नई दिल्ली: राज्यसभा के 27 सीटों के लिए हुए मतदान के परिणाम आ गए है. कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 30 पर तो फैसला बिना मतदान के पहले ही हो चुका था, लेकिन बाकी 27 सीटों पर फैसला शनिवार को हुआ.

राजस्थान में भाजपा के चारों उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु, भाजपा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह और रामकुमार वर्मा राज्यसभा का चुनाव जीत गए हैं.  हरियाणा में हुए मतदान में कांग्रेस के 14 वोट रद्द होने के चलते आरके आनंद को हार और निर्दलीय डॉ. सुभाष चंद्रा को जीत मिली है. उन्हें भाजपा का समर्थन हासिल था. एक अन्य सीट पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को जीत मिली है.

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में 11 सदस्य चुने गए हैं. जिनमे समाजवादी पार्टी के सातों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. सपा के बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह, संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद और सुरेंद्र नागर शामिल हैं. वही भाजपा के शिवप्रताप शुक्ला, बसपा के सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ भी जीते हैं. कांग्रेस के कपिल सिब्बल जीत गए. उत्तराखंड की एकमात्र सीट पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा चुनाव जीत गए हैं.

कर्नाटक से राज्यसभा के लिए भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस और केसी राममूर्ति जीते है.

मध्य प्रदेश में दो सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. भाजपा के एम.जे. अकबर और अनिल माधव दवे जीते तो कांग्रेस के विवेक तन्खा को जीत मिली है.

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर हुए चुनाव में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार जीते हैं.

 

पटना/हाजीपुर: सूबे के चर्चित बिहार इंटरमीडियट परीक्षा के टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बच्चा राय की गिरफ़्तारी उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह आत्मसमर्पण करने के लिए वैशाली जिले के भगवानपुर पुलिस थाना पहुंचा था. 

बिहार इंटरमीडियट परीक्षा के टॉपर घोटाले में कला संकाय की टॉपर रूबी राय और विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का संबंध इसी बिशुन राय कॉलेज से है, जिसके सचिव सह प्राचार्य बच्चा राय हैं. गिरफ्तार किए जाने के बाद टॉपर कांड के मुख्य आरोपी अमित उर्फ बच्चा राय ने कहा कि वो बेकसूर है.

पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. उसकी तलाश में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. और उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.

छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाज़ार में शनिवार को एक युवक का शव नाले से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच पड़ताल में जुट गई है. 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काशी बाज़ार के समीप नारायणपुर चैतन्य नगर कॉलोनी स्थित नाला से दुर्गंध आने लगी. तभी किसी व्यक्ति को नाले में आदमी जैसा आभास हुआ जिस पर इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को नाले से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.  

पटना: उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले गांधी सेतु पर शनिवार को भीषण जाम लग गया. पुल के पिलर नंबर 46 के स्पैन में आयी गड़बड़ी से पुल पर जाम लग गया. घंटों तक सैकड़ों गाड़िया जाम में फंसी रही.

पहले पुल के पाया संख्या 46 के धंसने की खबर आयी लेकिन जब इंजिनियरों ने जांच की तो स्पैन के टूटने की बात सामने आयी. स्पैन में आयी गड़बड़ी के बाद पुल पर यातायात व्यवस्था को रोक दिया गया था. फिलहाल पुल पर यातायात चालू कर दिया गया है. वाहनों को धीमी गति से पार कराया जा रहा है.

 

Photo: Google

गया: गया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में पूर्ण मद्य निषेध लागू करने के बाद पिछले दो महीने में अपराध के प्रतिशत में भारी गिरावट आई है. पिछले दो महीने में जघन्य अपराधों में 15 फीसदी तक गिरावट आई है.
उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल से पूर्ण मद्यनिषेध लागू होने के बाद डकैती के मामलों में 45 फीसदी, हत्या के मामले में 32 फीसदी, फिरौती के लिए अपहरण के मामले में 76 फीसदी और सड़क दुर्घटना के मामलों में 32 फीसदी तक गिरावट आई है.

नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज में चल रहे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच त्रिकोणीय सीरीज में आज विश्व की दो बड़ी टीम आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय समय के मुताबिक मुकाबला रात्रि 10:30 से शुरू होगा.

इसी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफ्रीकी गेंदबाजों के धारदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए थे. सितारों से सजी ऑस्ट्रलिया की टीम छोटे लक्ष्य का पीछा नही कर पाई थी. देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका से हार का बदला ले पाती है या नही.

