हैं.

कुछ लोगों ने चौक चौराहों पर रखी डस्ट बीन की कहानी बयान करते हुए कहा कि पहले तो कई वर्षों तक यह नगरपालिका कार्यालय में पड़ी रही गुणवत्ता खत्म होने के बाद इनको सड़को के किनारे रखा गया अब आलम यह कि यह डस्ट बीन कबाड़ी हो चुका है. शहरवासियो को तो इन डस्ट बीन का फायदा तो नहीं लेकिन उनको जरूर मिला जो इसकी खरीदारी के समय कुर्सी पर काबिज थे. वैसे ही इन मशीनों की हुई इन मशीनों से शहर की सफाई हो ना हो कार्यालय का काम जरूर हो गया.

ऐसे में हम यही कहेंगे कि जनता हो गई त्रस्त जनप्रतिनिधि और कर्मचारी हुए मस्त. बहरहाल जनता की बात में सच्चाई है बावजूद इसके नगरपालिका के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियो को भी इन बातों पर ध्यान केंद्रित करना होगा.