-15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ जडेजा ने दिलाई जीत
-डकवर्थ लुईस के तहत 15 ओवरों में 171 रन का सीएसके को मिला था लक्ष्य

अहमदाबाद, 29 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ चेन्नई पांचवी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है। बारिश के बाधा के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था, जिसे सीएसके ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर हासिल कर लिया।

आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के इरादे 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले के चार ओवर में टीम ने 50 रन पूरे किए। ऋुतुराज गायकवाड़ और डेवन कानवे ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। फिर पारी के सातवें ओवर में नूर अहमद ने न सिर्फ इस जोड़ी को तोड़ा बल्कि चेन्नई को दोहरा झटका भी दिया। नूर ने एक ही ओवर में गायकवाड़ और कानवे को पवेलियन भेजा। गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 और कानवे ने 25 गेंदों में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद अजिंक्या रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायडू ने 8 गेंद में 19 रन ठोक की चेन्नई को ड्राइविंग मोड में ला खड़ा किया। हालांकि पारी का तेरहवां ओवर काफी रोमांचक रहा। इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबाती रायडू ने 16 रन बनाए, फिर मोहित शर्मा ने चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए। आखिर में शिवम दूबे (32 रन) और रविंद्र जडेजा (15 रन) ने टीम को जीत दिला दी। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने तीन और नूर अहमद ने दो सफलता हासिल की।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा, ऋद्धिमान साहा ने 54, शुभमन गिल ने 39 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रन का योगदान किया। वहीं चेन्नई के लिए मथिसा पथिराना ने दो विकेट हासिल किए। जबकि दीपक चहर और रविंद्र जडेजा के खाते में एक-एक सफलता आई।

नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि लीग का 11वां संस्करण उनके लिए आखिरी होगा. उनकी पूरी कोशिश होगी कि वह अपने घरेलू टीम को चैपियन बनाने के बाद ही इसे अलविदा कहें.

गंभीर आईपीएल के शुरुआती तीन सत्र में दिल्ली के कप्तान थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था. गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार चैंपियन भी बना चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से दिल्ली की कप्तानी संभाली है और उनकी कोशिश होगी कि वह दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिलाएं.

गंभीर ने उन्होंने कहा, ‘मेरी पूरी कोशिश होगी कि जहां से मैंने आईपीएल शुरू किया था, वहीं से इसे खत्म करूं, लेकिन खिताबी जीत के साथ. दिल्ली की टीम में इस बार काफी अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.’

बंगलुरु: वार्नर की शेरदिल कप्तानी और जाबाज़ बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद को आईपीएल सीजन-9 का ख़िताब जीताने में कामयाब रहे. आईपीएल के हर मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले हैदराबाद के गेंदबाज फाइनल में भी अपना दबदबा बनाये रखा और टीम को अन्तः जीत दिलाई. 

टॉस जीतकर पहले बल्ल्बजी करते हुए 208 रन बनाये. पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोये 59 रन बनाये थे. सलामी बल्लेबाजी और हैदराबाद टीम के कप्तान ने फ़ाइनल में भी अपनी बल्लेबाजी से खेल प्रमियों का मन मोह लिया. वार्नर ने मात्रक 38 गेंद में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 69 रन बनाये और हैदराबाद की टीम को ठोस शुरुआत दी. शिखर धवन ने 28, हेनरीकेज ने 4, युवराज सिंह ने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 23 गेंदों में 38 रन बनाये. अंत के तीन ओवेरों में तेज़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 का आंकड़ा पार करने में कटिंग ने 4 चक्के और 3 चौके जड़ के 39 रन बनाये. हूडा 3, ओझा 7, बिपुल 5, और भुवनेश्वर ने 1 रन बनाये.
बंगलुरु की और से अरविन्द ने 2, चहल ने 1 और जॉर्डन ने 3 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलुरु की टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले 6 ओवर में 59 रन बनाये, पुरे सीजन में खामोश रहने वाले गेल का बल्ला फाइनल में बोला और 38 गेंद में 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 76 रन की पारी खेली. कप्तान कोहली ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली. एबी और राहुल ने कुछ खास ना कर सके एबी 5 और राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए.

 

Team:

Royal Challengers Bangalore (From): Chris Gayle, Virat Kohli(c), AB de Villiers, Lokesh Rahul(w), Shane Watson, Stuart Binny, Sachin Baby, Iqbal Abdulla, Chris Jordan, Sreenath Aravind, Yuzvendra Chahal, David Wiese, Varun Aaron, Vikramjeet Malik, Abu Nechim, Kane Richardson, Kedar Jadhav, Harshal Patel, Mandeep Singh, Vikas Tokas, Travis Head, Akshay Karnewar, Sarfaraz Khan, Praveen Dubey, Tabraiz Shamsi, Parvez Rasool

Sunrisers Hyderabad (From): David Warner(c), Shikhar Dhawan, Moises Henriques, Yuvraj Singh, Deepak Hooda, Ben Cutting, Naman Ojha(w), Bipul Sharma, Bhuvneshwar Kumar, Barinder Sran, Trent Boult, Karn Sharma, Abhimanyu Mithun, Siddarth Kaul, Eoin Morgan, Kane Williamson, Mustafizur Rahman, Aditya Tare, Tirumalsetti Suman, Ashish Reddy, Vijay Shankar, Ricky Bhui