Team:

Australia (From): David Warner, Aaron Finch, Usman Khawaja, Steven Smith(c), Glenn Maxwell, Mitchell Marsh, Matthew Wade(w), Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Nathan Lyon, Josh Hazlewood, George Bailey, James Faulkner, Travis Head, Mitchell Starc

South Africa (From): Hashim Amla, Quinton de Kock(w), Dean Elgar, AB de Villiers(c), Jean-Paul Duminy, Farhaan Behardien, Wayne Parnell, Aaron Phangiso, Kagiso Rabada, Imran Tahir, Tabraiz Shamsi, Faf du Plessis, Chris Morris, Kyle Abbott, Morne Morkel

सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है।
देखना है ज़ोर कितना, बाज़ु-ए-कातिल में है?

वक़्त आने दे बता, देंगे तुझे ऐ आसमाँ!
हम अभी से क्या बतायें, क्या हमारे दिल में है?
                                                              बिस्मिल
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रान्तिकारी और शायर राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म आज ही के दिन 1897 में हुआ था.

‘बिस्मिल’ जी का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में 11 जून 1897 को हुआ था. उन्होंने 19 वर्ष की आयु में क्रान्तिकारी मार्ग में कदम रखा था. 11 वर्ष के क्रान्तिकारी जीवन में उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं और स्वयं ही उन्हें प्रकाशित किया.

हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य ‘बिस्मिल’ जी मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं मे शामिल थे. ‘बिस्मिल’ जी को 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी थी.

छपरा: अब विद्यालय में आने वाले मध्याहन भोजन योजना के तहत चावल के खाली बोरी का हिसाब गुरूजी रखेंगे. खाली बोरी के हिसाब से मिलने वाली राशि को एमडीएम योजना के मद में जोड़ा जायेगा जिसे खर्च किया जायेगा.

बिहार मध्याहन भोजन योजना के निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( मध्याहन भोजन ) को पत्र भेज कर यह कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. इस पत्र के द्वारा विद्यालय में आने वाले मध्याहन भोजन योजना के तहत चावल के प्रयोग के बाद खाली पड़े बोरी को अनिवार्य रूप से रखना होगा. प्राप्त बोरी को न्यूनतम 10 रूपये के निर्धारित मूल्य पर बेचकर इसकी राशि को मध्याहन भोजन योजना के मद में जमा की जाएगी. mdm

पत्र के अनुसार प्राप्त राशि का संधारण मध्याहन भोजन रोकड़ बही में लिखना होगा. इसके साथ साथ पूर्व से भी प्राप्त बोरी का हिसाब 10 रुपया की दर से करते हुए रोकड़ भी में लिखना होगा. साथ ही इस राशि  की सूचना जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से देनी होगी. जहाँ से राज्य कार्यालय को सूचना दी जाएगी.

इसके अलावे केंद्रीकृत रसोईघर से परिवहन और ढुलाई मद से 10 रुपया प्रति खाली बोरी या राज्य खाद्य  निगम द्वारा निर्धारित से कट कर भुगतान किया जायेगा. इससे प्राप्त राशि को मध्याहन भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रबंधन , अनुश्रवण और मूल्यांकन मद में इस्तेमाल किया जायेगा.

छपरा: जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी पंकज कुमार राज ने तीन थानाध्यक्षों का तबादला किया है. एसपी ने बनियापुर में ज्वाला सिंह, सहाजितपुर में नित्यानंद प्रसाद और मढ़ौरा में शशिभूषण चौधरी को तैनात किया है.

एसपी ने सहाजितपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह को बनियापुर का थानाध्यक्ष बनाया है. दाउदपुर थाना में पदस्थापित पु.अ.नि. नित्यानंद प्रसाद को सहाजितपुर का थानाध्यक्ष बनाया है. वही मुफस्सिल के पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी को मढ़ौरा का थाना का कमान सौपा है. जबकि मढ़ौरा थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद को मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.

छपरा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न हो चुकी है . मतों की गणना के बाद जहाँ सभी विजय जनप्रतिनिधि अपने मतदाताओ का धन्यवाद दे रहे है. इसी बीच में प्रखंड प्रमुख और जिला परिषद् अध्यक्ष के लिए जोर तोड़ भी शुरू हो गई है.

