छपरा: जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. रविवार को खैरा थाना क्षेत्र के छितरौली गांव में एक ठेकेदार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. मृतक ठेकेदार छपरा शहर के दहियावां मोहल्ला निवासी के चाँद मोहम्मद के 35 वर्षीय गुलाम गौस बताया गया जाता है.
जानकारी के अनुसार ठेकेदार गुलाम गौस के मोबाईल पर एक फोन आया की खैरा में साइड देखना है और मेटल (स्टोन चिप्स) गिराना है. जिसके बाद वे अपने मुंशी लड्डू सिंह के साथ निकले. जबवे छितरौली गांव पहुंचे तो पहले से वहां दो मोटरसाइकल से चार अपराधी मौजूद थे. उसके बाद उनलोगो ने ठेकेदार को साईट दिखाने के बहाने कच्ची रास्ता में ले जाकर पैर व सर में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुँच मामले की जाँच में जूट गई. पुलिस ठेकेदार के मुंशी को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. खैरा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया की हत्या साजिश के तहत की गयी है.