किन मामलों में कोन-सा खिलाड़ी रहा बेस्ट, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

किन मामलों में कोन-सा खिलाड़ी रहा बेस्ट, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-9 में का कारवां हैदराबाद की शानदार जीत के साथ ख़त्म हुआ. पुरे सीजन मैदान में धमाल मचाने वाले खिलाडियों फाइनल के दिन सम्मानित किया गया.
 
विराट कोहली (ओरेंज कैप): टूर्नामेंट के 16 मैचों में 4 रिकॉर्ड शतकों के दम पर 963 रन बनाने वाले बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ओरेंज कैप मिली.

विराट कोहली (एमवीपी ऑफ टूर्नामेंट): टूर्नामेंट का मोस्ट वेलुएबल प्लेयर (एमवीपी) या कहें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी विराट कोहली को मिला. इसमें उनके 963 रनों के योगदान के साथ रिकॉर्ड चार शतक अहम साबित हुए.

विराट कोहली (सर्वाधिक छक्के): टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का अवॉर्ड भी विराट कोहली ने हासिल किया. उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 38 छक्के जड़े.

भुवनेश्वर कुमार (पर्पल कैप): टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप (बेस्ट बॉलर) मिली। भुवी ने 17 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट हासिल किए.

बेन कटिंग (मैन ऑफ द मैच- फाइनल): फाइनल मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की शानदार पारी खेलने व 2 विकेट लेने वाले हैदराबाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग को को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वो इसके साथ ही आईपीएल फाइनल में ये अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं.

मुस्तफिजुर रहमान (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ आइपीएल 2016): पहली बार आइपीएल में खेल रहे बांग्लादेश के युवा गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टूर्नामेंट के 16 मैचों में 17 विकेट लेकर सबका दिल जीता और उन्हें टूर्नामेंट का उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया.

क्रिस मॉरिस (सबसे तेज अर्धशतक): दिल्ली डेयरडेविल्स के द.अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 17 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के लिए अवॉर्ड मिला.

एबी डीविलियर्स (बेस्ट फील्डर): बैंगलोर की टीम के द.अफ्रीकी धुरंधर एबी डीविलियर्स को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया. उन्होंने टूर्नामेंट के 16 मैचों में सबसे ज्यादा 19 कैच लपके.

सुरेश रैना (बेस्ट कैच): टूर्नामेंट में सबसे अच्छा कैच लेने का पुरस्कार गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना को मिला.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें