नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई मौद्रिक समीक्षा करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने रेपो दर को बिना बदलाव के 6.50 पर बरकरार रखा है. मौद्रिक समीक्षा के तहत आरबीआई ने भारत की विकास दर 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान पेश किया है.

ब्याज दरों में कमी नहीं होना EMI देने वालों के लिए परेशानी की बात है. ब्याज दर में बदलाव न होने से EMI के सस्ते होने की उम्मीदें भी टूट गई हैं.

पटना: पिछले कई दिनों से मीडिया में सुर्ख़ियों में बने टॉपर मामले पर सरकार सख्त नजर आ रही है. शिक्षा विभाग ने इंटर साइंस के टॉपर बनाए गए सौरभ श्रेष्ठ, थर्ड टॉपर राहुल कुमार तथा आर्ट्स टॉपर रूबी राय पर मुकदमा दर्ज करवाया है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव रंजन प्रसाद सिंह ने सोमवार की रात राजधानी के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. इंटर टॉपर घोटाला में बिशुन देव राय कॉलेज कीरतपुर, भगवानपुर (वैशाली) के निदेशक को भी फर्जीवाड़े का दोषी मानते हुए आरोपी बनाया गया है. इस प्राथमिकी में विभाग ने घोटाले में सभी पक्षों को आरोपी बनाया है. इसमें बीआर कॉलेज के परीक्षा केंद्र के अधीक्षक, मूल्यांकन केंद्र के निदेशक, परीक्षा के दौरान गार्डिंग करने वाले वीक्षक कॉपियों की जांच करने वाले परीक्षक सीधे आरोपी बनाए गए हैं.

इस मामले पर कोतवाली पुलिस का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 467, 468, 471 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले को धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र रचने साजिश रचने के मामले के तौर पर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर रही है.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव मिश्र ने मंगलवार को छपरा ग्रामीण जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

GM ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि रेलवे क्रासिंग से जंक्शन तक सड़क के निर्माण को नवम्बर तक पूरा कर लिया जाए. साथ ही जंक्शन पर दो और पांच नंबर लाइन को जल्द चालू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी लाइनों पर बिजली के ट्रैक्शन लगाने के निर्देश दिए ताकि ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म पर हो सके. 

निरीक्षण के दौरान GM के साथ डीआरएम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: ताड़ी पीने को लेकर शुरू हुए विवाद के दौरान शहर के ब्रम्हपुर पोखरी के पास एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब भगवान बाजार थानाक्षेत्र के ब्रम्हपुर के नजदीक एक पोखरी के पास अपराधियों के दो गुटों में ताड़ी पीने के दौरान विवाद हुआ और इसी बीच हुई फायरिंग के वजह से एक की मौत गोली लगने से घटना स्थल पर ही हो गई. जिसके बाद दोनों गुट के अपराधी आनन-फानन में वहाँ से फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शिनाख्त के बाद पता चला है कि मृतक भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गड़ही तीर के लक्ष्मण प्रसाद का पुत्र प्रेम प्रकाश गुप्ता है. जिस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है, फिलहाल वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की तहकीकात की जा रही है.

छपरा: ओ.डी.एल. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षको की परीक्षा 2० जून से प्रारंभ होगी. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम निर्गत कर दिया गया है.

सत्र 2013 –15 के प्रथम सत्र  के चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल शिक्षको की परीक्षा 20 जून से 23 जून तक द्वितीय पाली में  दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वही द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा 20 जून से शुरु होकर 25 जून तक प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी.

चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 20 जून को  ( S4.1) विद्यालय की समझ एवं  कक्षा प्रबंधन – 2, 21 जून को ( S4.2)  गणित का शिक्षण शास्त्र -2, 22 जून को ( S4.3)  अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र -2, 23जून को ( S4.4) भाषा का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

वही  द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा में 20 जून को ( S3.1) शिक्षा का परिपेक्ष्य -2, 22 जून को ( S3.2) बाल विकास  और मनोविज्ञान -2, 23 जून को ( S3.3) शिक्षा का साहित्य , 24 जून को ( S3.4) हिंदी का शिक्षण शास्त्र, 25 जून को ( S3.5)  शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक ( आई सी टी ) -2, 26  जून को ( S3.6) कला शिक्षा -2 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएँगी.

परीक्षा को लेकर राज्य में एससीईआरटी, पटना और जिले में डायट सोनपुर ने तैयारिया शुरू कर दी है. हालाकि सारण जिले में सिर्फ तीसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी है इस कारण यहाँ तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.      

 

छपरा: जिले में रेलवे के माध्यम से विकास की नई परिभाषा लिखी जाएगी. ऐसी ही कुछ बात बीते सप्ताह केंद्रीय मंत्री एवं छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही थी. हालांकि विकास के तमाम वादे काफी दिनों से किये जा रहे हैं पर नेताओं के भाषणों और रेलवे बोर्ड के द्वारा किये जा रहे लोक-लुभावन वादों और उसके क्रियान्वयन में हो रही देरी का खामियाजा यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर चूका रहे है. 

छपरा कचहरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के आभाव में यात्री आये दिन रेलवे ट्रैक से ही ट्रेन पकड़ने को विवश नजर आते हैं. छपरा जंक्शन से छपरा कचहरी होते हुए हाजीपुर की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को बिना प्लेटफॉर्म वाली ट्रैक पर ही लाया जाता है. जिससे यात्री ट्रेन के आने से पूर्व ट्रैक के अगल-बगल खड़े हो जाते है. इस दौरान अगर प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर भी यदि कोई ट्रेन आ रही होती है तो ऐसी स्थिति में यात्रियों में असमंजस की स्थिति हो जाती है और अफरातफरी भी मच जाती है.

रेलवे प्रशासन की नाकामी और स्थानीय व्यवस्था का परिणाम ही है कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है इसकी सूचना भी यदा-कदा ही दी जाती है. पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने भी छपरा में रेलवे के विकास से सम्बंधित तमाम योजनाओं की एक लंबी फेहरिस्त जारी की है, पर प्रतिदिन जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड चुप्पी साधे हुए है.

स्थानीय सांसद और रेल बोर्ड ने विकास के तमाम वादे तो स्थानीय जनता से किये है पर देखने वाली बात होगी कि उम्मीदों के इस दौर में आम यात्री कबतक जान हथेली पर रख यात्रा करते है.

CT ELECTION DESK से प्रभात किरण हिमांशु की रिपोर्ट

छपरा: गाँव की संसद कहे जाने वाले पंचायत के लिए हुए त्रि-स्तरीय चुनाव के लगभग सभी परिणाम आ चुके हैं. सारण जिले के 20 प्रखंडों में विगत एक महीने से लगातार निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही थी. 2 जून से जैसे ही पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हुए सभी दिग्गजों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी. युवा प्रत्याशियों में भी बेचैनी का भाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था. चुनाव के दौरान जनता से किये गए वादों और उनके मन में अपने प्रति विश्वास का मतों में रूपांतरित होने की जद्दोजहद सभी प्रत्याशियों में बराबर दिखी.

चुनाव परिणाम आते ही उम्मीदों की एक नई किरण जगी ‘जनता और विजयी प्रत्याशी’ दोनों के बीच. जीतने वाले मन ही मन प्रश्न भी दिखे साथ ही जनता से किये गए वादे और उसे पूरा करने का दबाव भी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रहा था. इस बार के चुनाव में ज्यादातर विजयी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें पहली बार चयनित जन-प्रतिनिधि बनने का मौका मिला है. इनमे युवा प्रत्याशियों की अधिकता है. युवाओं का पंचायत स्तरीय चुनाव में भाग लेना और बड़ी संख्या में चुनकर आना ग्रामीण स्तर पर विकास की नई परिभाषा लिख सकता है.

इस चुनाव के दौरान भी ज्यादातर मतदाताओं का रुझान युवा वर्ग को सशक्त करने की तरफ ही दिख रहा था. शायद यही कारण है कि युवा प्रत्याशी चाहे पुरुष हों या महिला सबमें अपने परिणाम को जानने की उत्सुकता रही. राहुल राज, संगम बाबा, स्नेहा सिंह, विजय कुमार, रेखा मिश्रा, नम्रता राज, अंजली राज, सुनीता राय, श्वेता देवी जैसे कई युवा चेहरे हैं जिन्होंने ना सिर्फ जीत हासिल की है बल्कि इनके जीत का जो अंतर रहा है वो पंचायत चुनावों में युवा शक्ति के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाता है.

