नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ इलियाना डिक्रूज आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी. अक्षय कुमार के साथ इलियाना डिक्रूज पहली बार फिल्म कर रही हैं. इसमें अक्षय नौसेना के अधिकारी के किरदार में हैं.
‘मैं तेरा हीरो’ की एक्ट्रेस ने कहा, ‘अक्षय के साथ काम करना बेहद लाजवाब अनुभव रहा है. मैंने खासतौर पर उनकी कॉमेडी फिल्में देखी हैं. इनमें मुझे वह काफी पसंद आए. वह विविध तरह की फिल्में कर चुके हैं. उनका ग्राफ वास्तव में बेहद शानदार है। हालांकि उनके काम को कम करके आंका गया है.
फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.