छपरा: पुणे में आयोजित राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के बालक वर्ग के मुकाबले में छपरा के विष्णुपुरा गाँव निवासी आकाश कुमार ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.

सारण जिला के इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सारण समेत पूरे राज्य का नाम गौरवान्वित किया है.
आकाश कुमार के पिता जयप्रकाश महतो समेत उनके गाँव के लोगों और सारण के खेल प्रेमियों ने उनके इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है.
आकाश कुमार ने बताया कि आने वाले समय में भी वह भारत के लिए तलवारबाजी में मेडल जीतने हेतु प्रयासरत रहेंगे.
गोल्ड मेडल प्राप्त करने के उपलक्ष में जिला खेल पदाधिकारी बेबी कुमारी ने आकाश कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

इस सम्मान समारोह में सुरेश प्रसाद सिंह, त्रिवेणी कुंवर, सुजीत कुमार, यशपाल कुमार, सतीश चंद्र, दशई यादव आदि उपस्थित रहे.

छपरा: शहर के काशी बाज़ार स्थित आर.एन.पी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान से सम्बंधित अविष्कारों पर आधारित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सारण रेंज के डीआईजी अजीत कुमार राय ने किया. 

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते DIG
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते DIG

डीआईजी ने विज्ञान प्रदर्शनी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सौरभ पाण्डेय तथा प्राचार्य धीरज कुमार को अपनी शुभकामनाएं दीं. विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए अजीत कुमार राय ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के उत्तरोत्तर विकास में काफी सहायक है. उन्होंने विद्यालय प्रांगण में बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और सभी बच्चों को एक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाने के लिए बधाई दी.

विज्ञान पर आधारित मॉडल को सबने सराहा

rnp public school (4)
बच्चों द्वारा प्रदर्शित की गयी स्मार्ट सिटी मॉडल

आर.एन.पी पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान पर आधारित आकर्षक मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक सोंच का उत्कृष्ट उदहारण प्रस्तुत किया. rnp public school (7) बच्चों द्वारा बनाई गई आदर्श ग्राम योजना, स्मार्ट सिटी, व्हील बोट, डीफ्रास्ट्रेशन, पवन चक्की, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर आधारित मॉडल को सबने सराहा तो वहीं इलेक्ट्रिक मोटर कार, सोलर सिस्टम, जल संरक्षण, बायोडाइवर्सिटी और इलेक्ट्रिक ट्रेन का नायाब नमूना बनाकर विद्यालय के बच्चों ने सबको अचंभित किया. 

विद्यालय के प्राचार्य धीरज कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा अलग-अलग ग्रुप बनाकर मॉडल प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है. सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन कर उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा.

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बच्चों में अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को दिखाने की काफी उत्सुकता रही. वहीं बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भी विज्ञान पर आधारित इस प्रदर्शनी का भरपूर आनंद उठाया. 

 

नयी दिल्ली: 12वें दक्षिण एशियन खेल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उद्घाटन किया. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई , खेल मंत्री सर्वानद सोनवाल उपस्थित थे.

12वें दक्षिण एशियन खेल 5 से 16 फ़रवरी तक होगा. इस बार यह खेल गुवाहाटी और शिलांग में खेला जा रहा है. दक्षिण एशियन खेल में 8 देशों के 4500 एथेलिट हिस्सा ले रही है.

खेलों में मेजबान भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रही है. 

The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the inaugural ceremony of the 12th South Asian Games-2016, in Guwahati

 

Photo Courtesy: PIB

छपरा: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा प्रास्तावित टैरिफ वृद्धि को लेकर सारण प्रमंडल के अंतर्गत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा शुक्रवार को सारण समाहरणालय के सभागार में जन सुनवाई की गयी.

जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में शिव कुमार पंडित वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा, आयोग के अध्यक्ष की एस.सी. नेगी, भा.प्र.से.,(से.नि.), एस.सी. झा, सदस्य, पुरुषोतम प्रसाद, मुख्य अभियंता (वाणिज्य), राजीव अमित, उपनिदेशक (कार्मिक) एवं लक्ष्मन भगत, बि.प्र.से. (से.नि.) का स्वागत किया गया. तदनोपरांत माननीय आयोग के अध्यक्ष के अनुमति से जन सुनवाई आरंभ की गयी. सुनवाई के प्रारंभ में बी.ई.आर.सी के प्रतिनिधि द्वारा नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन के प्रस्तावित राजस्व वृद्धि की प्रस्तुति की. जिसके उपरांत अध्यक्ष ने एक एक कर आमंत्रित किये गये सुझाव/शिकायत प्राप्त किए.