जिला परिषद् अध्यक्ष की कुर्सी की दावेदारी में इस बार कई दिग्गज शामिल होंगे. जिनका जिला परिषद् की राजनीति से पुराना नाता है. सभी उम्मीदवारों द्वारा जिला परिषद् सदस्यों को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. अब तक करीब आधा दर्जन उम्मीदवार जिला परिषद् अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है.

सूत्रों की माने तो सबसे ज्यादा दावेदार मदौरा अनुमंडल में है. कई उम्मीदवारों ने तो अपने निर्धारित लक्ष्य 22 सदस्यों को अपने पक्ष में होने का दावा भी कर दिया है. जिला परिषद् अध्यक्ष की लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्ष का भी अप्रत्यक्ष रूप से अहम् योगदान  देखने को मिलता है. लेकिन अब तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्ता पक्ष से ही अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे. कई उम्मीदवार ने तो पटना तक का सफ़र तय कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 20-22 सदस्यों की सहमती दिखाकर आश्वासन भी ले लिया है. हालाकि किसके पक्ष में और विपक्ष में कितने सदस्य है यह तो मतदान के दिन ही तय होगा. फिलहाल अभी तिथि की घोषना नही हुयी है लेकिन युद्धस्तर  पर गोलबंदी तेज है.

सारण जिले के बीस प्रखंडो में इन दिनों प्रखंड प्रमुख के लिए दौरा शुरू है. प्रमुख के लिए भावी उम्मीदवार अपने पंचायत समिति सदस्य को गोल बंद कर रहे है. तरह तरह के लुभावने वादों का हवाला देकर वह किसी तरह उनका मत अपने पक्ष में करने के फ़िराक में है. सुबह एक तो दोपहर में कोई और तो फिर शाम में नये उम्मीदवारों और उनके समर्थको का आना जाना लगा रह रहा है. सदस्य भी उहा पोह की स्थिति में है चुनाव के बदल रहे स्वरूप को लेकर असमंजस में है. कई  भावी उम्मीदवार तो इस चुनाव को लेकर पटना और दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे है. हालाकि कई प्रखंडो में अन्दर ही अन्दर यह निर्णय किया जा चूका है कि प्रमुख का ताज किसके सर होगा.

विदित हो की जिला परिषद अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित है साथ ही छोटी कुमारी के चुनाव हारने के बाद सारण के अध्यक्ष की कुर्सी किसी नए सदस्य को जाना तय माना जा रहा है. परसा भाग-1 से छोटी कुमारी को हराकर उलटफेर करने वाली स्नेहा सिंह तथा मढ़ौरा भाग-1 से चयनित पूर्व विधायक स्व.रामप्रवेश राय की पत्नी पतासो देवी की जिलापरिषद अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी जिले में चर्चा का विषय बना है.

छपरा: सभी स्कूलों में इन दिनों गर्मी की छुट्टी हो चुकी है. बच्चे इन छुट्टियों में घुमने जाने को बेताब है. मगर इनकी बेताबी रेलवे की टिकट खिड़की पर जाकर दम तोड देती है. दिल्ली हो या मुंबई, कोलकत्ता हो या चेन्नई, नैनीताल या जम्मू काश्मीर या फिर शिमला-मनाली यहाँ तक की आसाम और टाटा-रांची तक की ट्रेन में वेटिंग टिकट ही मिल रहा है.

छपरा जंक्शन से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेन में एक सी स्थिति है. शयनयान से लेकर एसी 1, एसी 2, एसी 3 हर श्रेणी में वेटिंग 100 तो किसी में यह संख्या 200 तक पहूँच चुकी है.

ट्रेन में बढ़ती  यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ माह पूर्व ही कई यात्रियों द्वारा टिकट लिया गया था. यह सोचकर कि वेटिंग कन्फर्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नही हुआ. जिसके कारण बच्चे घर पर ही छुट्टियां मनाने को मजबूर है. हालाकि कई अभिभावकों ने तो अपने बच्चो की खुशियों के लिए तत्काल टिकट तक की व्यवस्था की थी लेकिन लेकिन इसमें भी कुछ लोग ही सफल हुए.

गया: रोडरेज की घटना में मारे गए आदित्य सचदेवा के परिजनों से शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री आदित्य के परिजनों से मिले और उन्हें न्याय मिलने का भरोसा दिलाया. परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

बताते चले कि आदित्य सचदेवा की हत्या रोडरेज में गोली मार कर कर दी गई थी. इस हत्याकांड में जेडीयू की विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव का नाम आया था. रॉकी फिलहाल जेल में है.