पटना: उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले गांधी सेतु पर शनिवार को भीषण जाम लग गया. पुल के पिलर नंबर 46 के स्पैन में आयी गड़बड़ी से पुल पर जाम लग गया. घंटों तक सैकड़ों गाड़िया जाम में फंसी रही.
पहले पुल के पाया संख्या 46 के धंसने की खबर आयी लेकिन जब इंजिनियरों ने जांच की तो स्पैन के टूटने की बात सामने आयी. स्पैन में आयी गड़बड़ी के बाद पुल पर यातायात व्यवस्था को रोक दिया गया था. फिलहाल पुल पर यातायात चालू कर दिया गया है. वाहनों को धीमी गति से पार कराया जा रहा है.
Photo: Google
A valid URL was not provided.