सुझाव/शिकायत निम्नवत हैः
01.कृष्ण मुरारी, अध्यक्ष नगर उपभोक्ता संघ- त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्रो के सुधार के लिए नियत समय सीमा को निर्धारण होना चाहिए.
02.माधवेन्द्र तिवारी – विद्युत कम्पनी को तर्क संगत राजस्व वृद्धि करनी चाहिए.
03.प्रेम कुमार/निशांत कुमार- बिलिंग सही एवं विपत्रो का समय पर वितरण आवश्यक है.
04.श्याम बिहारी अग्रवाल – रोटरी कल्ब छपरा- मिनिमम चार्ज एवं लोड पर आधारित बिलिंग समाप्त होनी चाहिए, खपत के अनुसार विपत्र बने.
05.पवन कुमार अग्रवाल – चैम्बर आॅंफ काॅमर्स छपरा- छपरा उपभोक्ता शिकायत निवारण कोषांग का गठण सभी उपभोक्ताओ के लिए मिनिमम पर बिलिंग पूर्णतः समाप्त होनी चाहिए. जिस महिने की रिडिंग नही हो दस माह का बिल नही बनना चाहिए. राजस्व संग्रह केन्द्रो एवं तरीको के वृद्धि तथा कम्जयुमर की सुविधा बढा़ने के साथ ही वर्क फोर्स बढाने की आवश्यकता.
06.उदय नारायण सिंह, समाजसेवी- उपभोक्ताओ की सुविधा में वृद्धि होनी चाहिए.
इस दौरान उपभोक्ताओं ने शिकायत भी किया:

01.मो0 मुस्ताक – जुलाई माह में बिल जमा परंतु गलत विपत्र प्राप्त.
02.अभिषेक कुमार (गुदरी)- 1 साल से शिकायत -प्रत्येक माह राशि जमा पर घटने के बजाय बिल बढता जा रहा है.
03.मदन मोहन प्रसाद – ढाई साल से ट्रांसफार्मर जला है परंतु बिल आ रहा है.
04.रंजीत कुमार-2014 में बिजली दी गई अभी तक बिल नही.
05.मुकुन्द प्रसाद – 6.8.2012 का कनेक्शन बिल नही दिया गया अचानक 40000 का विपत्र प्राप्त.
06.अनुज कुमार – जिला परिषद के उपर दुकान को 1 साल से बंद था। वर्तमान में 60000 रू0 का विपत्र प्राप्त है.
07.सत्येन्द्र नाथ राय – मई में बिल जमा, दिस्मबर का बिल 86000 रूपये.
08.कमला रानी श्रीवास्तव (प्रभुनाथ नगर)- 12.04.2014 को जला मिटर बदला गया परंतु अभी भी पुराने मिटर के आधार पर ही विपत्र प्राप्त हो रहा है.
इसके उपरांत मुख्य अभियंता (वाणिज्य) पुरुषोत्तम प्रसाद द्वारा बताया गया कि पिछले एक साल में कम्पनी के द्वारा आयोग के निदेशानुसार बहुत सारे क्षेत्रो में प्रगति की गई है यथा एटीएण्ड सी लौस को 46 प्रतिशत से घटा कर 34 प्रतिशत किया गया है जिसे इस वर्ष 28 प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य है इसी प्रकार ट्रासंमिशन लौस को 4.5 प्रतिशत से घटा कर 2.5 प्रतिशत किया जाना है. आरएपीडीआरपी योजनान्तर्गत सैप अप्लिकेशन के अन्तर्गत एक साल में सभी एजेसिंयों को हटा दिया जायेगा तथा रिडिंग आदि की व्यवस्था आॅटोमेटिक होगी.
अध्यक्ष एस. सी. नेगी द्वारा अन्त में सभी उपस्थित पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं सम्मानित उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि उनसे प्राप्त सुझाव को संज्ञान में लिया जायेगा तथा सभी प्राप्त शिकायतो का निवारण किया जायेगा. उनके द्वारा कम्पनी के अभियंताओ को उपभोक्ता शिकायतो के निवारण के निदेश के साथ ही आम जनता से कम्पनी को सहयोग के अपील के साथ जन सुनवाई को समाप्त किया गया.

