अत्याधुनिक हथियारों के साथ सीवान का कुख्यात रईस खान गिरफ्तार

सीवान: विगत कई वर्षों से अपनी आपराधिक गतिविधियों के कारण चर्चित सीवान का कुख्यात अपराधी रईस खान और उसके साथी कुख्यात आफ़ताब मियां को सीवान पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सिसवन थानाक्षेत्र के ग्यासपुर से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्र में हथियार और रूपए बरामद हुए हैं.

सीवान पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को रईस खान की तालाश काफी दिनों से थी.उन्होंने बताया कि रईस की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है.

बरामद हथियारों की सूची:
रेगुलर कारबाइन-1
कारबाइन का मैगजीन-2
पिस्टल-1
पिस्टल का मैगजीन-3
हैण्ड ग्रेनेड-2
गोली-51

इसके साथ पुलिस ने 1 लाख 12 हजार रूपए नगद, 4 मोटरसाइकल एवं मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.

विदित हो कि रईस खान सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है, जिसपर पूर्व से भी आर्म्स एक्ट की कई धाराएं लगी थीं. सीवान पुलिस को रईस खान की काफी दिनों से तालाश थी. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मास्टर माइंड लड्डन मियां भी रईस खान का शागिर्द बताया जा रहा है. रईस का बड़ा भाई कुख्यात अयूब खान पूर्व में ही सीवान जेल में कैद है.

0Shares
A valid URL was not provided.