इस चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना भी करना पड़ा तो कुछ पुनः निर्वाचित हो कर अपनी साख बचाने में कामयाब भी हुए. परसा भाग-एक से युवा प्रत्याशी स्नेहा सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को लगभग 3000 मतों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है तो वहीँ पूर्व विधायक स्व.रामप्रवेश राय की पत्नी पतासो देवी ने पंचायत चुनाव में  निर्वाचित होकर अपनी पारिवारिक राजनीति को आगे बढ़ाने की ओर पहला कदम बढ़ाया है. मांझी भाग-3 से  जिला परिषद के उपाध्यक्ष विजय प्रताप चुन्नु ने निकटतम प्रतिद्वंदी को 257 मतों से हराकर अपनी साख को बचाने में कामयाबी हासिल की है.

इस चुनाव में अधिकतर विजयी प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर काफी करीबी रहा है. परसा प्रखंड के चांदपुर पंचायत में एक ऐसा ही परिणाम सामने आया जहां मुखिया प्रत्याशी विजय राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोरख राय को मात्र 6 मतों के अंतर से पराजित किया. विजय राय को 1005 वोट मिले जबकि गोरख राय को 999 मत मिले.

कुल मिलाकर जो परिणाम सामने आये है उससे ये स्पष्ट है की वोटरों ने विकास की बागडोर नए ऊर्जावान प्रत्याशियों को सौंप दी है. गाँव के निरंतर विकास से ही पूरे देश का विकास संभव है ऐसे में युवा पीढ़ी के जनप्रतिनिधियों को भी इस चुनौती को सहजता से स्वीकार कर गाँव के विकास को रफ़्तार देकर उसे मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभानी होगी.

नई दिल्ली: पवित्र रमज़ान के महीने की शुरुआत 7 जून से हो रही है. रमज़ान के इस पाक महीने की बॉलीवुड सितारों ने मुबारकबाद दी है. अमिताभ बच्चन, करण जोहर, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर और कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर के जरिए सोमवार को अपने प्रशंसकों और दोस्तों को रमजान की बधाई दी.

छपरा: बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के छपरा इकाई द्वारा स्काउट के 50 से भी ज्यादा कैडेटों के साथ मिलकर शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई.

इस रैली के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर एवं हैंडविल के माध्यम से आम जनता को बाढ़ के संकट से निपटने के लिए जागरूक किया गया.कैडेटों द्वारा बाढ़ के दौरान जान-माल की सुरक्षा हेतु भी लोगों को कई उपाए बताए गए.

इस जागरूकता रैली के पश्चात शहर के होली क्रॉस स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेड क्रॉस की स्थानीय सेक्रेटरी जीनत जरीन मसीह ने युवाओं को बाढ़ सुरक्षा के कई प्रमुख उपाय बताते हुए सारण के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया.

इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस छपरा के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, ए.डी. मसीह, जितेंद्र कुमार समेत स्काउट के कई कैडेट उपस्थित रहे.

जिनेवा: पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को स्विट्जरलैंड पहुंचे. प्रधानमंत्री स्विट्जरलैंड में द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए देश के राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान के साथ वार्ता करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अफगानिस्तान की यात्रा की थी. वह कतर की दो दिनों की यात्रा के बाद यहां पहुंचे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार जिनेवा, स्विट्जरलैंड के सुंदर शहर में कल रात आगमन के साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे पड़ाव की शुरूआत हो गई.’

प्रधानमंत्री मोदी यहां से अमेरिका और फिर मेक्सिको जाएंगे. इसके बाद वह स्वदेश लौटेंगे.

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को फ़ाइनल में हरा कर पहली बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया.

उन्होंने चार सेट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच ने मरे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया. सर्बिया के जोकोविच अब तक अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं.

नई दिल्ली: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश को ‘टाइगर ट्रेल सर्किट सेमी लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन’ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई से हरी झंडी दिखा रवाना किया. 

टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट
टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट

इस ट्रेन ट्रेन को चलाने का उद्देश्य राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. भारतीय बाघ न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है. यह सेमी लग्जदरी ट्रेन सैलानियों को मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय पार्क की सैर भी कराएगा.


‘टाइगर एक्सप्रेस’ की यात्रा 5 दिन और 6 रात की होगी, जिसमें 3 टाइगर सफारी, जबलपुर और भेड़ाघाट स्थित प्रसिद्ध धुआधर जल प्रपात दिखाया जाएगा.
टूरिस्ट पैकेज में सेमी लग्जरी एसी ट्रेन सफर के साथ आपको 3-स्टार होटलों के एसी कमरों में ठहरने, साइट सीन, बफे मील्सद, सफारी गेम्स, इंटरसिटी ट्रांसफर्स और यात्रा इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.