जन सुनवाई के दौरान मुख्य अभियंता, वाणिज्य, पुरुषोत्तम प्रसाद, विद्युत अधीक्षण अभियंता, आपूर्ति अंचल छपरा, कृष्णान्द झा, चन्द्रशेखर कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पश्चिमी छपरा, अजित कुमार कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पूर्वी छपरा, दैनिक समाचार पत्रो के प्रतिनिधिगण, अध्यक्ष बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, अध्यक्ष विधि, नगर उपभोक्ता संघ के प्रतिनिधि, एलटीआईएस उपभोक्ता संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

नई दिल्ली: ICC World T20 के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ. दिल्ली में हुई बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक में टूनामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गयी. BCCI की बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने टीम खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की.

टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी और पवन नेगी, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को चुना गया. युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी टी20 विश्वकप टीम के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. टीम में नए चेहरे के रुप में पवन नेगी इकलौते खिलाड़ी है.

T 20 में टीम इंडिया
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बूमरा, हार्दिक पांडया, पवन नेगी और मोहम्मद शमी.

World T20 चैम्पियनशिप आठ मार्च से शुरू होगी.

छपरा: शहर के सोनारपट्टी के नाका नंबर 2 के पास स्थित रामजानकी मठिया से सैकड़ों साल पुरानी बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली गई हैं. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है.

मठिया के महंत त्रिवेणी राज उर्फ़ शकल बाबा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 4 बजे उठने के बाद वो जैसे ही मठिया प्रांगण में बने मंदिर में गए तो वहां उन्होंने देखा कि मंदिर के गेट का ताला टुटा हुआ है और भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां गायब हैं.

मूर्ति चोरी की खबर मिलते ही आस-पास के लोग मठिया में इकठ्ठा हुए और नगर थाने में चोरी के घटना की सूचना दी गई.

नगर थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुटे

चोरी की सूचना मिलते ही नगरथाना अध्यक्ष रवि कुमार मठिया पंहुचे और पूरी जानकारी लेने के बाद मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने कहा कि मूर्ति चोरो को जल्द से जल्द पकड़ कर मूर्ति बरामद करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

 

Breaking News: छपरा के सोनारपट्टी में स्थित राम जानकी मठिया से लगभग 200 वर्ष पुरानी राम, जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति अज्ञात चोरों ने चुराई. यहाँ पढ़े पूरी खबर http://bit.ly/1K2ej1j

Posted by Chhapra Today on Thursday, February 4, 2016

 

 

विदित हो कि इस इलाके में पूर्व में भी कई मठों एवम् मंदिरों मूर्तियों की चोरी का मामला सामने आया है.

स्थानीय लोगों तथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मूर्ति चोरों को पकड़ कर मूर्ति को बरामद करने की मांग की है.

जलालपुर: थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में 16 जनवरी को स्कार्पियो के धक्के से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-101 को घंटो जाम कर दिया. शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने छपरा-बनियापुर पथ को घंटो जाम कर दिया.

बताते चले कि 16 जनवरी को स्कार्पियो के धक्के से एक युवक रत्‍‌नेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि दूसरा घायल संजय सिंह का उपचार चल रहा था. उपचार के क्रम में गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण परिजनों को नौकरी दिये जाने की मांग कर रहे थे.

सीओ इंद्रवंश राय, बीडीओ राजेश भूषण, पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने. एसडीओ सुनील कुमार, डीएसपी जाम स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत बीस हजार रुपये एवं सरकारी सुविधा देने का आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.

नई दिल्ली: सियाचिन में बुधवार को आए बर्फीले तूफान में लापता हुए सभी 10 भारतीय जवान शहीद हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम ट्विटर पर सभी 10 जवानों के शहीद होने की जानकारी दी.
जवानों को बचाने के लिए पिछले 40 घंटे से सियाचिन में युद्धस्तर पर बचाव कार्य चलाया जा रहा था. समय बीतने के साथ-साथ जवानों के जिंदा होने की उम्मीद भी दम तोड़ती जा रही थी.  

गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए उनकी शहादत की खबर दी. पीएम ने जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सियाचिन में हुआ हादसा बहुत दुखद है.

गौरतलब है कि जेएंडके के लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर पर बुधवार को भारी हिमस्खलन में 10 सैनिक लापता हो गए थे. इनमें एक जूनियर कमिशन अधिकारी (जेसीओ) भी हैं. हादसा समुद्र तल से 19000 फुट की ऊंचाई पर हुआ है.

छपरा: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रशिक्षण के बाद जॉब नहीं मिलने का आरोप लगते हुए प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनर का पुतला फूंका.

छात्रों ने बताया कि प्रशिक्षण देने के समय सभी को रोजगार उपलब्ध कराने की बात की गयी थी. परंतु प्रशिक्षण के उपरांत किसी को जॉब नहीं मिला. इसे लेकर सभी छात्रों ने केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को पत्र लिखा है. पत्र में छात्रों ने मांग की है कि सभी प्रशिक्षित छात्रों को अविलंभ रोजगार दिया जाए. प्रशिक्षण संस्थान में कुशल ट्रेनर की व्यवस्था की जाए.

वही संस्थान के प्रमुख शैलेश सिंह ने बताया कि छात्रों को दूसरे राज्यों में प्लेसमेंट दी जा रही है, परन्तु छात्र स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट की मांग कर रहे है.

नई दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दुसरे दिन Mahindra ने अपनी नई एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया. इस एसयूवी को Mahindra XUV Aero के नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस गाड़ी के स्केच को जारी किया था. इस एसयूवी को XUV 500 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार को कंपनी के भारतीय इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. इसके लिए मशहूर डिजाइन कंपनी Pininfarnia से भी मदद ली गई है. आपको बता दें कि Mahindra ने हाल ही में इस मशहूर डिजाइन कंपनी को खरीदा है.

Mahindra XUV Aero में लगे चौड़े फ्रंट ग्रिल, LED और DRL लगे हेडलाइट इस गाड़ी को आक्रामक लुक दे रहा है. कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Mahindra XUV Aero के प्रोडक्शन मॉडल में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 140 बीएचपी की ताकत देगा. ये 4 डोर कॉन्सेप्ट कूपे कार लोगों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींच रही है. अगर इस गाड़ी को कम कीमत में उतारा जाता है तो ये अब तक की सबसे सस्ती कूपे कार होगी. लॉन्च होने के बाद Mahindra XUV Aero का बाज़ार में मुकाबला हाई-एंड कूपे सेगमेंट की गाड़ियां Mahindra-GLE Class और BMW X6 से होगा. कंपनी ने इस गाड़ी के लॉन्च के समय पर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

नई दिल्ली:  Volkswagen ने Polo के पावरफुल वर्ज़न Polo GTI को दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश कर दिया है. कंपनी के मुताबिक इस कार को सितंबर 2016 तक बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा.  Volkswagen Polo GTI पूरी विश्व में काफी मशहूर है. इस कार की स्टाइल और लुक को काफी पसंद किया जाता है. इस कार में 1.8-लीटर TSi टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो 190 बीएचपी की ताकत और 250Nm का टॉर्क देता है. इस पावरफुल इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये कार महज़ 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Volkswagen Polo GTI में शार्प LED हेडलैंप, हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी लुकिंग बंपर, एलॉय व्हील, रेड ब्रेक केलिपर और GTI बैज लगाया गया है जो इस कार को स्पोर्टी लुक देता है. गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन Yamaha की MT-09 बाइक को लॉन्च करने पहुंचे. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये रखी गई है, और इसे CBU के जरिये भारत में लाया जाएगा.

Yamaha MT-09 में 847cc, 3-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 113 बीएचपी की ताकत और 87.5Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. Yamaha MT-09 19 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देती है। बाइक में ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. Yamaha MT-09 को डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक में 137mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन लगाया गया है. इसके अलावा 298mm डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 245mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगा है.